CSIR CRRI Kya Hai in Hindi (2025): कार्य, रिसर्च एरिया और करियर विकल्प

By: ujalaresult

On: Wednesday, May 14, 2025 10:20 AM

CSIR CRRI Kya Hai in Hindi
Google News
Follow Us

CSIR CRRI Kya Hai in Hindi: CSIR CRRI (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान), 1952 में स्थापित एक राष्ट्रीय प्रमुख राष्ट्रीय प्रयोगशाला है जो वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद का एक अहम हिस्सा है जो सड़क और हवाई अड्डे के निर्माण और अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें सीएसआईआर सीआरआरआई (CSIR CRRI Kya Hai in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है.

तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीएसआईआर और सीआरआरआई क्या है? सीआरआरआई की स्थापना कब हुई थी और इसका इतिहास क्या है? सीएसआईआर सीआरआरआई का उद्देश्य और प्रमुख कार्य किया है? प्रमुख रिसर्च एरिया क्या है? सीआरआरआई द्वारा किए गए प्रमुख प्रोजेक्ट्स कौन से हैं? सीएसआईआर सीआरआरआई में करियर ऑप्शन्स कौन-कौन से मिलते हैं? सीआरआरआई में भर्ती प्रक्रिया और योग्यता क्या है? सीएसआईआर सीआरआरआई की प्रमुख उपलब्धियां और राष्ट्रीय योगदान क्या है? आदि के बारे में बताएंगे, तो अगर आप भी CSIR CRRI Kya Hai in Hindi के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

CSIR और CRRI क्या हैं? – एक परिचय (CSIR CRRI Kya Hai in Hindi)

CRRI का फुल फॉर्म Central Road Research Institute है. CSIR-CRRI (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान), 1952 में स्थापित एक राष्ट्रीय प्रमुख राष्ट्रीय प्रयोगशाला है, जो वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद का एक प्रमुख हिस्सा है. ये संस्थान सड़क और हवाई अड्डे के निर्माण और रखरखाव, सड़कों और रनवे के नए डिज़ाइन्स, विभिन्न इलाकों में सड़कों का प्रबंधन, भूस्खलन नियंत्रण, भूमि सुधार, संरक्षण अध्ययन, बड़े और मध्यम शहरों की यातायात और परिवहन योजनाओं, रेलवे पुलों के पुनर्वास पर अनुसंधान और विकास परियोजना को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सीएसआईआर-सीआरआरआई भारत और विदेशों में विभिन्न उपयोगकर्ता संगठनों की तकनीकी और परामर्श सेवाएं प्रदान करने का कार्य भी करता है.

CSIR CRRI Kya Hai in Hindi
CSIR CRRI Kya Hai in Hindi

सीएसआईआर-सीआरआरआई की सभी जानकारी विस्तार से-

स्थापना

सीएसआईआर- केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की स्थापना में की गई थी. ये वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) का एक प्रमुख घटक है.

कार्य

सीएसआईआर सीआरआरआई प्रमुख कार्य रेलवे और सड़कों के डिजाइन तैयार करना, सड़कों निर्माण और रखरखाव का कार्य देखना, शहरी यातायात योजनाओं, अनुसंधान और विकास के कार्य देखने होते हैं.

CRRI का इतिहास और स्थापना कब हुई?

सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) एक प्रमुख घटक प्रयोगशाला है जो वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अधीन है. इसकी स्थापना सन् 1952 में हुई थी.

CSIR CRRI का उद्देश्य और मुख्य कार्य

सीएसआईआर-सीआरआरआई द्वारा सड़कों और सड़क परिवहन के क्षेत्र में विकास करना, अनुसंधान और उच्च स्तर के व्यावसायिक परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती है. इसके अलावा व्यवसाय के विभिन्न स्तरीय तकनीकी अशक्तों को भी पूरा करता है. साथ ही सीएसआईआर सीआरआरआई औद्योगिक और सामाजिक अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों और मानव संसाधन विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है.

सीएसआईआर सीआरआरआई के प्रमुख कार्य

मानव संसाधन विकास का कार्य

सड़क और रनवे के क्षेत्र में इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने का कार्य इसी के अंतर्गत किया जाता है.

परामर्श

सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में उद्योगों, शैक्षिक संस्थानों मंत्रालय के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास के लिए समाज के लाभ के लिए परामर्श देने का कार्य भी सीएसआईआर सीआरआरआई का होता है. इसके अलावा परीक्षण और अंशांकन सेवाएं प्रदान करना और तकनीकी सलाह देने का कार्य भी सीएसआईआर सीआरआरआई का होता है.

अनुसंधान और विकास का कार्य

सड़क और हवाई अड्डे के डिजाइन, उनके रखरखाव और निर्माण का कार्य, यातायात परिवहन योजनाएं, अलग-अलग इलाकों में सड़कों का प्रबंधन, सड़क निर्माण और भूस्खलन नियंत्रण में औद्योगिक कचरे का उपयोग आदि पर अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

दिशानिर्देश और मानक तैयार करना

परिवहन के क्षेत्र में सड़क निर्माण परिवहन और सड़क निर्माण के क्षेत्र में दिशानिर्देश देना और मानक तैयार करने का कार्य भी सीएसआईआर सीआरआरआई का होता है.

अनुबंध अनुसंधान का कार्य

सीएसआईआर सीआरआरआई के कार्यों में प्रयोजित अनुसंधान, सहयोगात्मक अनुसंधान और अनुबंध अनुसंधान परिक्रम भी शामिल है.

सीएसआईआर सीआरआरआई का उद्देश्य

सीएसआईआर- सीआरआरआई (केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान) का मुख्य उद्देश्य सड़क और सड़क परिवहन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करना, और उच्चतम स्तर की व्यावसायिक परामर्श और एनी सेवा प्रदान करना होता है. सीआरआरआई का उद्देश्य  सुरक्षित, तेज और कुशल सड़क परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देना है, जिसमें कम से कम लागत लगे. 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

  • सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) दिल्ली मथुरा रोड (एनएच-2) पर 5 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • CSIR CRRI सड़क यातायात में वृद्धि करने के साथ-साथ नई पीढ़ी की सड़कों के निर्माण और प्रबंधन को बेहतर तरीके पर भी ध्यान केंद्रित करता है.
  • ये संस्थान एक प्रमुख प्रयोगशाला है जो भारतीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अधीन है.

CRRI के प्रमुख रिसर्च एरिया (Research Areas)

CRRI के प्रमुख रिसर्च एरिया में भूस्खलन नियंत्रण, सड़क डिजाइन, निर्माण कार्य और रखरखाव, पर्यावरण प्रदूषण और परिवहन योजना शामिल है. इसके अलावा, सीआरआरआई द्वारा सड़कों और हवाई अड्डों के रनवे के लिए भी अनुसंधान और विकास कार्य किया जाता है.

पूरी जानकारी विस्तार से-

भूस्खलन नियंत्रण

भूस्खलन नियंत्रण के लिए भी सीआरआरआई द्वारा अनुसंधान किया जाता है, जिसमें भूस्खलन होने से जोखिम को कम करने का तरीका, भूस्खलन के कारण, भूस्खलन के बाद पुनर्वास के तरीकों यह अध्ययन को भी शामिल किया गया है.

सड़क डिजाइन और निर्माण

सीआरआरआई द्वारा सड़कों के डिजाइन निर्माण उनके रखरखाव के लिए भी कार्य किया जाता है, जिसमें सड़क निर्माण की सामग्री, तकनीकी और रणनीतियां शामिल होती है.

पर्यावरण प्रदूषण

सीआरआरआई द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के लिए अनुसंधान किया जाता है, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण को कम करने का तरीका, इसका प्रभाव, सड़क निर्माण और उपयोग से होने वाले प्रदूषण के बारे में जानकारी को शामिल किया जाता है.

यातायात और परिवहन योजना

यातायात और परिवहन योजना के लिए भी सीआरआरआई द्वारा अनुसंधान किया जाता है, जिसमें यातायात प्रबंधन परिवहन के नए तरीकों का विकास और शहरों के यातायात की योजनाएं शामिल होती है.

यातायात सुरक्षा

CRRI द्वारा सड़क यातायात सुरक्षा के लिए भी अनुसंधान किया जाता है, जिसमें यातायात सुरक्षा का तरीका, सड़क यातायात सुरक्षा के प्रभाव और सड़क की सुरक्षा के जानकारी शामिल होते हैं.

पुलों की संरचना और डिजाइन

सीआरआरआई द्वारा पुलों की संरचना और नींव के डिजाइन के लिए भी अनुसंधान किया जाता है, साथ ही महामार्ग पुलों के लिए पुल प्रबंधन प्रणाली भी विकसित की जाती है.

भूमि सुधार

भूमि सुधार का कार्य भी सीआरआरआई द्वारा किया जाता है जिसमें भूमि के उपयोग में सुधार संरक्षण के तरीके और गुणवत्ता में सुधार के तरीकों का अध्ययन शामिल किया जाता है.

CRRI द्वारा किए गए प्रमुख प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन

CSIR-CRRI द्वारा सड़कों और रनवे के डिजाइन, रखरखाव निर्माण का कार्य, यातायात और परिवहन योजना, सीमांत भौतिकवाद में सुधार, सड़क निर्माण में औद्योगिक कचरे का उपयोग करना और विभिन्न इलाकों में सड़कों का प्रबंधन जैसे प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन शामिल है. इसके अलावा सीआरआरआई द्वारा सड़क निर्माण में कठोर ग्रेड बिटुमिन का उत्पादन करने की एक नई प्रक्रिया भी विकसित की गई है जिसे उपयोग में लाया जाएगा.

प्रमुख प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन की डिटेल्स विस्तार से-

यातायात और परिवहन योजना

सीआरआरआई द्वारा अलग-अलग शहरों के लिए यातायात और परिवहन योजनाओं को विकसित करने का कार्य भी किया है.

सड़कों का डिजाइन, निर्माण और रखरखाव

सीआरआरआई ने उन्होंने सड़क और हवाई अड्डों के नए-नए डिजाइन, रखरखाव निर्माण के कार्य के लिए नई-नई तकनीकों का विकास भी किया है.

सड़कों के निर्माण में औद्योगिक कचरे का इस्तेमाल

सड़क निर्माण में औद्योगिक कचरे का उपयोग करने से नई तकनीकों का विकास सीआरआरआई द्वारा किया गया है, जो की हमारे पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है.

भूस्खलन नियंत्रण

सीआरआरआई द्वारा भूस्खलन नियंत्रण के लिए भी नई तकनीकों का विकास किया गया है जिससे भूस्खलन के दौरान खतरा कम होता है.

सड़कों का प्रबंधन

विभिन्न इलाकों जैसे पहाड़ी और रेगिस्तानी इलाकों में सड़कों के प्रबंधन के क्षेत्र में भी सीआरआरआई ने कार्य किये हैं.

सीमांत भौतिकवाद सुधार की तकनीक

सीआरआरआई ने सीमांत भौतिकवाद में सुधार करने के लिए नई तकनीकों का विकास करने का कार्य भी किया है, जिससे सड़कों के निर्माण में सुधार और विकास होता है.

मृदा कालीन तकनीक का विकास

रेलवे और सड़क निर्माण के लिए ढहने योग्य मृदा को स्थिर बनाने के लिए मृदा कालीन तकनीकी विकास किया है.

यह भी पढ़ें: CBSE Kya Hai in Hindi (2025): सिलेबस, परीक्षा प्रणाली और बोर्ड की पूरी जानकारी

CSIR CRRI में करियर के अवसर (Jobs & Vacancies)

सीएसआईआर सीआरआरआई में बहुत से करियर के ऑप्शंस होते हैं जिनमें जूनियर स्टेनोग्राफर और जूनियर सचिवालय सहायक जैसे विभिन्न पद शामिल होते हैं. इसके अलावा अन्य पद भी होते हैं, जिसके लिए समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती है. इन पदों के लिए टोटल 209 भर्तियां निकाली गई थी और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 तक निर्धारित थी.

जूनियर स्टेनोग्राफर

  • ये स्टेनोग्राफी के काम से संबंधित पद होता है जिसमें टाइप करना भाषणों को लिख पाना जैसे कार्य शामिल होते हैं.
  • इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और स्टेनोग्राफी में भी दक्षता होनी अनिवार्य है.

जूनियर सचिवालय सहायक

  • जूनियर सचिवालय सहायक का पद सचिवालय के कामकाज में मदद करता है जैसे टाइपिंग, प्रशासनिक कार्य और फाइलिंग आदि.
  • इसके लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही टाइपिंग में अच्छी स्पीड होनी चाहिए.

अन्य पदों के लिए

  • सीआरआरआई में अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और एक्सपीरियंस की जरूरत होती है जो भर्ती के अनुसार जारी किए गए नोटिफिकेशन में दी गई होती है.
  • सीएसआईआर सीआरआरआई में अलग-अलग विभागों में कई सारे पद होते हैं, जैसे- इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, वैज्ञानिक आदि.

CRRI में भर्ती प्रक्रिया और योग्यता (Eligibility & Recruitment Process)

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण ( टाइपिंग टेस्ट/स्टेनोग्राफी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाता है. कुछ पदों में, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट भी करवाया जाता है. इसके लिए सबसे पहले पहले उम्मीदवारों को सीआरआरआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

  • जूनियर स्टेनोग्राफी पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही स्टेनोग्राफी में दक्षता भी होनी चाहिए.
  • जूनियर सचिवालय सहायक के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही, कंप्यूटर पर टाइपिंग और उपयोग में दक्षता भी होनी जरूरी है.

आयुसीमा

सीआरआरआई में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सीआरआरआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
  • पंजीकरण करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.
  • लॉगिन डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा.
  • इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें.
  • आवेदन करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करनी होगी.

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

कौशल टेस्ट: टाइपिंग स्टेनोग्राफी करवाई जाएगी.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज लेकर जाने होंगे.

मेडिकल टेस्ट: ऊपर के सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें शारीरिक फिटनेस चेक किया जाएगा.

अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और नौकरी के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा.

वेतन

सीआरआरआई में चयनित उम्मीदवारों के पद के अनुसार 19,000 दुपहिया से लेकर 81,100 रुपये के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाता है. इसके साथ ही 2 साल की परिवीक्षा अवधि होगी, जिसे कम या ज्यादा किया जा सकता है.

इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स

सीआरआरआई, एक प्रमुख सड़क संस्थान है जिसमें इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी होते हैं, जो छात्रों को सड़क निर्माण और रखरखाव के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी विस्तार से-

ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप

सीआरआरआई इसमें ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों को अपने इस शख्स पाठ्यक्रम के भाग के रूप में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का प्रबंधन पी का अवसर दिया जाता है.

प्रमाणन पाठ्यक्रम

सड़क सुरक्षा ऑडिट और अन्य सड़क सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर 15 दिनों तक प्रमाणन पाठ्यक्रम भी सीआरआरआई द्वारा चलाया जाता है.

 प्रशिक्षण कार्यक्रम

सीआरआरआई विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है जैसे- सड़क परिसंपत्ति प्रबंधन, कुट्टीम मूल्यांकन तकनीक, सेतु संरचना, सड़क सुरक्षा ऑडिट, सड़कों के डिजाइन निर्माण और रखरखाव.

CSIR CRRI की उपलब्धियाँ और राष्ट्रीय योगदान

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ने सड़क परिवहन इससे संबंधित विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीआरआरआई ने सड़क डिजाइन, निर्माण और रखरखाव, सेतु संरचना और नींव के डिजाइन, यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

CSIR-CRRI की प्रमुख उपलब्धियाँ

  • सड़क अनुरक्षण और पुनर्वास
  • सड़क सुरक्षा
  • यातायात प्रबंधन
  • सड़क डिजाइन और निर्माण
  • पर्यावरण संरक्षण
  • सामग्री विज्ञान
  • प्रौद्योगिकी हस्तांतरण
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
  • मानव संसाधन विकास

CSIR-CRRI का राष्ट्रीय योगदान

  • सीआरआरआई सड़क अवसंरचना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका.
  • सड़क अवसंरचना के विकास में भारत के आर्थिक विकास में योगदान.
  • सड़क और यातायात इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कुशल पेशावरों को विकसित करने में मदद करना.
  • सीआरआरआई द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार.
  • सड़क और यातायात इंजीनियरिंग क्षेत्र में ज्ञान के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देना.

FAQs – CSIR CRRI से जुड़े सामान्य सवाल

CSIR-CRRI क्या है?

CSIR-CRRI (Central Road Research Institute) भारत सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के अंतर्गत आने वाला एक प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला है जो सड़कों और परिवहन से संबंधित अनुसंधान करता है.

CSIR-CRRI का मुख्यालय कहां स्थित है?

CSIR-CRRI का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है.

CSIR-CRRI की स्थापना कब हुई थी?

CSIR-CRRI की स्थापना 1952 में हुई थी.

CRRI किन क्षेत्रों में अनुसंधान करता है?

CRRI सड़क इंजीनियरिंग, सड़क सामग्री, ब्रिज डिजाइन, ट्रैफिक और परिवहन योजना, रोड सेफ्टी, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन आदि क्षेत्रों में अनुसंधान करता है.

क्या आम नागरिक CSIR-CRRI में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, भारतीय नागरिक विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे कि वैज्ञानिक, तकनीकी स्टाफ, प्रोजेक्ट स्टाफ आदि.

सीआरआरआई में नौकरी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

आवेदन ऑनलाइन या नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.crridom.gov.in/ पर जाना है.

CSIR-CRRI में अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र कौन-कौन से हैं?

CSIR-CRRI में अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्रपावमेंट डिजाइन, मटेरियल टेस्टिंग, रोड सेफ्टी ऑडिट, ट्रैफिक इंजीनियरिंग, ITS (Intelligent Transport Systems) हैं.

क्या विदेशी नागरिक CSIR-CRRI के साथ रिसर्च का हिस्सा बन सकते हैं?

जी हाँ, कुछ विशेष शर्तों के अंतर्गत विदेशी शोधार्थियों को भी सहयोग मिल सकता है.

निष्कर्ष क्या CSIR CRRI में भविष्य बनाना सही रहेगा?

सीएसआईआर सीआरआरआई में करियर बनाना सही है या नहीं, ये आपके लक्ष्य पर निर्भर करता है, कि आप इस क्षेत्र में इंट्रेस्टेड है या नहीं. अगर आप जूनियर स्टेनोग्राफर और जूनियर सचिवालय सहायक के रूप में कार्य करना चाहते हैं, तो आप सीआरआरआई में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment