NMDC Kya Hai (2025): कंपनी प्रोफाइल, कार्य, भर्ती प्रक्रिया और सैलरी

By: ujalaresult

On: Sunday, June 1, 2025 2:34 PM

NMDC Kya Hai
Google News
Follow Us

NMDC Kya Hai: NMDC का पूरा नाम “नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन” है. यह भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम हैं, जो लौह अयस्क, हीरा और अन्य खनिजों के उत्पादन में शामिल है. ये भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है. एनएमडीसी के प्रमुख कार्य में लौह अयस्क का उत्पादन, हीरा खदानों का संचालन और अन्य खनिजों का उत्पादन बिक्री करना शामिल है.

आज के समय में बहुत से युवा ऐसे हैं जिन्हें एनएमडीसी के बारे में जानकारी नहीं है, तो आइए आज के इस (NMDC Kya Hai) आर्टिकल में हम आपको एनएमडीसी का पूरा नाम क्या है? इसके अंतर्गत क्या कार्य किए जाते हैं? एनएमडीसी में प्रमुख पद कौन से होते हैं? एनएमडीसी में आवेदन और चयन प्रक्रिया क्या है? इसमें कौन से पद पर कितनी सैलरी दी जाती है? आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे, अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस NMDC Kya Hai आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें.

Table of Contents

NMDC क्या है? (परिचय)

NMDC (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एवं सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो लौह अयस्क हीरा और अन्य खनिजों के उत्पादन में शामिल होता है. एनएमडीसी भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क का उत्पादक है. इसकी स्थापना 1958 में हुई थी और यह अभी भी खनिज अन्वेषण और उत्पादन कार्य में लगी है. एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद में है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी अपनी खदानों से लौह अयस्क का उत्पादन करता है.

NMDC Kya Hai
NMDC Kya Hai

पूरी जानकारी विस्तार से-

स्थापना

एनएमडीसी की स्थापना सन् 1958 में एक कंपनी अधिनियम के अंतर्गत की गई थी.

मुख्यालय

इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है.

कार्य

एनएमडीसी द्वारा खनिजों की खोज, अन्वेषण और उत्पादन का संचालन किया जाता है.

उत्पादन

एनएमडीसी भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है.

खदानें

एनएमडीसी के पास कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में चार खदानें हैं.

अन्य खनिजों की खोज

एनएमडीसी द्वारा विभिन्न खनिजों की खोज में भाग लिया गया है जैसे चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, टंगस्टन, समुद्र तट की रेत, ग्रेफाइट, बेंटोनाइट, रॉक फॉस्फेट और जिप्सम.

NMDC का फुल फॉर्म और स्थापना वर्ष

NMDC का पूरा नाम “National Mineral Development Corporation” है. जिसे हिंदी में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम कहते हैं. इसकी स्थापना 15 नवंबर 1958 में की गई थी. एनएसडीसी का पंजीकृत कार्यालय हैदराबाद तेलंगाना में है. यह भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो खनिजों की खोज अन्वेषण और उत्पादन का संचालन करता है.

NMDC क्या कार्य करता है? (Functions & Operations)

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC), है भारत में सबसे बड़ा लौह अयस्क का उत्पादक है. यह भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो विभिन्न खनिजों जैसे- चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, हीरा और टंगस्टन, अयस्क की खोज और खनन में शामिल हैं.

एनएमडीसी के प्रमुख कार्य विस्तार से-

विभिन्न खनिजों की खोज

एनएमडीसी द्वारा विभिन्न खनिजों की खोज की जाती है, जिसमें चूना पत्थर, हीरा, टंगस्टन, समुद्र तट की रेत तांबा और रॉक फॉस्फेट शामिल हैं.

लौह अयस्क का उत्पादन

एनएमडीसी विभिन्न खदानों से लौह अयस्क का उत्पादन करता है, साथ ही यह भारत में सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है.

खनिजों के अन्वेषण और विकास

हमारे देश में खनिजों के अन्वेषण और विकास के रूप में एनएमडीसी सक्रिय रूप से कार्य करता है.

सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम

NMDC, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इस्पात संयंत्र की स्थापना

एनएमडीसी द्वारा छत्तीसगढ़ के नगरनार में एक इस्पात संयंत्र स्थापित किया गया है, जो बाद में विभिन्न प्रकार के स्टील के उत्पादन में सहायक होगा.

NMDC में प्रमुख पद (Jobs & Roles)

राष्ट्रीय खनीज विकास निगम (NMDC) में कई तरह के पद हैं, जैसे- फील्ड अटेंडेंट, ब्लास्टर, मेंटेनेंस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन, HEM ऑपरेटर, MCO, QCA और HEM मैकेनिक जैसे पद शामिल हैं. एनएमडीसी द्वारा हाल ही में 995 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

विभिन्न पद और उनके कार्यों

फील्ड अटेंडेंट (Field Attendant)

फील्ड अटेंडेंट का कामखदान क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन और सहायता करना है, जैसे कि सामग्री परिवहन, उपकरण रखरखाव और सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करना. 

ब्लास्टर (Blaster)

ब्लास्टर का काम खदानों में ब्लास्टिंग संचालन को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से करना होता है. 

मेंटेनेंस असिस्टेंट (Maintenance Assistant)

विभिन्न उपकरणों और मशीनरी के रखरखाव और मरम्मत में मदद करना है.

इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

इलेक्ट्रीशियनका काम विद्युत उपकरणों और सिस्टम की स्थापना, रखरखाव और मरम्मत करना होता है.  

इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीशियन (Electronics Technician)

इनका प्रमुख कार्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का रखरखाव और मरम्मत करना होता है. 

MCO (Material Control Officer)

एमसीओ का काम सामग्री नियंत्रण और प्रबंधन में मदद करना है. 

QCA (Quality Control Assistant)

क्वालिटी कंट्रोल असिस्टेंट का कार्य गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं का पालन करना और सुनिश्चित करना होता है.

HEM मैकेनिक (HEM Mechanic)

मशीनरी के रखरखाव और मरम्मत करने की जिम्मेदारी HEM की होती है. 

HEM ऑपरेटर (HEM Operator)

HE-M मशीनरी को संचालित करना और उनका प्रबंधन करना. 

जूनियर ऑफिसर (Junior Officer)

सामान्य प्रशासन के कामकाज में मदद करना, लिपिकीय कार्य करना, फाइलों के रखरखाव, ईमेल और अन्य संबंधित पोस्ट और मुलाकातों को संभालने की जिम्मेदारी जूनियर ऑफिसर की होती है. 

प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)

प्रोजेक्ट मैनेजर का काम परियोजनाओं की योजना बनाना, कार्यान्वित करना, और उनका प्रबंधन करना होता है. 

उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (Deputy General Manager, Assistant General Manager, Senior Manager, Manager, Deputy Manager, Assistant Manager)

इन सभी कर्मचारियों को विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर कार्य करना होता है.

NMDC के लिए योग्यता और पात्रता (Eligibility Criteria)

NMDC में नौकरी पाने के लिए, उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया होना जरूरी है. साथ ही कुछ विशेष पदों के लिए, बीएससी या इंजीनियरिंग की डिग्री की भी जरूरत होती है.

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता की जरूरत होती है, जैसे कुछ पदों के लिए केवल 10 वीं पास या आईटीआई की जरूरत होती है, जबकि कुछ विशेष पदों के लिए डिप्लोमा या बीएससी या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है.

आयुसीमा

उम्मीदवार की आयु पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. आमतौर पर, उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होने चाहिए.

अन्य योग्यतायें

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • कुछ पदों के लिए विशेषता तकनीकी कौशल या एक्सपीरियंस की भी जरूरत होती है.
  • अधिक जानकारी के लिए एनएमडीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/ पर जाएं.

NMDC में चयन प्रक्रिया (Selection Process)

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में उम्मीदवार का चयन भाषण में किया जाता है एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दूसरा ट्रेड टेस्ट या फिजिकल टेस्ट.

विस्तार से-

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

ये परीक्षा ओएमआर आधारित या कंप्यूटर आधारित होती है. इसमें कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, तर्क और गणित, और विशिष्ट विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और संबंधित कौशल का मूल्यांकन किया जाता है. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन अगले चरण के लिए किया जाता है.

सिलेबस

सामान्य ज्ञान

करंट अफेयर्स, भूगोल, राजनीति, इतिहास, अर्थव्यवस्था, विज्ञान आदि.

तर्क और गणित

डेटा व्याख्या, संख्यात्मक क्षमता और तर्क आदि.

पद-विशिष्ट विषय

पद के अनुसार सिलेबस अलग होता है, जैसे- प्रबंधन प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग आदि.

ट्रेड टेस्ट या फिजिकल टेस्ट

यह टेस्ट केवल क्वालीफाइंग होता है मेरी टेस्ट मैच का नंबर नहीं जोड़े जाते हैं इस टेस्ट ट्रेड टेस्ट फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट किया जाता है जो कि पद के अनुसार अलग-अलग है

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

कंप्यूटर आधारित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उम्मीदवार को अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं का प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होते हैं.

कुछ विशेष पदों के लिए

  • कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू द्वारा किया जाता है.
  • अगर आप एनएमडीसी में नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको भर्ती से पहले इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ना है.

सैलरी और भत्ते

एनएमडीसी में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग-अलग वेतन और सुविधाएं दी जाती है, जिसमें आम तौर पर शुरुआती वेतन 18,100 रुपये से लेकर 35,040 रुपये प्रतिमाह होता है. इसके साथ साथ इसमें विभिन्न प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती है.

वेतन

एनएमडीसी में कार्यरत उम्मीदवार को प्रतिमाह 18,100 रुपये से लेकर 35,040 रुपये के लगभग प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. इसके साथ ही, यहाँ पर कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं.

भत्ते

एनएमडीसी में कार्यरत उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, अंशदायी पेंशन योजना, यात्रा भत्ता, भविष्यनिधि, शैक्षिक भत्ता, चिकित्सा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.

NMDC में करियर ग्रोथ और प्रमोशन की संभावनाएं

राष्ट्रीय मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में कई सारे करियर ग्रोथ के ऑप्शन होते हैं और यहाँ पर प्रमोशन के भी अवसर मिलते है, विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ये अच्छा अवसर है. एनएमडीसी भारत का एक नवरात्र सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम है और साथ ही सबसे बड़ा लौह अयस्क का उत्पादक भी हैं. इसमें कई सारे करियर विकास के अवसर और विमोचन के अवसर होता है.

करियर ग्रोथ और प्रमोशन

प्रमोशन

एनएमडीसी में उम्मीदवार को प्रमोशन के भी अवसर उपलब्ध होते हैं उम्मीदवार अपने प्रदर्शन और अनुभव के अनुसार कुछ पदों पर प्रोन्नति पा सकता है.

विकास के अवसर

अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण और विकास के अवसर भी दिए जाते हैं, जिससे वो अपनी क्षमताओं को और बेहतर करके आगे बढ़ सके.

सरकारी नौकरी

एनएमडीसी एक सरकारी कंपनी है जिसमें नौकरी पाना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि सरकारी नौकरी में सुरक्षा और स्थिरता होती है और यहाँ पर उच्च पदों पर प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं.

अच्छा वेतन

इस कंपनी के कर्मचारियों को अच्छा वेतन पैकेज मिलता है, साथ ही विभिन्न तरह के लाभ भी दिए जाते हैं जैसे- चिकित्सा सुविधा, यात्रा भत्ता चिकित्सा भत्ता आदि.

Read Also: CISF Kya Hai in Hindi (2025): भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी की जानकारी

NMDC भर्ती 2025महत्वपूर्ण तिथियां

एनएमडीसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है इसमें 25 मई 2025 सुबह 10:00 बजे से आवेदन शुरू हो चुकी है और 14 जून 2025 को रात 11 बजकर 59 बजे समाप्त हो जाएगी. उम्मीदवार एनएमडीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू- 25 मई 2025

आवेदन अंतिम तिथि- 14 जून 2025 (रात 11:59 बजे)

ऑफिसियल वेबसाइट- https://www.nmdc.co.in/

अधिक जानकारी के लिए एडीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

एनएमडीसी भर्ती 2025 के बारे में कुछ ध्यान देने योग्य बातें

  • एनएमडीसी भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एक सरकारी कंपनी है, जिसमें टोटल 995 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.
  • आवेदन करने के लिए, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और “Career” सेक्शन के अंतर्गत www.nmdc.co.in के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें.

NMDC में आवेदन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार एनडीए NMDC भर्ती 2025 के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

Step-by-Step आवेदन की पूरी प्रक्रिया

स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले एनएमडीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/ पर जाएं.

स्टेप 2: अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें

अब होमपेज पर “Careers”के नीचे ही NMDC Bharti 2025 के आगे आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है.

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें

अब यहाँ पर आपको New Registration फॉर्म पर क्लिक करना है और डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है.

स्टेप 4: लॉग इन करें

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आवेदन पत्र भरें

अब आपको फिर एप्लिकेशन का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है, और अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता जन्मतिथि ईमेल आइडी आदि भरना है.

स्टेप 6: दस्तावेज अपलोड करें

मांगे गए दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य प्रमाणपत्रों को स्कैन करके अपलोड करना है.

स्टेप 7: फीस जमा करें

अगर आवेदन शुल्क निर्धारित है तो ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करें.

स्टेप 8: फॉर्म सबमिट करें

सभी डीटेल्स भरने के बाद फॉर्म को पुनः चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 9: प्रिंटआउट निकाल लें

आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

FAQs – NMDC से जुड़े सामान्य प्रश्न

NMDC का फुल फॉर्म क्या है?

NMDC का फुल फॉर्म “National Mineral Development Corporation” होता है.

एनएमडीसी क्या है?

NMDC, एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसके अन्तर्गत खनिजों के उत्पादन और बिक्री से संबंधित कार्य शामिल होते हैं.

एनएमडीसी में कौन से खनिज शामिल हैं?

एनएमडीसी कंपनी मुख्य रूप से लौह अयस्क से संबंधित है और यह भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक भी हैं, लेकिन इसके अलावा अन्य खनिजों जैसे बॉक्साइट, मैग्नीज और क्रोमियम से भी संबंधित है.

NMDC की स्थापना कब हुई?

एनएमडीसी की स्थापना सन् 1958 में हुई थी.

एनएमडीसी की परियोजनाएं क्या है?

एनएमडीसी परियोजनाओं में लौह अयस्क खदानें, स्टील प्लांट और प्रसंस्करण संयंत्र शामिल होते हैं.

एनएमडीसी का लाभ क्या है?

एनएमडीसी एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, जो भारत सरकार के लिए महत्वपूर्ण आय का स्रोत हैं.

NMDC की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

NMDC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/ है.

निष्कर्ष: NMDC में करियर बनाना अच्छा ऑप्शन है?

NMDC (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) में करियर बनाना उन युवाओं के लिए अच्छा अवसर है, जो खनन और धातु उद्योग में रुचि रखते हैं. एनएमडीसी भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है साथ ही एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम भी है. यहाँ पर कर्मचारियों को अच्छे वेतन के साथ-साथ भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलती है. यह नौकरियां अपेक्षाकृत स्थिर होती है, साथ ही साथ इसमें कर्मचारियों को विकास और उन्नति के अवसर भी मिलते हैं. विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं से योगदान देने का अवसर भी मिलता है तो अगर आप भी इस क्षेत्र में इंट्रेस्टेड है, तो एनएमडीसी में करियर बनाना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment