Territorial Army Officer Kaise Bane (2025): योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी की जानकारी

By: ujalaresult

On: Thursday, May 22, 2025 7:44 AM

Territorial Army Officer Kaise Bane
Google News
Follow Us

Territorial Army Officer Kaise Bane: भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का एक महत्वपूर्ण पद होता है, जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देता है. आज के समय में बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें नहीं पता है कि टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर क्या है? तो आइये आज के इस आर्टिकल (Territorial Army Officer Kaise Bane) में हम आपको टेरीटोरियल आर्मी ऑफिसर कौन होते हैं? टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? चयन प्रक्रिया क्या होती है? भर्ती परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस क्या होता है? आदि.

साथ ही टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर को प्रतिमाह कितने सैलरी दी जाती है? इस पद पर कार्य करने के फायदे क्या हैं? टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है? टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर पद के उम्मीदवारों के लिए करियर अवसर कौन कौन से होते हैं? इसके लिए तैयारी कैसे करें? आदि के बारे में बताएंगे. अगर आप भी टेरीटोरियल आर्मी ऑफिसर के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस Territorial Army Officer Kaise Bane आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Table of Contents

Territorial Army Officer क्या होते हैं? (Introduction to Territorial Army Officer)

Territorial Army Officer Kaise Bane
Territorial Army Officer Kaise Bane

टेरीटोरियल आर्मी ऑफिसर भारतीय से वाहन सेना में एक ऐसा पद होता है, जो नियमित नौकरी या व्यवसाय के साथ साथ अपने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देता है. यह एक स्वेच्छिक संगठन होता है, जो युवाओं को देश की सेवा करने का मौका देता है. टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को एक नागरिक के रूप में कुछ सैन्य प्रशिक्षण और सेवा करनी होती है जो कि बहुत महत्वपूर्ण पद है.

विस्तार से-

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भूमिका

भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का पद अन्य अधिकारियों की तरह ही होता है, लेकिन अपने नियमित नौकरी या व्यवसाय को भी करते हैं.

देश की सेवा

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को एक नागरिक के रूप में कुछ सैन्य प्रशिक्षण लेने होते हैं.

महत्त्व

भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर को “सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस” भी कहा जाता है और ये आपातकालीन या युद्ध के समय नियमित सेना को सहायता देते हैं.

भर्ती

सेना में टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने के लिए कुछ शैक्षिक योग्यता और शारीरिक और चिकित्सा परीक्षणों को पूरा करना होता है.

Territorial Army Officer के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Territorial Army Officer)

टेरीटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने के लिए, उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है और उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ और फिट होना अनिवार्य है.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए

शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण

उम्मीदवार सभी प्रकार से शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वास्थ्य और फिट होना चाहिए.

कुछ अन्य योग्यताएं

  • केवल भारत के नागरिक ही टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से एकदम फिट होना चाहिए, उसे कोई भी बिमारी नहीं होनी चाहिए.
  • कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
  • अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://territorialarmy.in/ पर विजिट करें.

Territorial Army Officer के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Territorial Army Officer)

टेटोरियल आर्मी ऑफिसर का चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू और शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, प्राथमिक गणित और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, उसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होता है. सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तार से-

लिखित परीक्षा (Written Examination)

इसके लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 में प्राथमिक गणित और तर्क से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. वही, पेपर 2 में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न आते हैं. प्रत्येक पेपर में 50 प्रश्न होते हैं और परीक्षा का समय 2 घंटे का होता है.

साक्षात्कार (SSB Interview)

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिससे उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं.

चिकित्सा परीक्षा

मेडिकल टेस्ट में कुछ शारीरिक परीक्षण किए जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ है.

शारीरिक परीक्षण

कुछ पदों के लिए शारीरिक परीक्षण (जैसे- दौड़ 1.6 किलोमीटर) भी करवाया जा सकता है.

ट्रेनिंग

सभी चरणों में चयनित उम्मीदवारों को प्रादेशिक सेना केंद्र में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
  • भर्ती के लिए उम्मीदवार को सभी जरूरी पात्रता मानदंडो को पूरा करना जरूरी है.
  • परीक्षा के प्रत्येक पेपर में पास होने के लिए न्यूनतम 40% नंबर लाने होंगे.
  • आवेदन के लिए कुछ शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://territorialarmy.in/ पर विजिट करें.

Territorial Army Officer की परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Exam Pattern and Syllabus of Territorial Army Officer)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भर्ती परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर 1 और पेपर 2. प्रत्येक पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को 50% नंबर लाने जरूरी हैं.

परीक्षा पैटर्न

प्रत्येक पेपर में प्रश्न- कुल 100 प्रश्न

पेपर 1- लॉजिकल रिजनिंग ऑल एलिमेंट्री मैथ्स

पेपर 2- जनरल नॉलेज और इंग्लिश लैंग्वेज

पेपर का समय– 2 घंटे

पेपर का प्रकार– वस्तुनिष्ठ

प्रत्येक पेपर में पास होने के लिए अंक– 50% अंक

सिलेबस (Syllabus)

पेपर 1

इसमें लॉजिकल रीज़निंग और प्राथमिक गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

लाजिकल रिजनिंग

तर्क, कथन, विश्लेषणात्मक तर्क, पहेलियाँ, पैटर्न पहचानना, वर्गीकरण और रक्त संबंध.

एलिमेंट्री मैथ्स

बीजगणित, अंकगणित, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी, ज्यामिति और त्रिकोणमिति आदि.

पेपर 2

जनरल नॉलेज

भारतीय राजनीति, भूगोल, समसामयिकी मामले, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और खेल आदि.

इंग्लिश लैंग्वेज

वाक्य पूर्णता, त्रुटि खोजना, पठन समझ, सक्रिय और निष्क्रिय आवाज, विलोम और समानार्थी शब्द आदि.

Territorial Army Officer की सैलरी और भत्ते (Salary and Benefits of Territorial Army Officer)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को वेतन अन्य लाभ और प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं, लेकिन यह आम तौर पर भारतीय सेना के अधिकारियों के समान ही होते हैं.

वेतन

लेफ्टिनेंट- 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह

कैप्टन- 61,300 से 1,93,900 रुपये प्रतिमाह

मेजर- 69,400 से 2,07,200 रुपये प्रतिमाह

लेफ्टिनेंट कर्नल- 1,21,200 से 2,12,400 रुपये प्रतिमाह

टेरीटोरियल आर्मी ऑफिसर को वेतन के साथ-साथ सैन्य सेवा ग्रेड पे और अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाते हैं.

अन्य लाभ और सुविधाएं

  • सरकारी आवास, छुट्टी का पैसा और यात्रा भत्ता
  • निशुल्क राशन, मेडिकल सुविधाएं और आर्मी कैंटीन
  • ट्रेनिंग, सैन्य सेवा या स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्य करने पर स्वयं और आश्रितों को फ्री राशन, आर्मी कैंटीन की सुविधा और मेडिकल सेवाओं का लाभ

प्रमोशन

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को प्रमोशन भी मिलता है जिसमें वह लेफ्टिनेंट से कैप्टन, कैप्टन से मेजर और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल तक के पद पर प्रोमोट हो सकते हैं.

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर एक स्वयंसेवी बल होता है, जो रेगुलर भारतीय सेना के बाद देश की सुरक्षा की “सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस” के रूप में जाना जाता है.

उम्मीदवार सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं ये भर्ती उनके लिए एक अच्छा मौका है.

Territorial Army Officer बनने के फायदे (Advantages of Becoming a Territorial Army Officer)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर बनने के कई फायदे हैं इसमें प्रमोशन के अवसर होते हैं, सेना में शामिल होकर देश की सुरक्षा करने का मौका मिलता है और विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं.

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर बनने के फायदे विस्तार से-

प्रमोशन के अवसर

  • भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को प्रमोशन के अवसर भी मिलते है और वह उच्च पदों तक पहुँच सकते हैं.
  • सेना की नई नई तकनीकों और रणनीतियों के बारे में जानकारी रहती है, जो कि आपके पेशेवर विकास के लिए फायदेमंद साबित होती है.
  • इस पद पर कार्यरत उम्मीदवार अपनी नौकरी और सेना में सेवा दोनों को एक साथ कर सकते हैं, इससे आपको अलग अलग क्षेत्रों में एक्सपीरियंस का मौका भी मिलता है.

सेना में सेवा का अनुभव

  • सेना में काम करके आप अपने एक्सपीरियंस और कौशल को और बढ़ा सकते हैं.
  • टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर सेना के साथ मिलकर काम करते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
  • सेना का विभिन्न अभियान और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने का मौका मिलता है, जिससे आपको एक्सपीरियंस बढ़ता है और ये आपके लिए फायदेमंद है.

अन्य विभिन्न लाभ

  • टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर, सेना के अन्य अधिकारियों के जैसे कई सारे लाभ को प्राप्त करते हैं, जैसे- चिकित्सा सुविधाएँ, छुट्टी का पैसा, भत्ते और अन्य.
  • अगर आप सेना में रहकर 20 साल या उससे ज्यादा काम करते हैं, तो आपको पेंशन की सुविधा भी दी जाती है.
  • टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर को और उसके परिवार को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिलती है.
  • आप सेना के साथ काम करते हुए अपने जीवन को और अधिक रोमांचक और सार्थक बनाने का अवसर प्राप्त करता है.
  • कुछ राज्य सरकारे और विभाग टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसरों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाता है जैसे कि कैश पुरस्कार.
  • इसके अलावा टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर बनने से आपको कई तरह के अवसर और लाभ भी मिलते हैं.

Territorial Army Officer के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for Territorial Army Officer)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मई 2025 से शुरू कर दी गई है और इसमें 10 जून 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री ले चुके हैं, वे इसमें आवेदन के लिए योग्य है. इसमें कुल 19 पद है. तो चलिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाइ स्टेप जान लेते हैं-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://territorialarmy.in/ पर जाएं.

रजिस्ट्रेशन करें

होम पेज पर प्रादेशिक सेना भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन पत्र भरें

लॉग इन करें और आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां भरें.

दस्तावेज़ अपलोड करें

मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें.

फीस जमा करें

जरूरी शुल्क का भुगतान करें.

सबमिट करें

आवेदन फॉर्म को एक बार जांच लें और सबमिट कर दें.

प्रिंटआउट निकाल लें

अब इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: UPPSC Exam Kya Hai: योग्यता, सिलेबस और तैयारी के टिप्स (2025)

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन शुरू- 12 मई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि- 10 जून 2025

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 10 जून 2025

परीक्षा तिथि- 20 जुलाई 2025

ऐडमिट कार्ड- परीक्षा से पहले जारी

ऑफिसियल वेबसाइट- https://territorialarmy.in/ या https://indianarmy.nic.in/

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा
  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए इनके अनुसार आई सीमा में छूट मिलेगी.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है.
  • आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.

Territorial Army Officer के करियर के अवसर (Career Opportunities for Territorial Army Officer)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का पद उन लोगों के लिए होता है, जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन एक पूर्णकालिक करियर में नहीं जा सकता है. इस पद पर कार्यरत उम्मीदवार सेना में सेवा देने के साथ साथ व्यवसाय का कार्य भी देख सकता है. टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर को एक नियमित सेना अधिकारी की तरह प्रशिक्षण दिया जाता है और जरूरत पड़ने पर सेना की सहायता भी इन्हें करना होता है. जैसे कि आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा और अन्य कार्यों में.

करियर अवसर की जानकारी विस्तार से-

  • टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर को नौकरी या व्यवसाय के साथ-साथ सेना में सेवा करने का मौका मिलता है.
  • यह एक नियमित सेना अधिकारी की तरफ शिक्षित होते हैं और जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी करते हैं.
  • टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर को देश की सेवा करने का मौका मिलता है.
  • इसमें उच्च पदों पर पदोन्नती के अवसर भी मिलते हैं.

Territorial Army Officer के लिए तैयारी कैसे करें? (Preparation Tips for Territorial Army Officer Exam)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर परीक्षा की तैयारी के लिए, सबसे पहले इसके परीक्षा पैटर्न को समझना होगा, जो मुख्य रूप से लिखित परीक्षा, इंटरव्यू मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर आधारित होगा. विशेष रूप से सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, अंग्रेजी और गणित जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स

पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझें

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए इसके पाठ्यक्रम में रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय शामिल होते हैं, जिसमें 100 प्रश्न होते हैं और 2 घंटे का समय दिया जाता है.

नियमित अभ्यास करें

नियमित रूप से पढ़ाई करे और विशेष रूप से पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें मॉक टेस्ट भी दें, जो आपकी परीक्षा की तैयारियों में मदद करेंगे.

व्यायाम करें

पढ़ाई के साथ साथ व्यायाम करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें शारीरिक और मेडिकल टेस्ट भी होते हैं.

समय का प्रबंधन करें

परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी तैयार करें और उसके हिसाब से पढ़ाई करें.

कमजोरियों को पकड़े

आपको जो टॉपिक कम समझ में आता है उस पर अधिक ध्यान दें, बाकी सभी विषयों के लिए बराबर समय निर्धारित करें.

ऑनलाइन संसाधन

किताबों के साथ-साथ आप ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं और अध्ययन सामग्री को ढूंढ सकता है.

FAQs: Territorial Army Officer से जुड़े सामान्य प्रश्न (Frequently Asked Questions)

टेरिटोरियल आर्मी क्या है?

टेरिटोरियल आर्मी (TA) भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें नागरिक अपनी स्वेच्छा से सेवा प्रदान करते हैं और जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी करते हैं. यह एक पार्ट टाइम सेवा होती है.

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है?

भर्ती प्रक्रिया निम्न चरणों में होती है- लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू मेडिकल टेस्ट और पुलिस वैरिफिकेशन.

टेरीटोरियल आर्मी सेवा स्थायी होती है?

नहीं, टेरिटोरियल आर्मी एक पार्ट टाइम नौकरी हैं ना कि प्रोफेशनल सर्विस. आप सिविलियन पेशा बना कर रख सकते हैं और जरूरत के अनुसार सेना की मदद कर सकते हैं.

टेरिटोरियल आर्मी में ट्रेनिंग कैसे होती है?

टेरिटोरियल आर्मी में चयनित उम्मीदवारों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है. जैसे- 1 महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग, वार्षिक प्रशिक्षण शिविर और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रशिक्षण.

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की ड्यूटी का समय क्या होता है?

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग साल में कुछ हफ्तों की होती है, लेकिन युद्ध, आपदा या विशेष स्थिति में ज्यादा समय तक सेवा की जरूरत होती है.

क्या टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का प्रमोशन होता है?

हाँ, नियमों और सेवा के समय के अनुसार टेरिटोरियल आर्मी अधिकारियों को प्रमोशन मिलता है.

निष्कर्ष: क्या Territorial Army Officer बनना आपके लिए सही है? (Conclusion: Should You Become a Territorial Army Officer?)

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का पद एक सम्मानजनक, जिम्मेदार और देशभक्ति से भरा पद होता है, जो व्यक्ति सिविल करियर के साथ साथ सेना में योगदान देना चाहते हैं उनके लिए पद चुनना सही ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको छुट्टी लेकर कुछ समय सेना की सेवा करने का मौका मिलता है. अगर आप फिटनेस, अनुशासन और सैन्य जीवन शैली को ऐसा करते हैं, तो टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का पद आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment