CAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा (CAT Exam Details in Hindi) के द्वारा भारत के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) और अन्य बिज़नेस स्कूलों में (MBA) और अन्य प्रबंधन कोर्सों में एडमिशन के लिए करवाई जाती है.
बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें CAT परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको CAT परीक्षा क्या है?,योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, कैट एग्जाम में बैठने की प्रक्रिया, टॉप कॉलेज, परीक्षा के बाद करियर विकल्प, आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे. अगर आप भी CAT एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस CAT Exam Details in Hindi लेख को अंत तक पढ़ें.
CAT Exam Introduction in Hindi (कैट परीक्षा क्या है?)
CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) और अन्य विभिन्न बिज़नेस स्कूलों में (MBA) और अन्य कोर्सों में एडमिशन के लिए करवाई जाती है. इस परीक्षा में तीन खंड होते हैं: वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन, एंड लॉजिकल रीज़निंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए.

CAT का फुल फॉर्म
CAT का फुल फॉर्म Common Admission Test (कॉमन एडमिशन टेस्ट) होता है.
CAT Exam क्यों महत्वपूर्ण है?
CAT Exam भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) और देश के विभिन्न टॉप बिज़नेस स्कूलों में MBA और अन्य कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा है. ये परीक्षा उम्मीदवारों की योग्यता, कौशल और प्रबंधन की आवश्यक क्षमताओं का मूल्यांकन करती है, और टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए मार्ग प्रशस्त करती है.
CAT Exam Eligibility in Hindi (कैट परीक्षा की योग्यता)
CAT Exam में कुल तीन खंड होते हैं: वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA). इसके पेपर में अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, संख्या प्रणालियों और आधुनिक गणित जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
न्यूनतम प्रतिशत (%)
सामान्य श्रेणी के लिए 50% अंक और आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/PwD) के लिए 45% अंक होने जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है.
CAT Exam Pattern & Duration (कैट परीक्षा पैटर्न और अवधि)
कैट (CAT) परीक्षा 120 मिनट (2 घंटे) की होती है, जिसमें कुल तीन खंड होते हैं. प्रत्येक खंड के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है और एक बार समय समाप्त होने के बाद, उस खंड के प्रश्नों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. परीक्षा में कुल 68 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) ओर टाइप इन द आन्सर (TITA) प्रश्न पूछे जाते हैं.
परीक्षा का मोड (Online/Offline)
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT- ऑनलाइन)
कुल प्रश्न और मार्किंग स्कीम
- खंड: इसके पेपर में तीन खंड हैं, जिनमें से प्रत्येक के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित है:
- VARC: वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशनDILR: डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग
- QA: क्वांटिटेटिव एबिलिटी
- प्रश्नों की संख्या: कुल 68 प्रश्न होंते हैं.
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
- प्रश्नों के प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA) प्रश्न
- सिलेबस: इसमें अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, संख्या प्रणालियों और आधुनिक गणित जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है.
परीक्षा की अवधि (Exam Duration)
कुल 120 मिनट (2 घंटे)
CAT Admission Process in Hindi (कैट एडमिशन प्रक्रिया)
कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने हेतु, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करें, सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक डिटेल्स भरें, जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें. अंत में निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें. परीक्षा पास करने के बाद समूह चर्चा (GD), लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और व्यक्तिगत इंटरव्यू (PI) होता हैं.
CAT Application Form Process
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- “नए उम्मीदवार पंजीकरण” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव (यदि कोई हो) और पसंदीदा परीक्षा शहर भरें.
- हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित कर लें।
CAT Exam Selection Process
- समूह चर्चा (GD)
- लिखित योग्यता परीक्षा (WAT)
- व्यक्तिगत इंटरव्यू (PI)
Group Discussion & Personal Interview
इसमें उम्मीदवारों को छोटे समूहों में किसी विषय पर चर्चा करने के लिए कहा जाता है. इसका (CAT Exam Details in Hindi) उद्देश्य उम्मीदवारों के संचार कौशल, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का आकलन किया जाता है.
CAT Syllabus in Hindi (कैट परीक्षा सिलेबस)
कैट परीक्षा के पाठ्यक्रम में तीन मुख्य खंड शामिल हैं: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, और डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और संख्या प्रणालियाँ जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न आते हैं. वर्बल एबिलिटी में अनुच्छेद और वाक्य सुधार, और पठन बोध जैसे विषय शामिल हैं. डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग में ग्राफ़, तालिकाएँ और पहेलियाँ शामिल होते हैं.
Quantitative Aptitude
- बीजगणित: रैखिक और द्विघात समीकरण, लॉग, और असमानताएं
- अंकगणित: प्रतिशत, लाभ और हानि, अनुपात और औसत जैसे विषय
- ज्यामिति और मेन्सरेशन: त्रिभुज, वृत्त और अन्य बहुभुज
- आधुनिक गणित: संभाव्यता, क्रमचय और संचय (Permutation and Combination)
- अन्य: संख्या प्रणाली और विभाज्यता नियम जैसे विषय शामिल होते हैं.
Verbal Ability
- पैराग्राफ समरी (Para Summary)
- पैराग्राफ को पूरा करना (Para Completion)
- वाक्य सुधार (Sentence Correction)
- पैराग्राफ को सही क्रम में लगाना (Para Jumble)
- वाक्य उपयोग (Word Usage)
- तथ्य, अनुमान और निर्णय (Fact Inference Judgement)
Reading Comprehension
- इसमें दिए गए पैसेज को पढ़कर सवालों के जवाब देना होता है.
Data Interpretation & Logical Reasoning
- डेटा इंटरप्रिटेशन: ग्राफ, टेबल, केसलेट्स, और पाई चार्ट से संबंधित प्रश्न आते हैं.
- लॉजिकल रीजनिंग: इसके पेपर में इन टॉपिक्स से सम्बंधित प्रश्न शामिल होते हैं:
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
- रक्त संबंध (Blood Relations)
- कथन और निष्कर्ष (Syllogism)
- पहेलियाँ (Puzzles)
- तर्क (Assumptions)
- तर्क (Propositions)
- वेन डायग्राम (Venn Diagram)
- डेटा व्यवस्था (Data Arrangement)
- घड़ी और कैलेंडर (Clocks and Calendars)
CAT Exam Fees in Hindi (कैट परीक्षा फीस)
कैट परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2,600 रूपये और एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,300 रूपये है. यह परीक्षा शुल्क पिछले वर्षों की तुलना में 100 रूपये बढ़ी है.
General Category Fees
2,600 रूपये
SC/ST/PWD Category Fees
1,300 रूपये
Average Fees Range
- हाल के वर्षों में CAT परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गयी है, जो 2020 में 2,000 रूपये से बढ़कर 2025 में 2,600 रूपये हो गया है.
- SC/ST/PWD श्रेणी के लिए, यह फीस 2020 में 1,000 रूपये थी जो 2025 में बढ़कर 1,300 रूपये हो गयी है.
- हाल के वर्षों में औसत शुल्क सीमा में लगातार वृद्धि हुई है, जो परीक्षा (CAT Exam Details in Hindi) आयोजित करने की लागत और अन्य संबद्ध लागतों में वृद्धि को दर्शाती है.
Top Colleges Accepting CAT Score (कैट स्कोर से एडमिशन देने वाले टॉप कॉलेज)
कैट परीक्षा के द्वारा एडमिशन मिलने वाले शीर्ष कॉलेजों में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) शामिल हैं, जो सबसे प्रतिष्ठित हैं. अन्य टॉप कॉलेजों में IIM Ahmedabad, एफएमएस दिल्ली और IIT जैसे कुछ सरकारी कॉलेज, और एसपीजेआईएमआर मुंबई, गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और सिम्बायोसिस व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, पुणे जैसे टॉप निजी कॉलेज शामिल हैं.
IIMs (Indian Institutes of Management)
- IIM Ahmedabad
- IIM Indore
- IIM Kozhikode
- IIM Udaipur
- IIM Trichy
- IIM Bangalore
- IIM Calcutta
- IIM Lucknow
Government MBA Colleges
- एफएमएस दिल्ली (प्रबंधन अध्ययन संकाय)
- एमडीआई गुड़गांव (प्रबंधन विकास संस्थान)
- प्रबंधन अध्ययन विभाग, IIT दिल्ली
- प्रबंधन अध्ययन विभाग, IIT बॉम्बे
- प्रबंधन अध्ययन विभाग, IIT खड़गपुर (VGSOM)
- यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, GGS IP यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- प्रबंधन अध्ययन संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Private MBA Colleges
- SPJIMR मुंबई (S. P. जैन प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान)
- गोवा प्रबंधन संस्थान
- MICA अहमदाबाद
- ग्रेट लेक्स प्रबंधन संस्थान, चेन्नई और गुड़गांव
- सिम्बायोसिस व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, पुणे
- आईएमटी गाजियाबाद (प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान)
- XIM भुवनेश्वर (जेवियर प्रबंधन संस्थान)
- TAPMI मणिपाल
- K J Somaiya Institute of Management Studies and Research
Career Options after CAT Exam (कैट परीक्षा के बाद करियर विकल्प)
कैट परीक्षा के बाद, उम्मीदवार एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकता हैं और MBA पूरा करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में करियर (CAT Exam Details in Hindi) बना सकता हैं. उम्मीदवार मार्केटिंग मैनेजर, एचआर (मानव संसाधन) मैनेजर, बिजनेस कंसलटेंट, एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) और फाइनेंशियल एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकता हैं.
Jobs after MBA
एमबीए कोर्स करने के बाद आप मार्केटिंग मैनेजर एचआर मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, बिज़नेस कंसल्टेंट और अन्य विभिन्न पदों पर जॉब पा सकते हैं.
Marketing Manager
- ब्रैंड बनाना, बाजार अनुसंधान करना, और डिजिटल मार्केटिंग अभियान चलाना शामिल है.
HR Manager
- मानव संसाधन प्रबंधक कंपनी के संस्कृति और विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभान होता है.
Financial Analyst
- वित्तीय डेटा का मूल्यांकन, निवेश निर्णय लेने में मदद करना और वित्तीय योजना बनाना.
Business Consultant
- कंपनी को रणनीति, दक्षता में सुधार के लिए सलाह देना और समस्या समाधान.
Entrepreneurship Opportunities
आप अपनी रुचि और लक्ष्य के आधार पर अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप विभिन्न उद्योगों में नेतृत्व, रणनीति रणनीति का निर्णय लेने और व्यावसायिक समस्याओं को हल करने से संबंधित भूमिकाओं का चुनाव कर सकते हैं.
Salary after MBA through CAT (कैट के बाद एमबीए करने पर सैलरी)
CAT Exam पास करने के बाद एमबीए करने के बाद सैलरी आपके कॉलेज, एक्सपीरियंस और स्पेशलाइजेशन्स पर निर्भर निर्भर करती है. भारत के टॉप कॉलेज से एमबीए कोर्स करने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी पैकेज मिलता है जबकि अन्य कॉलेजों से एमबीए करने वालों का पैकेज थोड़ा अलग होता है.
Starting Salary
- टॉप स्तरीय बी-स्कूल (IIMs, SPJIMR, XLRI) : इन टॉप संस्थानों से MBA करने के बाद शुरुआती सैलरी 25 लाख रूपये से 40 लाख रूपये प्रति वर्ष या इससे ज्यादा होती है.
- टियर-2 बी-स्कूल : इन संस्थानों से एमबीए करने के बाद आमतौर पर 10 लाख रूपये से 18 लाख रूपये प्रति वर्ष का शुरुआती सैलरी पैकेज मिल सकता है.
- टियर-3 बी-स्कूल : इन कॉलेजों से एमबीए करने वालों को 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये प्रति वर्ष तक का शुरुआती सैलरी पैकेज मिल सकता है.
- औसतन शुरुआती सैलरी: आमतौर पर, शुरुआती एमबीए सैलरी 7 लाख से 12 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है.
Average Salary in India
- फ्रेशर (0-2 साल): ₹4.5 लाख से ₹9 लाख प्रति वर्ष.
- मध्य-स्तर (3-5 साल): ₹8 लाख से ₹12 लाख प्रति वर्ष.
- वरिष्ठ स्तर (6-10 साल): ₹15 लाख से ₹25 लाख प्रति वर्ष.
- उच्च प्रबंधन (10+ साल): ₹30 लाख प्रति वर्ष या इससे अधिक.
Private vs Government Sector Salary
- प्राइवेट क्षेत्र में, शीर्ष बी-स्कूलों से एमबीए करने वाले छात्रों को अक्सर बहुत उच्च शुरुआती वेतन मिलता है, जो प्रति माह 2 लाख रूपये तक हो सकता है.
- सरकारी क्षेत्र में वेतन पैकेज आमतौर पर 6 लाख रूपये से 15 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकता है.
Benefits of CAT Exam (कैट परीक्षा देने के फायदे)
- भारत में शीर्ष प्रबंधन संस्थानों जैसे IIMs, एफएमएस, और SPJIMR में प्रवेश के लिए कैट स्कोर को प्राथमिकता दी जाती है.
- परीक्षा उत्तीर्ण करने से कैरियर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और आपको टॉप कंपनियों में अच्छी वेतन वाली नौकरियां मिल सकती हैं.
- CAT परीक्षा पास करके एमबीए करने के बाद आप वित्त, विपणन, मानव संसाधन, परामर्श और संचालन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते है.
निष्कर्ष (Conclusion)
CAT परीक्षा में छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो भारत के टॉप आईआईएम या प्रतिष्ठित भी स्कूल्स में एमबीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. हालांकि CAT परीक्षा कठिन मानी जाती है, लेकिन सही योजना से तैयारी करने पर आप इसे पास कर सकते हैं. यह परीक्षा (CAT Exam Details in Hindi) आपके करियर को एक नई दिशा देती है और कॉर्पोरेट दुनिया में उच्च पदों और उच्च सैलरी पैकेज तक पहुंचने का रास्ता दिखाती है.
Read Also: MBA Details in Hindi – एमबीए कोर्स क्या है? योग्यता, फीस, सिलेबस, करियर विकल्प
FAQ: CAT Exam से जुड़े सामान्य प्रश्न उत्तर
CAT Exam क्या है?
CAT (Common Admission Test) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा भारत के टॉप IIMs और विभिन्न बिज़नेस स्कूलों में MBA और अन्य प्रबंधन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
CAT परीक्षा कौन करवाता है?
CAT परीक्षा किसी एक आईआईएम (Indian Institute of Management) द्वारा रोटेशन के आधार पर करवाई जाती है.
कैट परीक्षा कितनी बार आयोजित होती है?
कैट (CAT) परीक्षा हर साल एक बार, नवंबर के आखिरी रविवार को आयोजित की जाती है.
CAT परीक्षा की भाषा क्या होती है?
CAT परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाती है.
CAT स्कोर कितने समय तक मान्य होता है?
CAT स्कोर 1 साल तक मान्य होता है.