BPSC ASO Kya Hota Hai (2025): योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी की पूरी जानकारी

By: ujalaresult

On: Thursday, June 12, 2025 10:59 AM

BPSC ASO Kya Hota Hai
Google News
Follow Us

BPSC ASO Kya Hota Hai: BPSC ASO एक सरकारी नौकरी है, जिसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. ASO का पूरा नाम सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) होता है, जो कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं.

बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें बीपीएससी एएसओ के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आइए आज के इस (BPSC ASO Kya Hota Hai) आर्टिकल में हम आपको BPSC ASO क्या होता है? एएसओ की जिम्मेदारियों कौन कौन सी है? बीपीएससी एएसओ पद के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न क्या होता है? बीपीएससी एएसओ के लिए तैयारी कैसे करें? इन्हें प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती है? और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे तो अगर आप भी बीपीएससी एएसओ के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस BPSC ASO Kya Hota Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

BPSC ASO क्या होता है?

BPSC ASO का मतलब होता है बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) की भर्ती, ये भर्ती परीक्षा बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में एएसओ पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करती है.

BPSC ASO Kya Hota Hai
BPSC ASO Kya Hota Hai

विस्तार से-

भर्ती

बीपीएससी द्वारा बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में एएसओ पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

योग्यता

बीपीएससी एएसओ परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ निर्धारित योग्यताएं पूरी करनी आवश्यक है जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य महत्वपूर्ण योग्यताएं.

चयन

BPSC ASO परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन

बीपीएससी एएसओ पद पर भर्ती के लिए BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

ASO की जिम्मेदारियाँ (Job Role & Duties)

BPSC ASO का काम शाखाओं और और अनुभागों के कुशल संचालन में अपने विभाग के वरीष्ठ अधिकारियों की मदद करना होता है और उनके निर्देशों का पालन करना होता है, जिसमे संचार करना, रिकॉर्ड रखना, फ़ाइलें संभालना और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वयन करना शामिल होता है एएसओ का काम सिर्फ कागजी काम तक सीमित न होकर विभाग के भीतर समन्वय और सहयोग में भी होता है.

प्रमुख जिम्मेदारियां-

वरीष्ठ अधिकारियों की मदद

बीपीएसओ एएसओ का काम अनुभागों और शाखाओं के संचालन कार्य में अपने वरीष्ठ अधिकारियों की मदद करना होता है और उनके निर्देश का पालन करना होता है.

संचार करना

अपने विभाग के अंदर और बाहर सभी आवश्यक संचार, जैसे पत्र, ईमेल आदि अन्य संचार की जिम्मेदारी एएसओ की होती है.

फ़ाइलों का रखरखाव

सभी महत्वपूर्ण फ़ाइलों और रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी बीपीएससी एएसओ की होती है.

विभाग के कार्यों का संचालन

अपने विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से चलाना और ये सुनिश्चित करना होता है कि सभी कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से पूरे हों.

निर्देश का पालन

वरीष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर आवश्यक कार्य जैसे डेटा एकत्र करना, रिपोर्ट तैयार करना आदि शामिल होते हैं.

अधीनस्थ कर्मचारियों का मार्गदर्शन

अगर आपके पास कोई अधीनस्थ कर्मचारी हैं तो उन्हें मार्गदर्शन देने का कार्य भी एएसओ का होता है..

ASO बनने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

BPSC ASO बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन किया होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी आवश्यक है. पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 साल और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है.

शैक्षणिक योग्यता

बीपीएससी एएसओ बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.

आयुसीमा

  • ASO पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
  • एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 साल रखी गई है.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास अंतिम तिथि तक ग्रैजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के लिए बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें.

BPSC ASO चयन प्रक्रिया (Selection Process)

BPSC ASO के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा और मुख्य परीक्षा के बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन होगा.

चयन प्रक्रिया विस्तार से-

प्रारंभिक परीक्षा

इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय दोनों तरह के प्रश्न होते हैं, जिसमें सामान्य अध्ययन और मानसिक योग्यता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. यह क्वालीफाइंग पेपर होता है.

मुख्य परीक्षा

इसमें वर्णात्मक प्रश्न होते हैं, जिसमें उम्मीदवार के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जाता है. इस परीक्षा में सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन पेपर होते हैं.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, जिसमें सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होते हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी

  • बीपीएससी एएसओ परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया होना जरूरी है.
  • उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच में होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलती है.
  • बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें
  • बीपीएससी एएसओ की भर्ती में इंटरव्यू नहीं होता है.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

BPSC ASO की चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन और मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न आते हैं, जबकि मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. पेपर का समय 2 घंटे 15 मिनट का होता है.

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

परीक्षा का प्रकार- बहुविकल्पीय प्रश्न

कुल प्रश्न- 150 प्रश्न

टोटल अंक- 150 अंक

प्रत्येक प्रश्न– 1 अंक का

समय अवधि- 2 घंटे 15 मिनट

विषय– सामान्य विज्ञान और गणित सामान्य अध्ययन और सामान्य मानसिक योग्यता

सिलेबस

सामान्य अध्ययन- भारतीय इतिहास, राजनीतिक, भूगोल, विज्ञान, अर्थशास्त्र और समसामयिक मामले.

सामान्य मानसिक योग्यता- समस्या समाधान कौशल, तर्क और निर्णय लेने.

सामान्य विज्ञान- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित.

मुख्य परीक्षा पैटर्न

पेपर 1- सामान्य हिंदी (100 नंबर का)

पेपर 2- सामान्य अध्ययन (150 नंबर)

पेपर का समय- 2 घंटे 15 मिनट.

सिलेबस

सामान्य अध्ययन पेपर 1- भारतीय इतिहास, राजनीतिक, भूगोल, विज्ञान, अर्थशास्त्र और समसामयिक मामले.

सामान्य अध्ययन पेपर 2- सामान्य विज्ञान, समसामयिक घटनाओं, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण से संबंधित प्रश्न

सामान्य हिंदी- व्याकरण, भाषा की शुद्धता, प्रसिद्ध लेखक, वाक्य रचना और अभिव्यक्ति पर ज़ोर.

BPSC ASO की सैलरी, भत्ते और प्रमोशन

BPSC ASO के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रूपये के लगभग वेतन दिया जाता है, जो कि लेवल-7 के अनुसार होता है. इसके साथ-साथ इस पद पर कार्यरत उम्मीदवार को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलती है.

वेतन

  • बीपीएससी एएसओ का वेतन लेवल-7 के अनुसार निर्धारित होता है.
  • उम्मीदवार को प्रतिमाह वेतन 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये के लगभग होता है.

अन्य भत्ते और लाभ

मकान किराया भत्ता

कर्मचारियों को सरकारी नियमों के अनुसार, प्रतिमाह वेतन के साथ जोड़कर मकान किराया भत्ता भी दिया जाता है.

महंगाई भत्ता

बीपीएससी एएसओ को वेतन के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाता है जो की सरकारी नियमों के अनुसार होता है.

परिवहन भत्ता

सरकारी कार्यों के लिए परिवहन भत्ता भी मिलता है.

अन्य भत्ते

सरकारी नियमों के अनुसार, बीपीएससी एएसओ को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती है.

अन्य लाभ

बीपीएससी एएसओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को सेनानिवृत्ति के बाद पेंशन की सुविधा भी मिलेगी.

प्रमोशन की प्रक्रिया

सेवा नियम

बीपीएससी एएसओ को प्रमोशन के लिए विशिष्ट सेवा नियमों का पालन करना आवश्यक है.

विभाग पदोन्नति समिति

विभाग पदोन्नति समिति द्वारा बीपीएससी में अधिकारियों का प्रमोशन किया जाता है.

समय सीमा

बीपीएससी एएसओ के पद पर 8 से 9 साल कार्य करने के बाद DPC द्वारा कर्मचारी का प्रमोशन उच्चपद पर किया जाता है.

Read Also: ITI Turner Course Details in Hindi (2025): सिलेबस, फीस, योग्यता और नौकरी विकल्प

ASO की तैयारी कैसे करें – Books & Tips

BPSC ASO परीक्षा की तैयारी के लिए एक ठोस रणनीति बनाएं. छात्रों को सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छे से समझना है और पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना है, इसके अलावा करंट अफेयर्स समसामयिक विषयों से अपडेट रहना है.

परीक्षा की तैयारी के स्टेप्स-

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें

BPSC ASO परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले इसकी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें. परीक्षा में कौन से विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक विषय का कितना महत्त्व है, किस प्रकार के प्रश्न आएँगे, इन बातों को अच्छे से समझें.

रणनीति बनाएं

परीक्षा की तैयारी के लिए एक अध्ययन योजना तैयार करें. प्रत्येक विषय के लिए एक समयसारणी बनाएँ और उसके हिसाब से पढ़ाई करें.

NCERT और मानक पुस्तकें पढ़ें

अपनी तैयारियों को और बेहतर बनाने के लिए मानक पुस्तकों से पढ़ाई करे और साथ ही बुनियादी बातों को समझने के लिए एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल करें, जिसमें विस्तार से सभी विषयों के बारे में विवरण दिया गया होता है.

समाचार पत्र पढ़ें

समसामयिक घटनाओं से अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ना आवश्यक है, साथ ही करंट अफेयर्स भी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

पुराने प्रश्नपत्र हल करें

पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें और परीक्षा के प्रारूप तथा प्रश्नों के प्रकार को समझें.

मॉक टेस्ट करें

नियमित रूप से मॉक टेस्ट करना भी अनिवार्य है, इससे आपको तैयारी का मूल्यांकन करने और कमजोरियों को पहचानने में मदद मिलती है.

रिवीजन करें

नियमित रूप से रिवीजन करना अनिवार्य है, जिससे आपने जो पढ़ा है वो याद रखने में मदद मिलेगी.

कमजोरियों को पहचानें

मॉक टेस्ट करते समय अपनी कमजोरियों को पहचानें और उनको दूर करने की कोशिश करें, कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें.

परीक्षा के लिए किताबें (Books)

  • NCERT (History, Geography, Economics, Social Science)
  • Reasoning (R.S. Aggarwal)
  • General Science (NCERT, Lucent)
  • Current Affairs (Pratiyogita Darpan, Manorama Year Book)
  • Modern History (India)
  • Indian Economy (R.S. Sharma)
  • Lakshmikanth (Indian Polity)
  • Mathematics (NCERT, R.D. Sharma)

BPSC ASO 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ

BPSC ASO भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद सहायक अनुभाग अधिकारी भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें, निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

स्टेप बाइ स्टेप आवेदन की पूरी प्रक्रिया-

Step-1 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाएं.

Step-2 “सहायक अनुभाग अधिकारी भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें

अब होमपेज पर सहायक अनुभाग भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

Step-3 रजिस्ट्रेशन करें

बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

Step-4 लॉग इन करें

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.

Step-5 आवेदन पत्र भरें

अपने सभी डिटेल्स सही-सही भरें.

Step-6 दस्तावेज़ अपलोड करें

शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, फोटो सिग्नेचर और अन्य दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें.

Step-7 फीस जमा करें

ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.

Step-8 सबमिट करें

सभी चरणों को पूरा करने के बाद अंत में सबमिट पर क्लिक करें.

Step-9 प्रिंटआउट निकाल लें

फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें, जिससे इसका भविष्य में उपयोग किया जा सके.

BPSC ASO भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू हो चुकी है और इसमें 23 जून 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इसकी परीक्षा (संभावित) 13 जुलाई 2025 को आयोजित होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू- 29 मई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि- 23 जून 2025

फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 23 जून 2025

परीक्षा तिथि संभावित- 13 जुलाई 2025

ऐडमिट कार्ड जारी तिथि- जल्द घोषित होगी

ऑफिसियल वेबसाइट- https://bpsc.bihar.gov.in/

FAQs – BPSC ASO में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

BPSC ASO क्या है?

BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) ASO (सहायक अनुभाग अधिकारी) एक सरकारी नौकरी है, जो बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में सांख्यिकीय कार्यों के लिए नियुक्ति किए जाते हैं.

क्या बीपीएससी एएसओ पद के लिए एक्सपीरियंस जरूरी है?

नहीं, बीपीएससी एएसओ पद के लिए फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं.

क्या एएसओ भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ एएसओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है.

क्या BPSC ASO की परीक्षा हर साल आयोजित होती है?

नहीं, ये भर्ती आवश्यकता और रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार की जाती है.

क्या BPSC ASO में प्रमोशन के अवसर होते हैं?

हाँ, BPSC ASO में अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन के अवसर उपलब्ध होते हैं.

क्या स्नातकोत्तर छात्र भी BPSC ASO में आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, अगर उनके पास आवश्यक स्नातक डिग्री है, तो वह BPSC ASO पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष क्या ASO आपके लिए सही करियर है?

अगर आप बिहार के प्रशासनिक सेवाओं में कार्य करने के लिए इच्छुक है और बिहार सरकार के सचिवालय जैसे प्रतिष्ठित विभागों में कार्य करना चाहते हैं और एक स्थिर और सम्मानित सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो BPSC ASO (Assistant Section Officer) का पद आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यहाँ पर आपको सचिवालय स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा, साथ ही साथ भविष्य में प्रमोशन के माध्यम से उच्च पदों पर काम करने का अवसर भी मिलेगा. बीपीएससी एएसओ के पद पर आपको अच्छी सैलरी और अन्य सुविधाएं भी मिलती है.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment