DRDO RAC Recruitment Guide in Hindi: DRDO RAC, डीआरडीओ में एक महत्वपूर्ण संगठन है, जहाँ पर DRDO में वैज्ञानिक और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया को संचालित किया जाता है. ये केंद्र डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक जनशक्ति को उपलब्ध करवाता है, इसके द्वारा विभिन्न स्तरों पर वैज्ञानिकों की भर्तियां की जाती है.
बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें डीआरडीओ आरएसी से संबंधित पूरी जानकारी नहीं है, तो आइए आज के इस (DRDO RAC Recruitment Guide in Hindi) आर्टिकल में हम आपको DRDO RAC क्या है? इनकी जिम्मेदारियां क्या होती है? डीआरडीओ आरएसी पद के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? भर्ती प्रक्रिया क्या होनी चाहिए? डीआरडीओ आरएसी पद के लिए आवेदन कैसे करें? और यहाँ पर कितनी सैलरी दी जाती है? इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे, तो अगर आप भी DRDO RAC से संबंधित पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस DRDO RAC Recruitment Guide in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
DRDO RAC क्या है? (DRDO RAC Recruitment Guide in Hindi)
DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) RAC (रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर) एक ऐसा केंद्र है, जिसके द्वारा डीआरडीओ के अंदर वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों की भर्तियां की जाती है. यह डीआरडीओ की भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें टेक्नीशियन, वैज्ञानिक और अन्य कर्मचारी शामिल होते हैं.

पूरी जानकारी विस्तार से-
भर्ती
DRDO RAC द्वारा डीआरडीओ में विभिन्न के लिए भर्ती प्रक्रिया को संचालित किया जाता है, जैसे- टेक्नीशियन, इंजीनियर वैज्ञानिक और अन्य पेशेवर.
मूल्यांकन
डीआरडीओ आरएसी द्वारा योग्य उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अन्य प्रक्रियाएं शामिल होती है.
विशेषज्ञता
डीआरडीओ आरएसी द्वारा भारतीय और मूल्यांकन प्रक्रिया में विशेषज्ञता प्राप्त व्यक्तियों की मदद ली जाती है, जिन्हें विभिन्न विषयों में एक्सपीरियंस होता है.
विश्वसनीयता
डीआरडीओ आरएसपी द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जाता है, जैसे- ऑनलाइन आवेदन और सख्त मूल्यांकन मानदंड.
GATE स्कोर का महत्त्व
- कुछ पदों के लिए डीआरडीओ आरएससी द्वारा भर्ती में GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) स्कोर को भी महत्त्व दिया जाता है.
- DRDO RAC के द्वारा होने वाली डीआरडीओ आरएसी द्वारा विभिन्न स्तरों पर वैज्ञानिकों की भर्तियां की जाती है.
- यह विमानकी विकास एजेंसी के लिए भी इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की भर्ती करता है.
- इसके साथ ही, डीआरडीओ आरएसी द्वारा विभिन्न स्तरों पर परियोजना इंजीनियरों की भर्ती की जाती है.
RAC की Full Form और DRDO में इसका महत्व
डीआरडीओ का फुल फॉर्म “Defence Research and Development Organisation” है RAC का फुल फॉर्म “Recruitment and Assessment Centre” है. डीआरडीओ आरएसी, डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती और मूल्यांकन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है. आरएसी, डीआरडीओ को उच्च गुणवत्तापूर्ण वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की भर्ती करने में मदद करता है, जो देश की रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
डीआरडीओ में RAC का महत्त्व विस्तार से-
वैज्ञानिकों और अन्य भर्तियां
RAC द्वारा DRDO को वैज्ञानिकों (ग्रुप ‘A’, राजपत्रित पद) की भर्ती और मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही प्रशासन और संबद्ध संवर्ग (ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’) के कर्मचारियों के लिए भी भर्ती संचालित करता है.
मूल्यांकन करना
डीआरडीओ में वैज्ञानिकों के प्रदर्शन और प्रमोशन के लिए आरएसी द्वारा मूल्यांकन किया जाता है.
संसाधन प्रबंधन
डीआरडीओ आरएसी मानव संसाधन प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
गुणवत्तापूर्ण वैज्ञानिक जनशक्ति
DRDO RAC द्वारा डीआरडीओ के विभिन्न प्रयोगशालाओं को गुणवत्तापूर्ण वैज्ञानिक जनशक्ति प्रदान की जाती है, जिससे वह अपनी परियोजनाओं को पूरा कर सकें.
DRDO RAC की जिम्मेदारियां क्या होती हैं?
DRDO RAC (रैंकेड रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल) की प्रमुख जिम्मेदारी वैज्ञानिक की भर्ती, मूल्यांकन, पदोन्नती और वैज्ञानिकों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनके विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना होता है.
डीआरडीओ आरएसी की प्रमुख जिम्मेदारियां विस्तार से-
वैज्ञानिकों की भर्ती
डीआरडीओ के अंदर विभिन्न प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना.
मूल्यांकन
वैज्ञानिकों के प्रमोशन के लिए उनके कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन करना.
प्रशिक्षण
वैज्ञानिकों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनके व्यवसाय विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी भी डीआरडीओ आरएसी की होती है.
करियर विकास
वैज्ञानिकों को उनके करियर विकास और अनुसंधान में मदद करना.
विभिन्न कार्य
डीआरडीओ में कार्यरत वैज्ञानिक संगठन और अनुसंधान कार्यों के लिए आवश्यक कार्य जैसे- अनुसंधान परियोजना के लिए वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन देने का कार्य भी डीआरडीओ आरएसी का होता है.
मानव संसाधन प्रबंधन
वैज्ञानिकों के लिए मानव संसाधन प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों को संभालना जैसे वेतन और अन्य लाभ.
नए तरीके विकसित करना
डीआरडीओ में वैज्ञानिक भर्ती और मूल्यांकन के नए तरीके को विकसित करना.
DRDO RAC के लिए योग्यता और आयु सीमा
डीआरडीओ में वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में वैध गेट स्कोर कार्ड होना जरूरी है, जिसके गेट परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान तथा मानविकी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल होते हैं. इसके अलावा पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती है.
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, गणित यह मनोविज्ञान में कम से कम प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या धातुकर्म में प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री या सम्कक्ष डिग्री होनी जरुरी है. बाकी पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती है. आप भर्ती के अनुसार नोटिफिकेशन में चेक करके आवेदन कर सकते हैं.
आयुसीमा
डीआरडीओ आरएसी के लिए आयुसीमा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग होती है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए वैज्ञानिक पद के लिए अधिकतम आयु 35 साल, जबकि ओबीसी के लिए 38 साल और एससी एसटी के लिए 40 साल निर्धारित है.
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा
वैज्ञानिक ‘F’ और ‘G’ के लिए- 50 साल से अधिक नहीं.
वैज्ञानिक ‘H’ के लिए- 50 साल से अधिक नहीं.
वैज्ञानिक ‘B’ के लिए- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस के लिए 35 साल, ओबीसी के लिए 38 साल और एससी एसटी के लिए 40 साल निर्धारित है.
अन्य जानकारी
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- गेट का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है.
- उम्र की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी
- कुछ पदों के लिए, उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए
- कुछ पदों के लिए, जैसे टेक्नीशियन-ए, वाहन ऑपरेटर-ए, फायर इंजन चालक-ए, और फायरमैन जैसे पदों के लिए आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
DRDO RAC भर्ती प्रक्रिया (2025)
डीआरडीओ आरएसी, वैज्ञानिक बी पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले GATE परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंत में गेट स्कोर का 80% और इंटरव्यू का 20% विंटेज लिया जाता है.
स्टेप बाइ स्टेप भर्ती प्रक्रिया (DRDO RAC Scientist B- 2025)
GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
DRDO RAC वैज्ञानिक B के पद के लिए उम्मीदवारों को उनके वैध गेट स्कोर कार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग 1:10 के अनुपात में की जाती है.
इंटरव्यू
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की दिल्ली या आरएसी/डीआरडीओ द्वारा निर्धारित किसी स्थान पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
मेरिट लिस्ट
अंत में गेट स्कोर का 80% और इंटरव्यू का 20% मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
महत्वपूर्ण जानकारी
- अधिक जानकारी के लिए डीआरडीओ की ऑफिसियल वेबसाइट https://rac.gov.in/ पर विजिट करें.
- अंतिम तिथि से पहले RAC वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करें.
- भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
डीआरडीओ आरएसी में कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होती है जिसमें दो पेपर होते है. दोनों वर्णात्मक पेपर होते हैं. पेपर का समय 3 घंटे का होता है और यह परीक्षा 600 अंकों की होती है. इसके सिलेबस में संबंधित विषयों का इंजीनियर पाठ्यक्रम शामिल किया जाता है, जैसे- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि.
पूरी जानकारी विस्तार से-
परीक्षा पैटर्न
पेपर- कुल दो पेपर
परीक्षा का प्रकार– वर्णनात्मक
परीक्षा अवधि- 3 घंटे
कुल अंक– 600 अंक
नेगेटिव मार्किंग- नहीं होती
सिलेबस
डीआरडीओ आरएसी परीक्षा का सिलेबस इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के जैसा होता है, जो संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है. सिलेबस में संबंधित शाखाओं का इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शामिल किया जाता है, जैसे- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और और संचार इंजीनियरिंग इत्यादि. परीक्षा की कठिनाई का स्तर माध्यम से कठिन होता है.
इसके इंटरव्यू में तकनीकी ज्ञान, संचार कौशल और समस्या समाधान क्षमताओं कम मूल्यांकन किया जाता है.
Read Also: UP Police Constable Bharti Guide (2025): Step-by-Step जानकारी हिंदी में
DRDO RAC में सैलरी, भत्ते और प्रमोशन
DRDO RAC में सैलरी और भत्ते पद के अनुसार अलग-अलग होते हैं, वैज्ञानिक ग्रेड के अनुसार प्रमोशन भी होता है, जिसमें उम्मीदवार डीआरडीओ वैज्ञानिक ‘ए’, वैज्ञानिक ‘बी’ और फिर ‘सी’ इसी तरह से आगे बढ़ते रहते हैं.
वेतन
प्रोफेसर– 1,76,182 रुपये प्रतिमाह
वैज्ञानिक F– 2,20,717 रुपये प्रतिमाह
वैज्ञानिक D– 1,24,612 रुपये प्रतिमाह
वैज्ञानिक C– 1,08,073 रुपये प्रतिमाह
वैज्ञानिक B– 90,789 रुपये प्रतिमाह
वैज्ञानिक A– 56,100 रुपये प्रति माह
टेक्निशियन A- 28,821 रुपये प्रतिमाह (इन हैंड सैलरी).
अन्य भत्ते और सुविधाएं
- वैज्ञानिक स्तर बी, सी और डी को 22,500 रुपये प्रति साल का व्यावसायिक अध्यतन भत्ता भी दिया जाता है.
- डीआरडीओ में वैज्ञानिकों को समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए भी खर्च दिया जाता है.
- मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी वैग्यानिकों को दिए जाते हैं.
- सेप्टम टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते मिलते हैं.
- प्रमोशन
- डीआरडीओ में उम्मीदवारों को ग्रेड के अनुसार वेतन दिया जाता है.
- जैसे- वैज्ञानिक ए से वैज्ञानिक बी, फिर से इसी तरह से उच्च पदों पर प्रमोशन होता है.
आवेदन कैसे करें? Step-by-Step गाइड
DRDO RAC, इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RAC की ऑफिसियल वेबसाइट https://rac.gov.in/ पर जाना है. वहाँ पर सबसे पहले आपको पंजीकरण करना है, उसके बाद आपको एक, रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. उसकी सहायता से वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करना है और आवेदन पत्र भरना है. जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं और शुल्क का भुगतान करना है. अंत में आवेदन पत्र को जमा कर देना है और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.
Step-by-Step आवेदन की पूरी प्रक्रिया विस्तार से-
स्टेप- 1: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले डीआरडीओ आरएसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://rac.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप- 2: रजिस्ट्रेशन करें
होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप- 3: लॉग इन करें
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
स्टेप- 4: आवेदन पत्र भरें
निर्देशों के अनुसार, आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, माता या पिता का नाम, ईमेल आईडी जैसी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरना है.
स्टेप- 5: दस्तावेज अपलोड करें
मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र और अन्य.
स्टेप- 6: शुल्क जमा करें
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है.
स्टेप- 7: आवेदन पत्र जमा करें
शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र को चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप-8: प्रिंटआउट निकाल लें
सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं
भर्ती से संबंधित निकलने वाली नई जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
दिशानिर्देश पढ़ें
आवेदन पत्र भरते समय नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.
दस्तावेजों को स्कैन करें
सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके ही अपलोड करें.
प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखा है
आवेदन पत्र भरने के बाद निकाला गया प्रिंटआउट भविष्य के लिए आपको सुरक्षित रखना है.
FAQs: DRDO RAC से जुड़े सामान्य प्रश्न
DRDO RAC क्या है?
DRDO RAC (Recruitment and Assessment Centre), DRDO के अधीन एक ऐसा निकाय है, जो वैज्ञानिक पदों की भर्ती और मूल्यांकन का कार्य करता है.
RAC किस पद की भर्ती करता है?
मुख्यतः Scientist ‘B’, Scientist ‘C’ आदि ग्रुप-A वैज्ञानिक पदों के लिए भर्ती करता है.
Scientist ‘B’ के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होती है?
B.E./B.Tech या M.Sc (विषय अनुसार) + वैध GATE स्कोर आवश्यक है.
DRDO RAC की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
DRDO RAC की आधिकारिक वेबसाइट: https://rac.gov.in है.
DRDO Scientist ‘B’ का चयन कैसे किया जाता है?
GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू (या कुछ मामलों में लिखित परीक्षा) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
क्या RAC हर साल वैकेंसी निकालता है?
नहीं, वैकेंसी जरूरत और पदों के अनुसार साल में 1 या 2 बार निकाली जाती है.
DRDO RAC की आयु सीमा क्या है?
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 28 वर्ष (OBC/SC/ST को नियमानुसार छूट).
क्या RAC भर्ती में आरक्षण नीति लागू होती है?
हाँ, DRDO भारत सरकार की आरक्षण नीति का पालन करता है.
क्या DRDO में महिलायें नौकरी कर सकती हैं?
हाँ, DRDO महिला उम्मीदवारों को बराबरी का अवसर देता है.
क्या DRDO Scientist को विदेश जाने का मौका मिलता हैं?
हाँ, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, कोर्सेस, या कॉन्फ्रेंस के लिए विदेश यात्रा करने का मौका मिलता है.
DRDO में प्रमोशन प्रक्रिया कैसी होती है?
Scientist ‘B’ से लेकर Scientist ‘H’ तक इन-सर्विस मूल्यांकन और समयमान प्रमोशन आधारित है.
क्या आपको DRDO RAC के लिए अप्लाई करना चाहिए? (निष्कर्ष)
अगर आप एक इंजीनियरिंग या विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखते हैं और राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं, तो डीआरडीओ आरएसएस आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. अगर आपने GATE एग्जाम दिया है और आपका स्कोर अच्छा है और साथ ही यह आपकी रूचि रक्षा अनुसंधान, मिसाइल टेक्नोलॉजी, ए आई, एरोस्पेस और साइबर डिफेंस जैसे क्षेत्रों में है और आप एक सम्मानित स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो डीआरडीओ आरएसी में आवेदन करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. इसमें आपको करियर ग्रोथ के साथ साथ अच्छी सैलरी और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.