Junior Commissioned Officer kya hota hai: जेसीओ का पूरा नाम जूनियर कमीशंड ऑफिसर होता है. यह भारतीय सेना में एक मुख्य पद होता है, जो कमीशंड अधिकारी और गैर-कमीशंड अधिकारी के बीच का पद होता है. ये एक तरह का मिलिट्री रैंक होता है, जो गैर-कमीशंड रैंक पर कार्यरत होता है उन्हें पदोन्नत के बाद दिया जाता है. बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें Junior Commissioned Officer kya hota hai JCO के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है
तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको जेसीओ क्या है? जेसीओ को मुख्य भूमिका क्या होती है? जेसीओ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? आयुसीमा कितनी होनी चाहिए? जेसीओ पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है? जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को प्रतिमाह कितनी सैलरी और अन्य भत्ते मिलते हैं? जेसीओ के लिए करियर ऑप्शंस क्या क्या होता है? जूनियर कमीशंड ऑफिसर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है? इसकी भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होता है? परीक्षा का सिलेबस क्या है? जेसीओ पद के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आदि के बारे में बताएंगे.
तो अगर आप भी जूनियर कमीशंड अधिकारी पद के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो Junior Commissioned Officer kya hota hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि आज हम आपको जेसीओ के बारे में विस्तार से बताएंगे.
JCO (Junior Commissioned Officer) क्या है? (Junior Commissioned Officer kya hota hai)

जूनियर कमीशंड अधिकारी JCO भारतीय सेना में एक ऐसा पद होता है, जो गैर-कमीशंड अधिकारी और कमीशंड अधिकारी के बीच में कार्य करता है. यह एक तरह का मिलिट्री रैंक है, जो उन लोगों को दिया जाता है जो गैर-कमीशंड रैंक में कार्य कर रहे होते हैं और योग्यता और एक्सपीरियंस के आधार पर प्रोमोट किए जाते हैं.
पूरी जानकारी विस्तार से-
पद
जूनियर कमीशंड अधिकारी भारतीय सेना में एक मुख्य पद होता है, जो हवालदार से ऊपर और लेफ्टिनेंट से नीचे का पद होता है.
विशेष अधिकार
जेसीओ को कुछ विशेषाधिकार दिए जाते हैं, जैसे- अलग वर्ग के रूप में माना जाना और अन्य अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.
विशेष योग्यता
जेसीओ पद पर नौकरी पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार का गैर-कमीशंड रैंक पद कार्यरत होना जरूरी है. साथ ही, आपकी योग्यता और अनुभव के आधार पर आपको पदोन्न्ति के लिए चयनित किया जाएगा.
जिम्मेदारी
नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञता जैसे कार्यों के लिए जेसीओ जिम्मेदार होता है.
अन्य सेनाएं
जूनियर कमीशंड ऑफिसर पद का उपयोग भारत और पाकिस्तान की नौसेना और वायुसेना अपने वारंट के चीफ पेटी अधिकारियों को दिखाने के लिए कर रही है.
JCO की भूमिका (Role of JCO)
जूनियर कमीशंड ऑफिसर भारतीय सेना के सशस्त्र बलों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये कमीशन प्राप्त अधिकारियों और भर्ती के लिए कर्मियो के बीच एक प्रभावी संचार और समन्वय सुनिश्चित करते हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में होते हैं. इनकी मुख्य भूमिका तकनीकी विशेषज्ञता, नेतृत्व और परिचालन जिम्मेदारियों को संतुलित करने की होती है. इसके अलावा, इन्हें संचार और समन्वय भी सुनिश्चित करना होता है.
भूमिका की जानकारी विस्तार से-
संचालन जिम्मेदारियाँ
जेसीओ परिचालन कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं जैसे सैनिकों को आवश्यक समर्थन देना, विभिन्न तरह के चलने वाले अभियान में भाग लेना, मिशन को संचालित करना आदि.
तकनीकी विशेषज्ञता
अपने क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता रखने की जिम्मेदारी जेसीओ की होती है और सैनिकों को आवश्यक प्रशिक्षण मार्गदर्शन भी देना होता है.
नेतृत्व
सैनिकों का नेतृत्व करना, उन्हें प्रशिक्षित करना और उनके विकास में मदद करने की भूमिका भी जेसीओ की होती है.
संचार और समन्वयन
कमीशन प्राप्त अधिकारियों और भर्ती किए गए अधिकारियों के बीच प्रभावी संचार और समन्वय से निश्चित करने की भूमिका भी जूनियर कमीशंड ऑफिसर की होती है.
JCO का महत्व (Importance of JCO in Indian Army)
जूनियर कमीशंड ऑफिसर सैन्य संगठनों ने महत्वपूर्ण योगदान देते हैं सैनिकों को प्रशिक्षित करना और उनके कल्याण की देखभाल, साथ ही अनुशासन और प्रेरणा बनाए रखने की जिम्मेदारी जेसीओ की होती है.
JCO का महत्त्व विस्तार से-
नेतृत्व प्रबंधन करना
अपने यूनिट के सभी गर्मियों का नेतृत्व प्रबंधन करने का काम भी जेसीओ का होता है. साथ ही साथ, उनके प्रशिक्षण अनुशासनों कल्याण की देखरेख की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होती है.
प्रशिक्षण
सैनिकों को विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण (जैसे- युद्ध कौशल, तकनीकी प्रशिक्षण और जीवन कौशल) देने का कार्य भी जेसीओ का होता है.
प्रभावी संचार
कमीशन प्राप्त अधिकारियों और भर्ती किए गए कार्यों के बीच प्रभावी संचार सुनिश्चित करने का कार्य जेसीओ का होता है जिससे एक प्रभावित सन इकाई तैयार होती है.
अनुशासन
जूनियर कमीशंड ऑफिसर अनुशासन बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे सैनिक अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं.
उद्देश्य
जेसीओ सैनिकों की लक्ष्य प्राप्ति और समग्र मिशन की पूर्ति में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं.
प्रोत्साहन
सैनिकों को प्रोत्साहित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सैनिकों की देखभाल
अपनी यूनिट के सदस्यों के कल्याण की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी है जूनियर कमीशंड ऑफिसर की होती है. जैसा कि उनके आवास, भोजन, चिकित्सा जैसे सभी आवश्यकताओं की पूर्ति.
JCO बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become JCO)
जूनियर कमीशन ऑफिसर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं होनी जरूरी है, जिसमें उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, शारीरिक फिटनेस और निर्धारित आयु सीमा होनी चाहिए. इसके साथ ही कुछ विशेष मामले में, पेशेवर कौशल या कुछ तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: UPPSC Exam Kya Hai: योग्यता, सिलेबस और तैयारी के टिप्स (2025)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री किया होना जरूरी है.
- कुछ विशेष मामलों में जैसे धार्मिक शिक्षक (जेसीओ पद के लिए), शास्त्री आचार्य / कर्मकांड में एक 1 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 33 साल होनी चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical Qualification)
फिटनेस टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार ही जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) के लिए चयनित किए जाएंगे.
अन्य आवश्यकताएँ (Other Requirements)
- भारतीय सेना ने जेसीओ पद पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया लगी से गुजरना पड़ता है, जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू करवाया जाता है.
- कुछ विशेष मामलों में, जेसीओ पद पर नौकरी पाने के लिए जैसे धार्मिक शिक्षा अतिरिक्त योग्यता या प्रशिक्षण की भी जरूरत होती है.
JCO के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for JCO)
भारतीय सेना में जेसीओ जूनियर कमीशन ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और और इंटरव्यू शामिल है.
लिखित परीक्षा
इसके लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर 1 और पेपर 2.
पेपर-1
यह सामान्य जागरूकता से संबंधित पेपर होता है, जिसमें 100 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 02 नंबर दिए जाते हैं. नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. इस पेपर में पास होने के लिए 40% नंबर लाना जरूरी है.
पेपर-2
यह पेपर धार्मिक सम्प्रदायों के लिए विशिष्ट होता है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर के द्वारा धार्मिक श्रेणी से संबंधित विशिष्ट ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है
शारीरिक परीक्षण
इसमें शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण होता है.
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
इसमें उम्मीदवारों को 08 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है ये क्वालीफाइंग होता है,
शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
इसमें ऊँचाई, जाती और वजन का माफ़ किया जाता है.
ऊँचाई: उम्मीदवार की ऊँचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर मीटर होनी चाहिए (गोरखा लद्दाखी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर और निकाय सहित लक्षद्वीप समूह के लिए और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर).
छाती: सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 77 सेंटीमीटर.
वजन: सभी के लिए 50 किलो ग्राम (गोरखा और लद्दाखी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 48 किलोग्राम होना चाहिए).
चिकित्सा परीक्षण
शारीरिक परीक्षण के बाद उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होता है, जिससे उम्मीदवार के मानसिक और शारीरिक परीक्षण किए जाते हैं.
इंटरव्यू
लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण के बाद इंटरव्यू लिया जाता है, जो कि 100 नंबर का होता है. इसमें योग्यता कौशल परीक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट स्थान दिया जाता है.
JCO परीक्षा पैटर्न (JCO Exam Pattern)
जूनियर कमीशन ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा होती है जिसमें दो पेपर होते है. पहला पेपर सामान्य जागरूकता से संबंधित होता है और दूसरा पेपर धार्मिक सम्प्रदायों के लिए विशिष्ट होता है.
लिखित परीक्षा
प्रश्नों की कुल संख्या- 50-50 प्रश्न (पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 50 प्रश्न)
कुल अंक- 100 अंक (पेपर वन 100 नम्बर का और पेपर टू 100 नंबर का
नेगेटिव मार्किंग- नहीं है
प्रत्येक प्रश्न- 02 नंबर का
विषय- (पेपर 1 में सामान्य जागरूकता से संबंधित और पेपर 2 में धार्मिक सम्प्रदायों से संबंधित)
JCO के लिए सिलेबस (JCO Syllabus)
जूनियर कमीशन ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया में होने वाली लिखित परीक्षा के पेपर वन में सामान्य जागरूकता (भारत उपमहाद्वीप का भूगोल, भारतीय इतिहास, भारत की संस्कृति, सामयिकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं) अलग अलग धर्म संप्रदायों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
सिलेबस की जानकारी विस्तार से-
पेपर-1 (सामान्य जागरूकता)
भारतीय इतिहास
विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं आपकी सफलता और असफलता के कारण, निम्नलिखित अवधि से संबंधित भारतीय उपमहाद्वीप और समाज पर प्रभाव, प्राचीन काल, मध्यकालीन काल ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन काल, आधुनिक भारत, तथ्य प्रगति और विकास से संबंधित प्रश्न.
भारत उपमहाद्वीप का भूगोल
वनस्पति, पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण, संसाधन और जल, कृषि, खनिज़, औद्योगिक विकास, व्यापार और वाणिज्यिक, परिवहन और संचार, जलवायु परिस्थितियां, भौगोलिक क्षेत्र और निहितार्थ.
भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत
भारतीय संविधान, भारत की अर्थव्यवस्था, मौलिक अधिकार, भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां, हमारे समाज में समस्याएं, राष्ट्रीय एकता, समाज और राष्ट्र आदि से सम्बन्धित प्रश्न.
सामयिकी
नवीनतम घटनाक्रम, राजनीतिक घटनाक्रम, भारत के पड़ोसी देश, संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान समस्याएँ, कला, विज्ञान संस्कृति, खेल, विदेशी नीति, आधुनिक/हालिया विकास.
पेपर- 2 (धर्म संप्रदायों के विशिष्ट)
हिंदू धर्म, इस्लाम, सिख धर्म, ईसाई धर्म और अन्य सभी धर्म संप्रदायों के अनुष्ठान, प्रसिद्ध धर्मग्रन्थ, प्रवचन और प्रेरणा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
JCO की सैलरी और भत्ते (JCO Salary and Benefits)
भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों की सैलरी उसके एक्स्पीरियंस और पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करती है, इसमें वेतन के साथ-साथ अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं. इन्हें प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये के लगभग वेतन दिया जाता है.
सैलरी विस्तार से-
मूल वेतन (Basic Salary)
जूनियर कमीशंड ऑफिसर को प्रतिमाह 35,रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये के लगभग वेतन मिलता है.
भत्ते (Allowances)
जेसीओ के पद पर नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को तरह तरह के भत्ते मिलते हैं. जैसे- महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य भत्ते जो पोस्टिंग के स्थान और एक्सपीरियंस पर निर्भर करते हैं. उम्मीदवार को वेतन के साथ-साथ प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं.
इन हैंड सैलरी
जेसीओ की इन हैंड सैलरी 50,000 रुपये से लेकर 80,000 या उससे ज्यादा भी हो सकती है जो कि उसकी पोस्टिंग और भत्ते पर निर्भर करती है
अन्य लाभ और सुविधाएं
जेसीओ को सरकारी अवकाश, परिवहन सुविधा, सवेतन छुट्टी, सरकारी योजनाओं और पेंशन का लाभ भी मिलता है.
JCO के लिए करियर अवसर (Career Opportunities in JCO)
जूनियर कमीशन ऑफिसर भारतीय सेना में एक महत्वपूर्ण पद होता है, जो नॉन-कमीशन अधिकारी और कमीशन अधिकारी के ऊपर का पद होता है. इस सेवा में कार्य करने के कई सारे करियर अवसर और फायदे होते हैं.
करियर अवसर की जानकारी विस्तार से-
प्रमोशन के अवसर
जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं, जिसमें सूबेदार, सूबेदार मेजर जैसे पदों पर पदोन्नती होती है.
नेतृत्व का अवसर
जेसीओ को अपनी इकाइयों के भीतर नेतृत्व और प्रशासनिक कर्तव्यों का भूमिका अदा करनी होती है, प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है.
सफल मिशन में योगदान
जूनियर कमीशन ऑफिसर के कमांड अधिकार, निर्णय लेने की शक्ति और सैन्य इकाइयों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
सम्मान और प्रतिष्ठित
जेसीओ का पद एक सम्मानित पद होता है और सभी रैंक के लोग उन्हें साफ कहकर पुकारते हैं.
पेंशन और अन्य सुविधाएं
जेसीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को पेंशन के साथ-साथ अन्य लाभ और सुविधाएं भी मिलती है.
JCO के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for JCO)
जेसीओ के पद पर नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है. इसके लिए सबसे पहले, इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर “करियर” ऑप्शन के अंतर्गत भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. सभी जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फीस जमा करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन की तिथि (Application Dates)
जेसीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की तिथि और आवेदन शुल्क की जानकारी आप भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपना फार्म अवश्य भर दें, आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)
फेज-1 आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाएं
फेज-1 रजिस्ट्रेशन करें
होमपेज पर दिए गए करियर ऑप्शन के अंतर्गत भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
फेज-2 आवेदन करें
जरूरी डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
फेज-3 दस्तावेज़ अपलोड करें
डिटेल्स भरने के बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
फेज-4 फीस जमा करें
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फेज-5 सबमिट करें
अंत में फार्म को पुनः चेक करें और सबमिट कर दें.
फेज-6 प्रिंटआउट निकाल लें
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन शुल्क आमतौर पर विभिन्न श्रेणियों (जैसे- जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी) के लिए अलग-अलग होता है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है. इसकी जानकारी भी भर्ती निकलने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
JCO की तैयारी के टिप्स (Preparation Tips for JCO)
जूनियर कमीशन ऑफिसर परीक्षा की तैयारी के लिए, एक अध्ययन योजना तैयार करें. पाठ्यक्रम को समझें और नियमित रूप से अभ्यास करें. पिछले प्रश्नपत्रों को हल करें और पूरा कमजोरियों को समझें और उन पर अधिक ध्यान दें. अपनी पढ़ाई के लिए एक साथ जगह को चुनें.
JCO परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स-
- अध्ययन योजना बनाएँ.
- नियमित रूप से अभ्यास करें.
- परीक्षा के सिलेबस को समझें और प्रतिदिन पढ़ाई करें.
- नकारात्मक विचारों से बचें.
- कोचिंग संस्थानों की वेबसाइट से सही दिशा में मार्गदर्शन लें.
- पढ़ाई के लिए शांत और एकांत जगह का चुनाव करें.
- अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें और उस पर अधिक ध्यान दे.
- पढ़ाई के दौरान सकारात्मक रहें.
- समय प्रबंधन का ध्यान रखें.
- एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करें.
- पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें और मॉक टेस्ट दें.
- सेहत का ध्यान रखें और अच्छा खाना खायें और व्यायाम करें.
JCO से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQs About JCO)
JCO का पूरा नाम क्या है?
JCO का पूरा नाम “जूनियर कमांडिंग ऑफिसर” है.
जेसीओ का मुख्य काम क्या होता है?
जूनियर कमांडिंग ऑफिसर सैन्य संगठन में मध्य स्तर के अधिकारी होते हैं.
JCO को कौन से अधिकार प्राप्त है?
JCO के पास अपने अधीनस्थ सैनिकों के प्रशिक्षण, प्रबंधन और अनुशासन की जिम्मेदारी होती है.
JCO के लिए क्या प्रशिक्षण जरूरी है?
जेसीओ पद के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण और नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण की ज़रूरी है.
क्या JCO कैप्टन बन सकता है?
हाँ, कुछ मामलों में, JCO कैप्टन रैंक तक नौकरी पा सकते हैं.
जेसीओ सेना में क्या योगदान देते हैं?
जेसीओ का पद सेना में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और वे सैनिकों का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
JCO के आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
JCO पद पर आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ है.
निष्कर्ष: क्या JCO एक अच्छा करियर विकल्प है? (Conclusion: Is JCO a Good Career Option?)
भारतीय सेना में ज्वॉइन करके, देश की सेवा करना चाहते हैं, तो जेसीओ जूनियर कमांडिंग ऑफिसर का पद आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. यह एक सरकारी पद होता है. JCO के पद पर काम करने वाले उम्मीदवारों को प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं, साथ ही साथ यहाँ पर अच्छी सैलरी और अन्य लाभ भी मिलते है, तो ऐसे में देश की सेवा करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जेसीओ पद को ज्वॉइन कर सकते हैं.