CDAC Kya Hai (2025): कोर्स, एंट्री प्रोसेस, फीस और करियर की जानकारी

By: ujalaresult

On: Saturday, June 7, 2025 12:43 PM

CDAC Kya Hai
Google News
Follow Us

CDAC Kya Hai: CDAC मतलब हैं “सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग”, यह भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है, जिसके द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और उन्नत कंप्यूटर के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों को संचालित किया जाता है.

आज के समय में बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें सीडैक कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आइए आज के इस (CDAC Kya Hai) आर्टिकल में हम आपको सीडैक कोर्स क्या है? सीडैक का फुल फॉर्म क्या होता है? इसका मुख्य उद्देश्य क्या है? सीडैक में क्या क्या होता है? इसमें एडमिशन की पूरी प्रक्रिया क्या होती है? फीस कितनी लगती है? और सी-डैक कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? इस कोर्स के बाद करियर ऑप्शन कौन कौन से होते हैं? आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे, तो अगर आप भी सी-डैक कोर्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस CDAC Kya Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

CDAC क्या है? (संक्षिप्त परिचय)

CDAC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) भारत की एक प्रमुख अनुसंधान और विकास संगठन है, जिसके द्वारा कम्प्यूटिंग प्रौद्योगिकियो में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास और अनुसंधान की गतिविधियों को संचालित किया जाता है. सीडैक में एडमिशन लेने के लिए सीकैट (C-CAT) परीक्षा पास करनी होती है. सी-डैक का मुख्य उद्देश्य अपने देश के सुपरकंप्यूटर का विकास करना है और अब यह सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भी एक बड़ी और फेमस कंपनी है.

CDAC Kya Hai
CDAC Kya Hai

पूरी जानकारी विस्तार से

स्थापना

सी डैक की स्थापना 1988 में की गई थी, जब अमेरिका ने इस सुपर कंप्यूटर का आयात करने से मना कर दिया था.

विशेषताएं

यह भारत का एक प्रमुख अनुसंधान और विकास संगठन है, जिसके द्वारा आईटी समाधानों के डिजाइन विकास और परियोजनाओं में कार्य करता है.

उद्देश्य

सी-डैक का मुख्य उद्देश्य उन्नत कंप्यूटर प्रौद्योगिकी का विकास करना है.

प्लेसमेंट

सी-डैक कोर्स में छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर भी दिए जाते हैं.

कार्य

सीडैक का प्रमुख कार्य इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और संबंधित क्षेत्रों में विकास अनुसंधान और प्रशिक्षण की गतिविधियों को संचालित करना है.

करियर

सी डैक में नौकरी करने के कई सारे फायदे है जैसे बेहतर सैलरी विकास के अवसर और अन्य.

प्रशिक्षण

सी डैक द्वारा एडवान्स्ड कम्प्यूटिंग ट्रेनिंग स्कूल में आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षण भी प्रोवाइड किया जाता है.

CDAC का फुल फॉर्म और उद्देश्य

CDAC का फुल फॉर्म “Centre for Development of Advanced Computing” होता है. यह भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है, जिसका प्रमुख कार्य सूचना प्रौद्योगिकी और उन्नत कंप्यूटर के क्षेत्र में अनुसंधान विकास और प्रशिक्षण जिससे कार्यों को संचालित करना होता है.

CDAC का मुख्य उद्देश्य

  • सी-डैक का मुख्य उद्देश्य भारत में उन्नत कम्प्यूटिंग तकनीकों को विकसित करने और उनका उपयोग करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान को मजबूत करना है.
  • सी-डैक हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग से संबंधित कार्यों में मदद करता है, जो आईटी उद्योग को मजबूत बनाने के लिए ज़रूरी है.
  • और विकास के द्वारा राष्ट्र को अधिक तकनीकी समाधान करना सी डैक का मुख्य उद्देश्य है.
  • सी-डैक इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और अन्य क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास मुख्य कार्य में भी अहम योगदान देता है.
  • सी-डैक द्वारा उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग, ग्रिड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी और ई गवर्नेंस की तकनीकी प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है.

CDAC कोर्स क्या-क्या होते हैं?

CDAC द्वारा कई स्तरों पर तरह तरह के कोर्स प्रोवाइड किये जाते हैं, जिसमें डिप्लोमा सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा शामिल होते हैं. सी डैक के कुछ प्रमुख कोर्सेज में बिग डेटा एनालिटिक्स में डिप्लोमा, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम और सुरक्षा में डिप्लोमा, वीएलएसई में डिप्लोमा और एडवांस कंप्यूटिंग में पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल होते हैं.

विस्तार से-

बिग डेटा एनालिटिक्स में डिप्लोमा सुरक्षा (DBDA)

यह कोर्स मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए उपयोगी होता है, इस कोर्स में बिग डेटा के विश्लेषण और प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया जाता है.

आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम और सुरक्षा में डिप्लोमा

यह कोर्स सिस्टम की सुरक्षा, नेटवर्क की सुरक्षा और आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण होता है.

वीएलएसआई में डिप्लोमा

यह कोर्स चिप निर्माण, टिप डिजाइन, वीएलएसआई डिजाइन जैसे क्षेत्र में कार्य करने के लिए उपयोगी है.

एडवांस्ड कंप्यूटिंग में पीजी डिप्लोमा (PGDAC)

जो छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिस्टम प्रोग्रामिंग जैसे क्षेत्रों में इंट्रेस्ट रखते हैं वह इस कोर्स को कर सकते हैं.

CDAC में एडमिशन कैसे लें? (प्रवेश प्रक्रिया)

C-DAC कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको सीडैक की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद C-CAT (कम्प्यूटरीकृत सामान्य प्रवेश परीक्षा) में भाग लेना पड़ेगा. सी-कैट के बाद आपको सी-डैक की ऑफिसियल वेबसाइट https://cdac.in/ पर जाकर अपने कोर्स का और सेंटर का चुनाव करना है. उसके बाद सीट अलॉटमेंट जारी होंगे, अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा, तो आप स्कोर्स को करने के लिए ऐडमिशन ले सकते हैं.

सी-डैक में ऐडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले सीडैक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म नंबर पाएं.

सी-कैट (C-CAT)

सी-डैक के सभी पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन सी-कैट के द्वारा ही होता है C-CAT की परीक्षा हर साल जनवरी और जुलाई महीने में आयोजित की जाती है.

सी-कैट परीक्षा पास करें

सी-कैट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करें.

कोर्स और सेंटर चुनें

सी-कैट का रिज़ल्ट आने के बाद से डेक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स और सेंटर का चुनाव करें.

सीट अलॉटमेंट

उसके बाद सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी. अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा, तभी आपको कोर्स में ऐडमिशन मिल पायेगा.

एडमिशन

अब कॉलेज में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज और फीस जमा करें.

सी डैक में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज-

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • डिग्री प्रमाणपत्र
  • सी कैट परीक्षा का स्कोरकार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य जरूरी दस्तावेज.

CDAC कोर्स की फीस कितनी होती है?

C-DAC में अलग-अलग कोर्स होते हैं जिनके लिए फीस भी अलग-अलग होती है. सी डैक के पीजी कोर्स की फीस 69,000 रुपये से लेकर लेकर 2,44,000 रुपये के लगभग होती है. वहीं, यूजी प्रोग्राम की फीस 6500 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये के बीच में होती है. वही सी-डैक डिप्लोमा कोर्सेस की फीस की बात करें तो पीजी डिप्लोमा कोर्सेस की फीस 76,500 रुपये से लेकर 90,000 रुपए के लगभग हो सकती है, इसके साथ इसमें जीएसटी भी जोड़ा जाता है. ऑनलाइन कोर्सेस की फीस 76,500 रुपये और फिजिकल कोर्सेस की फीस 90,000 रुपये के लगभग हो सकती है, इस तरह से सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग होती है.

कोर्सेस की फीस विस्तार से-

पीजी कोर्स

इसकी ट्यूशन फीस 69,000 रुपये से 2,44,000 रुपये के लगभग होती है.

यूजी कोर्स

इस कोर्स की फीस 6500 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये के लगभग होती है.

पीजी डिप्लोमा कोर्स

पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में ऑनलाइन कोर्सेस की फीस 76,500 रुपए और फिजिकल कोर्सेस की फीस 90,000 रुपये के लगभग होती है, जिसमें जीएसटी भी लगता है.

अन्य चार्जेस

हॉस्टल चार्ज 36,000 रुपए के लगभग होता है जो कि कॉलेज के अलग अलग कोर्सों में आवास सुविधा देने के लिए होता है.

एक समय शुल्क

एक समय शुल्क के रूप में 3500 रुपये देने होते है.

अलग-अलग कॉलेज और कोर्स के आधार पर फीस में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. सटीक जानकारी के लिए आप सी-डैक की ऑफिसियल वेबसाइट https://cdac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कौन कर सकता है CDAC कोर्स? (Eligibility)

CDAC में अलग-अलग कोर्स के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है. ज्यादातर कोर्सेज में कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक होती है. इसके अलावा कुछ कोर्सेज में अन्य विषयों से स्नातक डिग्री कर चुके उम्मीदवार भी योग्य है, अगर उन्हें बुनियादी प्रोग्रामिंग के नॉलेज है.

पूरी जानकारी विस्तार से-

इंजीनियरिंग में स्नातक

अगर आपने कंप्यूटर विज्ञान, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल या इंस्ट्रूमेंटल,  इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है तो आप सी-डैक कोर्स कर सकते हैं.

अन्य स्नातक कोर्स

कुछ ऐसे सी डैक कोर्सेज भी उपलब्ध है, जिसे अन्य विषयों से स्नातक करने वाले उम्मीदवार भी कर सकते हैं अगर उन्हें बुनियादी प्रोग्रामिंग का ज्ञान है.

C-CAT

सी डैक के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए सी-कैट परीक्षा पास करनी होती है और अच्छे अंक लाना होता है.

अन्य योग्यताएं

कुछ सीडैक कोर्स के लिए विशेष रूप से प्रोग्रामिंग की नॉलेज और कार्य एक्सपीरियंस होना भी जरूरी होता है.

सी-डैक कोर्स के प्रकार

सर्टिफिकेट कोर्स

ये कोर्स 5 से 6 महीने के होते हैं और विभिन्न विषयों पर होते हैं.

पीजी डिप्लोमा कोर्स

ये कोर्स 24 सप्ताह के होते हैं जिसमें प्रयोगशाला, सिद्धांत और परियोजना कार्य शामिल होते हैं.

अन्य कोर्सेज

सी डैक के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में कई तरह के कोर्सेज प्रोवाइड किए जाते हैं, जैसे सॉफ्टवेयर तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग आदि.

Read Also: NIACL Kya Hai (2025): AO, Assistant भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी

CDAC Placement Scope और Average Package

C-DAC कोर्स में प्लेसमेंट के अच्छे अवसर उपलब्ध होते हैं, छात्रों को केंद्रीकृत राष्ट्रीय स्तर पर कॉमन कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम (CCPP) के द्वारा प्लेसमेंट देने में सहायता दी जाती है. सी-डैक में छात्रों को सॉफ्टवेयर विकास, उन्नत कम्प्यूटिंग डोमेन और अन्य क्षेत्र में कार्यकारिणी का मौका मिलता है.

C-DAC कोर्स करने वाले छात्रों को 4.5 लाख से लेकर 8 लाख तक का सालाना पैकेज दिया जाता है. लगभग 10% कंपनियां 10 लाख से लेकर 13 लाख तक का पैकेज प्रोवाइड करती है. इसके अलावा, अन्य 10 कंपनियां 8 से 10 लाख तक का पैकेज प्रोवाइड करते है.

भारत में CDAC सेंटर की सूची

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) के लिए भारत में कई सारे सेंटर उपलब्ध है जो अनुसंधान और विकास कार्यों के लिए होते हैं CDAC के प्रमुख केंद्र पुणे (मुख्यालय), बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, नोएडा और मोहाली में स्थित है.

अन्य जानकारी

  • C-DAC के अधिकृत प्रशिक्षण केंद्रों का एक बड़ा नेटवर्क भी है जो पूरे देश में फैला है.
  • इसका मुख्य कार्य इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी और संबंधित क्षेत्रों में विकास अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों को संचालित करना होता है.

CDAC Course के बाद करियर और भविष्य

C-DAC कोर्स करने के बाद छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. इसके साथ-साथ यहाँ पर आपको नौकरी के लिए आवश्यक स्किल्स भी प्रोवाइड की जाती है.

करियर के अवसर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर का कार्य एआइ सिस्टम को डिजाइन करना और निर्माण करना होता है, इसके अलावा इसमें विभिन्न उद्योगों के लिए एआई का इस्तेमाल भी किया जाता है.

डेटा साइंटिस्ट

डेटा साइंटिस्ट का कार्य विश्लेषण करना और निष्कर्ष निकालना होता है, इसके साथ ही वे कंपनियों को डेटा संबंधित निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं.

सॉफ्टवेयर डेवलपर

सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम सॉफ्टवेयर बनाना और अपडेट करना होता है वे विभिन्न विभाग के सॉफ्टवेयर सिस्टम पर कार्य करते हैं और सॉफ्टवेयर डिजाइन करते हैं.

साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ

साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कार्य साइबर खतरों से निपटना और सिस्टम को सुरक्षित करना होता है

अन्य करियर विकल्प

सी डैक कोर्स करने के बाद, छात्र के पास वेब डेवलपर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजीनियर और अन्य क्षेत्रों में भी अपने करियर बनाने का अवसर होता है.

भविष्य

C-DAC कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं, जिसमें साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शामिल होते हैं. विभिन्न उद्योगों के क्षेत्र में इसका विकास हो रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों का भविष्य उज्ज्वल है. आने वाले समय में भी उद्योग लगातार विकसित होते रहेंगे और इसलिए इस क्षेत्र में और अधिक उम्मीदवारों की डिमांड रहेंगी.

FAQs – CDAC से जुड़े सामान्य प्रश्न

C-DAC का फुल फॉर्म क्या है?

C-DAC का फुल फॉर्म “Centre for Development of Advanced Computing” है.

C-DAC क्या है?

सी-डैक भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है जो सूचना प्रौद्योगिकी और उन्नत कंप्यूटर के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और प्रशिक्षण जैसे कार्य करता है.

सी-डैक किस मंत्रालय के तहत आता है?

CDAC, Minstry of Electronics and Information Technology के तहत कार्य करता है.

C-DAC का मुख्यालय कहाँ है?

सी-डैक का मुख्यालय पुणे (महाराष्ट्र) में है साथ ही इसके क्षेत्रीय केंद्र मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, नोएडा में है.

सी-डैक में किस तरह की नौकरियां मिलती हैं?

सी-डैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट एसोसिएट, टेक्निकल ऑफिसर रिसर्चर और टीचिंग फैकल्टी उस के पद पर भर्तियां होती है

सी-डैक में कौन-कौन आवेदन के लिए पात्र हैं?

बीई / बीटेक / एमसीए / एमएससी (CS/IT) जैसी डिग्री लेने वाले उम्मीदवार सी-डैक में आवेदन के लिए पत्र है.

क्या C-DAC एक सरकारी नौकरी है?

हाँ CDAC एक सरकारी R&B संस्था है. जिसमें मिलने वाली नौकरियां संविदा आधारित होती है, लेकिन यह एक सरकारी संस्थान के अंतर्गत आता है.

क्या CDAC कोर्स करना आपके लिए सही है?

जो छात्र आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अच्छी सैलरी बनाना चाहते हैं C-DAC कोर्स करना उनके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. जी हाँ, C-DAC में आपने प्लेसमेंट्स के भी अच्छे अवसर प्रोवाइड किए जाते हैं. इसके साथ साथ अच्छा सालाना पैकेज मिलता है, तो ऐसे में आप C-DAC कोर्स करने के बारे में सोच सकते हैं.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment