MAT (मैनेजमेंट अटिट्यूड टेस्ट) परीक्षा पूरे भारत में एमबीए और अन्य मैनेजमेंट प्रोग्राम्स एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जिसका आयोजन अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आईएमए) द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. लेकिन अंतिम वर्ष के छात्र भी इसमें (MAT Exam Details in Hindi) आवेदन के लिए पात्र हैं, और कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं होती है.
बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें MAT परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको MAT परीक्षा क्या है?,योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, MAT एग्जाम के लिये आवेदन प्रक्रिया, टॉप कॉलेज, करियर विकल्प, और सैलरी आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे. अगर आप भी MAT एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस MAT Exam Details in Hindi लेख को अंत तक पढ़ें.
MAT Exam Introduction in Hindi (एमएटी परीक्षा क्या है?)
MAT (Management Aptitude Test) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो कि भारत भर में एमबीए और अन्य प्रबंधन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री आवश्यक है. परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाती है. यह परीक्षा साल में चार बार (फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर महीने में) आयोजित होती है. जिससे उम्मीदवारों को कई बार परीक्षा देने का अवसर मिलता है.

MAT का फुल फॉर्म
MAT का फुल फॉर्म Management Aptitude Test होता है.
MAT Exam क्यों आयोजित की जाती है?
एमएटी परीक्षा पूरे भारत में एमबीए और अन्य मैनेजमेंट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
MAT Exam की मान्यता (Recognition by Colleges/Universities)
MAT परीक्षा का स्कोर कार्ड पूरे भारत के 800 से अधिक बिज़नेस स्कूलों (B-Schools) में एमबीए और अन्य संबद्ध कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए मान्य है.
Eligibility for MAT Exam in Hindi (एमएटी परीक्षा की योग्यता)
MAT परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. इस परीक्षा के लिए कोई कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.
न्यूनतम प्रतिशत (%)
एमएटी परीक्षा देने के लिए कोई आधिकारिक न्यूनतम प्रतिशत अंक (MAT Exam Details in Hindi) की आवश्यकता नहीं होती है.
आयु सीमा (Age Limit)
MAT परीक्षा में बैठने के लिए कोई भी न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है. आमतौर पर उम्मीदवार 20 या 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र के होते हैं, लेकिन कोई निर्धारित आयु नहीं होती है.
MAT Exam Pattern & Duration (एमएटी परीक्षा पैटर्न और अवधि)
एमएटी परीक्षा में कुल 5 खंड होते हैं, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है. परीक्षा पेपर आधारित और कंप्यूटर आधारित दोनों मोड में आयोजित की जाती है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है.
परीक्षा का मोड (Paper Based & Computer Based Test)
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों.
कुल प्रश्न और मार्किंग स्कीम
- कुल 120 प्रश्न.
- प्रत्येक संयुक्त के लिए 4 अंक.
- नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
सेक्शन वाइज प्रश्न (Section-wise Distribution)
- भाषा बोध (Language Comprehension): 30 प्रश्न
- गणितीय कौशल (Mathematical Skills): 30 प्रश्न
- डेटा विश्लेषण और पर्याप्तता (Data Analysis & Sufficiency): 30 प्रश्न
- बुद्धिमता और आलोचनात्मक तर्क (Intelligence & Critical Reasoning): 30 प्रश्न
- भारतीय और वैश्विक पर्यावरण (Indian & Global Environment): 30 प्रश्न
MAT Admission Process in Hindi (एमएटी एडमिशन प्रक्रिया)
एमएटी प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करना, परीक्षा देना, परिणाम की जांच करना और फिर चयनित होने पर कॉलेज स्तर की चयन प्रक्रिया में शामिल होना शामिल होता है.
MAT Application Form Process
- सबसे पहले अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) की ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण करें.
- पंजीकरण करने के बाद, ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरें.
- निर्धारित प्रारूप में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- अपनी सुविधानुसार पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) या इंटरनेट-आधारित टेस्ट (IBT) में से किसी एक का चुनाव करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
- आवेदन के दौरान पांच कॉलेजों का चुनाव कर सकते हैं, जहाँ पर आप अपना मैट स्कोरकार्ड भेजना चाहते हैं.
- सभी चरणों को पूरा करने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें, और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
Admit Card & Exam
- परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर ऐडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाता है.
- उम्मीदवार पंजीकरण विवरण का उपयोग करके अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐडमिट कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र का नाम और अन्य सभी डिटेल्स उपलब्ध होते हैं.
- परीक्षा केंद्र पर ऐडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है.
Result & Scorecard
- AIMA द्वारा परीक्षा को शब्दों बाद रिज़ल्ट जारी कर दिया जाता है, जिसे उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
- रिज़ल्ट देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.
- MAT परीक्षा का स्कोरकार्ड एक निश्चित अवधि के लिए मान्य होता है.
College Counselling & Admission
- मैट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार को कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना है, जो कॉलेज मैट (MAT) स्कोर स्वीकार करते हैं.
- AIMA द्वारा केंद्रीयकृत काउंसिलिंग आयोजित नहीं की जाती है, इसलिए उम्मीदवारों को अपनी इच्छानुसार कॉलेज के अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है.
- मैट स्कोर स्वीकार करने वाले ज्यादातर कॉलेजों के आगे की चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) भी करवाया जाता है.
- इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज द्वारा चुना जाता है.
MAT Exam Fees in Hindi (एमएटी परीक्षा फीस)
एमएटी परीक्षा की फीस 2025 के अनुसार, परीक्षा के मोड पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) या इंटरनेट-आधारित टेस्ट (IBT) के आधार पर अलग-अलग निर्धारित है.
Paper Based Test Fees
- एकल परीक्षा: 2100 से 2200 रुपये.
- PBT और CBT: 3600 से 3800 रुपये.
Computer Based Test Fees
- एकल परीक्षा: 2100 से 2200 रुपये.
- PBT और CBT: 3600 से 3800 रुपये.
- IBT के लिए फीस इस श्रेणी में नहीं आती है.
Average Fees Range
- एकल परीक्षा: 2100 से 2200 रुपये.
- PBT और CBT: 3600 से 3800 रुपये तक होती है.
- नोट:- आवेदन से पहले उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर फीस चेक कर लेनी चाहिए, क्योंकि यह सत्र के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है.
Top MBA Colleges Accepting MAT Score (एमएटी स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप कॉलेज)
MAT स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-
Government MBA Colleges
- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (IIITM), ग्वालियर,
- मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर
- इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (IPE), हैदराबाद
- असम राजीव गाँधी सहकारी प्रबंधन विश्वविद्यालय
Private MBA Colleges
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (IMS) गाजियाबाद
- आईएलएम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम
- जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा/ लखनऊ/ जयपुर
- एक्सिम (XIME), बैंगलोर
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड मीडिया (ISB&M), पुणे
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा
Distance MBA Colleges
कई संस्थान दूरस्थ शिक्षा या ऑनलाइन एमबीए कोर्स के लिए भी मैट परीक्षा स्कोर स्वीकार करते हैं.
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी
- ऑनलाइन मणिपाल
- शारदा यूनिवर्सिटी
- डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी
Career Options after MAT Exam (एमएटी परीक्षा के बाद करियर विकल्प)
MAT परीक्षा के बाद उम्मीदवार एमबीए (Master of Business Administration) स्नातक कॉर्पोरेट जगत में मानव संसाधन, वित्त, विपणन, और अन्य कई क्षेत्रों में करियर बना सकता है कुछ लोकप्रिय पदों में संचालक प्रबंधक, मार्केटिंग मैनेजर और मानव संसाधन प्रबंधक जैसे पद शामिल होते हैं
Corporate Jobs after MBA
MAT परीक्षा परीक्षा के बाद, कॉर्पोरेट जगत में मानव संसाधन, वित्त, विपणन, स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन, और अन्य क्षेत्र भी शामिल होते हैं
Marketing Manager
- इस पद पर आप किसी कंपनी या उत्पाद के लिए मार्केटिंग रणनीति यों को बनाने और लागू करने के लिए जिम्मेदार होते हैं जिसमे ब्रांडिंग, और डिजिटल मार्केटिंग शामिल होता है.
HR Manager
- इस पद पर आप किसी कंपनी में कर्मचारियों की भर्ती, ट्रेनिंग और विकास की देखरेख के लिए जिम्मेदार होते हैं
Financial Analyst
- फाइनेंशियल एनालिस्ट का काम वित्तीय डेटा का विश्लेषण करना, कंपनी के वित्तीय निर्णय लेना और अन्य निवेश के अवसरों का मूल्यांकन करना होता है
Business Development Manager
- इस पद पर आप नए व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने, नए ग्राहकों को जोड़ने और कंपनी के लिए राजस्व बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं
Higher Education Opportunities
MAT परीक्षा के बाद उच्च शिक्षा के अवसर भी मौजूद होते हैं.
- विशेषज्ञता आधारित एमबीए कोर्स: आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार विशेषज्ञता के आधार पर एमबीए कर सकते हैं. जैसे- मार्केटिंग, एचआर या फाइनैंस.
- डॉक्टरेट की पढ़ाई: कुछ साल के अनुभव के बाद आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में पीएचडी कर सकते हैं.
- विभिन्न पीजीडीएम कोर्स: MAT परीक्षा स्कोर कार्ड स्वीकार करने वाले कॉलेजों से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) भी कर सकते हैं.
Salary after MBA through MAT (एमएटी के बाद एमबीए करने पर सैलरी)
MAT परीक्षा के बाद एमबीए करने वाले उम्मीदवार का वेतन अनुभव, कॉलेज की रैंकिंग, विशेषज्ञता और नौकरी के क्षेत्र पर निर्भर करता है
Fresher Salary
- शुरुआती सैलरी: 4.5 लाख से 9 लाख रुपये प्रति साल.
- मासिक वेतन: 37,500 रुपये से 75,000 रुपए के लगभग.
- फ्रेशर का वेतन अनुभव, विशेषज्ञता और कॉलेज के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है.
Average MBA Salary in India
- औसत शुरुआती सैलरी: 7 से लाख से 15 लाख रुपए प्रतिवर्ष.
- धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने के साथ साथ आपका वेतन भी बढ़ता है.
Private vs Government Sector Salary
- प्राइवेट सेक्टर में आमतौर पर सैलरी, बोनस और परफॉर्मेंस-आधारित प्रोत्साहन अधिक होते हैं, जिससे तेजी से ग्रोथ की संभावना होती है. जबकि सरकारी सेक्टर में आकर्षक भत्ते और पेंशन के साथ स्थिर और निश्चित वेतन दिया जाता है, लेकिन प्राइवेट सेक्टर की तुलना में सैलरी कम होती है.
- प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं होती है, क्योंकि ये कंपनी के प्रदर्शन और बाजार की स्थितियों पर निर्भर करती है, जबकि सरकारी नौकरियों में स्थिरता होती है.
- प्राइवेट सेक्टर में भत्ते कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करते हैं, जबकि सरकारी सेक्टर में पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य भत्ते जैसे नियमित लाभ दिए जाते हैं.
Benefits of MAT Exam (एमएटी परीक्षा देने के फायदे)
- MAT परीक्षा का स्कोर कार्ड भारत के 600 से अधिक बी-स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाता है, जिससे यह MBA/PGDM कोर्स में एडमिशन के लिए एक व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त ऑप्शन बन जाता है.
- एमएटी परीक्षा के द्वारा छात्रों के आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान कौशल और विश्लेषणात्मक कौशल का मूल्यांकन करती है.
- यह परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाती है, जिससे उम्मीदवारों को अपने (MAT Exam Details in Hindi) स्कोर में सुधार करने का अवसर मिल जाता है.
- कुछ कॉलेज और संस्थान केवल MAT में अच्छा प्रदर्शन वाले छात्रों को ही छात्रवृत्ति प्रदान देते हैं.
- कुछ अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में भी MAT परीक्षा स्कोर कार्ड स्वीकार किया जाता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
जो छात्र MBA या PGDM कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए MAT Exam एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि CAT और XAT जैसी कठिन परीक्षाओं की बजाय ये थोड़ी आसान परीक्षा (MAT Exam Details in Hindi) होती है. यह परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाती है, जिससे उम्मीदवारों को अपने स्कोर में सुधार करने का अवसर मिल जाता है. अगर आप मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक मान्यता प्राप्त MBA कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो MAT Exam आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
Read Also: CAT Exam Details in Hindi – कैट परीक्षा क्या है? योग्यता, सिलेबस, पैटर्न और करियर
FAQ: MAT Exam से जुड़े सामान्य प्रश्न उत्तर
MAT Exam क्या है?
MAT (Management Aptitude Test) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो की MBA/ PGDM कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
MAT परीक्षा किसके द्वारा आयोजित की जाती है?
MAT परीक्षा अखिल भारतीय प्रबंधन संघ द्वारा (AIMA) द्वारा आयोजित की जाती है.
MAT परीक्षा कितनी बार आयोजित होती है?
एमएटी एग्जाम तीन प्रकार के होते हैं-
Paper-Based Test (PBT)
Computer-Based Test (CBT)
Remote Proctored Internet-Based Test (IBT)
MAT परीक्षा साल में कितनी बार होती है?
MAT परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाती है, फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में.
MAT स्कोर कितने साल तक वैध होता है?
MAT स्कोरकार्ड लगभग 1 साल तक मान्य होता है, इसे विभिन्न एमबीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए उपयोग किया जाता है.