Indian Air Force Details in Hindi (2025): पूरी जानकारी, प्रवेश प्रक्रिया से लेकर प्रमोशन तक

By: ujalaresult

On: Saturday, May 31, 2025 12:54 PM

Indian Air Force Details in Hindi
Google News
Follow Us

Indian Air Force Details in Hindi: इंडियन एयर फोर्स (IAF) भारतीय सशस्त्र बलों का वह हिस्सा होता है, जो हवाई युद्ध और हवाई सुरक्षा से संबंधित कार्यों की देखरेख करते हैं. ये देश के हवाई सीमाओं की रक्षा और आवश्यकता पड़ने पर युद्ध में हवाई समर्थन भी प्रदान करते हैं.

बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें इंडियन एयरफोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आइये आज के इस (Indian Air Force Details in Hindi) आर्टिकल में हम आपको इंडियन एयरफोर्स क्या है?, इंडियन एयर फोर्स का इतिहास और उद्देश्य क्या है?, इसमें कौन कौन से पद होते हैं और इसमें चयन प्रक्रिया कैसे होती है? करियर विकास का कौन कौन से ऑप्शन होते हैं? साथ ही इंडियन एयरफोर्स में कितने सैलरी और भत्ते मिलते हैं? इसमें प्रमोशन कौन से पद पर होता है? आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे. तो अगर आप भी इंडियन एयरफोर्स के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस Indian Air Force Details in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

Indian Air Force क्या है? (Indian Air Force Details in Hindi)

Indian Air Force (IAF) को हिंदी में “भारतीय वायु सेना” कहा जाता है. यह भारतीय सशस्त्र बलों की वायु शाखा है, जिसका प्राथमिक कार्य भारत के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा करना और हवाई युद्ध में भाग लेना होता है. भारतीय वायुसेना (IAF) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी, यह ब्रिटिश भारत की एक सहायक वायुसेना के रूप में स्थापित की गई थी.

Indian Air Force Details in Hindi

इंडियन एयर फोर्स के मुख्य कार्य

हवाई युद्ध

भारतीय वायुसेना सशस्त्र संघर्षों के दौरान हवाई युद्ध करने और हवाई प्रभुत्व स्थापित करने का कार्य करते हैं.

हवाई सुरक्षा

इंडियन एयर फोर्स का कार्य भारत की हवाई सीमाओं की रक्षा करना साथ ही देश के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखना भी होता है.

शांति मिशन

भारतीय वायु सेना संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियान में भी सक्रिय रूप से कार्य करता है.

हवाई समर्थन

भारतीय सेना को युद्ध के मैदान में हवाई समर्थन (जैसे- बमबारी या गोलीबारी) देने का कार्य इंडियन एयरफोर्स का होता है.

रणनीतिक एयरलिफ्ट

सैनिकों और जरूरी उपकरणों को युद्ध क्षेत्र में ले जाने या निकालने की जिम्मेदारी भी इंडियन एयर फोर्स की होती है

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • भारतीय वायु सेना में कई तरह के विमानों और हेलिकॉप्टर शामिल होते हैं जैसे- परिवहन विमान, लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, टोही विमान.
  • भारतीय वायुसेना में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं और उनके लिए योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित होते हैं जैसे- प्रशासनिक कर्मचारी, पायलट, टेक्नीशियन.
  • इंडियन एयरफोर्स के पास कई एयरबेस और सैन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Indian Air Force का इतिहास और उद्देश्य

भारतीय वायु सेना (IAF) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी, जो ब्रिटिश भारत की सहायक वायु सेना के रूप में कार्य करती थी. भारतीय वायु सेना का मुख्य उद्देश्य भारत के हवाई क्षेत्र की रक्षा करना और युद्ध के दौरान हवाई युद्ध करना है.

भारतीय वायु सेना का इतिहास

1932 में

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासन के अधीन की गयी है, उस समय इसे “रॉयल इंडियन एयर फोर्स” नाम दिया गया था. 

1947 में

भारत देश के स्वतंत्र होने के बाद, “रॉयल” शब्द हटा दिया गया और इसका नाम “भारतीय वायुसेना” रख दिया गया था. 

1950 में

सन् 1950 में भारत एक गणराज्य बन गया और वायुसेना का नाम “भारतीय वायुसेना” कर दिया गया.

1950 से 1960

भारतीय वायुसेना का विस्तार किया गया और इसमें विभिन्न प्रकार के विमान और उपकरणों को शामिल किया गया. 

1962 में

भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

1971 में

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वायुसेना ने निर्णायक भूमिका निभाई थी. 

1970 से 1980

भारतीय वायुसेना को आधुनिक तकनीकों से लैस कर दिया गया. 

1980 से 1990

भारतीय वायुसेना ने विभिन्न मानवीय और बचाव अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

1990 से 2000

भारतीय वायुसेना ने विभिन्न सैन्य और मानवीय अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

2000 से 2010

इस समय में वायुसेना को आधुनिक तकनीकों से लैस कर दिया गया और विभिन्न सैन्य और मानवीय अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

2010 से 2020

भारतीय वायुसेना को आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया था और विभिन्न सैन्य और मानवीय अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. 

2020 से 2025

वायुसेना को आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया और विभिन्न सैन्य और मानवीय अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

इंडियन एयर फोर्स का मुख्य उद्देश्य-

  • भारतीय वायुसेना का उद्देश्य भारत के हवाई क्षेत्र की रक्षा करना और किसी भी प्रकार के हवाई खतरे से देश को बचाना.
  • युद्ध में हवाई युद्ध करना और देश की रक्षा करना.
  • आंतरिक गड़बड़ियों और विभिन्न समस्याओं के दौरान नागरिक शक्ति की मदद करना.
  • अंतरिक्ष विभाग और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर एकीकृत अंतरिक्ष प्रकोष्ठ का संचालन करना.
  • सेना के लिए सामरिक और एयरलिफ्ट क्षमता प्रदान करना.
  • आपात स्थितियों के दौरान बचाव और राहत अभियान चलाना.
  • अन्य समस्याओं की स्थिति में विदेशी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालना और उनकी मदद करना.

IAF में कौन-कौन से पद होते हैं?

इंडियन एयर फोर्स (भारतीय वायुसेना) में विभिन्न पद होते हैं, जिनमें अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी और गैर-कमिशनयुक्त पद शामिल होते हैं.

विभिन्न अधिकारी पद-

  • मार्शल ऑफ द एयर फोर्स: यह एक सर्वोच्च रैंक का अधिकारी होता है, यह केवल एक ही बार दी गई है.
  • एयर चीफ मार्शल: वायुसेना प्रमुख, चार सितारा अधिकारी.
  • एयर मार्शल: तीन सितारा अधिकारी.
  • एयर वाइस मार्शल: दो सितारा अधिकारी.
  • एयर कमोडोर: एक सितारा अधिकारी.
  • ग्रुप कैप्टन: वरिष्ठ अधिकारी, मध्यम आकार के वायुसेना स्टेशन की पूरी कमान संभाल सकते हैं.
  • विंग कमांडर: मध्यम स्तर का अधिकारी होता है.
  • स्क्वाड्रन लीडर: जूनियर स्तर का अधिकारी, स्क्वाड्रन का नेतृत्व करते हैं.
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट: एंट्री लेवल अधिकारी होता है.
  • फ्लाइंग ऑफिसर: एंट्री लेवल अधिकारी होता है.
  • पायलट ऑफिसर: एंट्री लेवल अधिकारी (अब इसे हटा दिया गया है). 
  • जूनियर कमीशन अधिकारी पद (Junior Commissioned Officer):
  • मास्टर वारंट अधिकारी, वारंट अधिकारी, जूनियर वारंट अधिकारी.
  • गैर-कमिशनयुक्त पद (Non-Commissioned Officer):
  • सार्जेंट, कैप्टेन, लेफ्टिनेंट.

अन्य पद:

एयरमैन:

12वीं पास या डिप्लोमा के बाद ग्रुप X और ग्रुप Y में भर्ती. 

ग्रुप X:

तकनीकी पद (जैसे- इंजीनियर, टेक्नीशियन). 

ग्रुप Y:

गैर-तकनीकी पद (जैसे- मेडिकल असिस्टेंट, क्लर्क). 

ग्रुप C:

विभिन्न नागरिक पद जैसे- हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर आदि. 

Indian Air Force में भर्ती के लिए योग्यता

इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने के लिए अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और योग्यताएं जरूरी होती है, तो चलिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा के बारे में जान लेते हैं-

शैक्षिक योग्यता

IAF ग्रुप सी

ग्रुप सी में कई बाद आते हैं जिसके लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.

अग्निवीर वायु

उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी विज्ञान में 12वीं पास होना जरुरी है.

AFCAT (Air Force Common Admission Test)

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या 12वीं के साथ इंजीनियरिंग डिग्री किया होना जरूरी है.

आयुसीमा

IAF ग्रुप सी

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.

अग्निवीर वायु

न्यूनतम 17 साल और अधिकतम 23 साल के बीच में (कुछ पदों के लिए 23 साल से अधिक).

AFCAT (Air Force Common Admission Test)

न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 24 साल.

अन्य आवश्यक योग्यताएं

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • कुछ पदों को छोड़कर, आमतौर पर उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए.
  • इसमें चिकित्सा परीक्षण भी होता है, जिसमें उम्मीदवार के शरीर में किसी भी प्रकार की बिमारी या विकलांगता नहीं होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में पास होना जरूरी है, जिसमें ऊँचाई, वजन, दृष्टि और अन्य शारीरिक परीक्षण किए जाते हैं.

कुछ पदों के लिए विशेष योग्यताएं

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पद

इसके लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.

फ्लाइंग शाखा

पायलट बनने के लिए उम्मीदवार का  12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विज्ञान में अच्छे अंक पाना जरूरी है.

IAF ग्रुप सी

ग्रुप सी में विभिन्न पद होते हैं जिसके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जरूरत होती है.

Indian Air Force में चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इंडियन एयर फोर्स के उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. इसके लिखित परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, तर्क, सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक क्षमता, और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें पद के अनुसार अलग-अलग तरीके से लिखित परीक्षा आयोजित होती है, कुछ पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (कंप्यूटर आधारित) से होती है. परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में करवाई जाती है और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं.

लिखित परीक्षा

यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है. परीक्षा इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होती है और इसमें सभी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अगले चरण के लिए चुने जाते हैं.

फिजिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट में शारीरिक योग्यता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण होता है. शारीरिक योग्यता परीक्षण में दौड़, सेटअप, स्क्वैट्स,जैसे परीक्षण करवाया जाता है, वही शारीरिक मापन परीक्षण में हाइट, वेट और चेस्ट का मापन किया जाता है.

इंटरव्यू

लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को वायुसेना में चयन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है, जिसमें उम्मीदवार की मानसिक क्षमता, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाता है.

मेडिकल टेस्ट

मेडिकल टेस्ट द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि उम्मीदवार वायुसेना के सवस्थ समानकों को पूरा करता है या नहीं, जिसमें उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन किया जाता है. व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए. इसमें पास होने के लिए व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Exam Pattern and Syllabus)

भारतीय वायु सेना की परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस पदों के अनुसार अलग-अलग होता है, जैसे कि अग्निवीर वायु, AFCAT, और ग्रुप सी के पद. अग्निवीर वायु के लिए होने वाली परीक्षा में गणित, भौतिकी, तर्कशक्ति, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. AFCAT की परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, सैन्य योग्यता परीक्षण के साथ-साथ इंजीनियरिंग ज्ञान परीक्षण (EKT) और सामान्य जागरूकता से सम्बन्धित प्रश्न भी शामिल हो सकते हैं. वहीं ग्रुप सी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. 

परीक्षा पैटर्न

अग्निवीर वायु

परीक्षा- ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर आधारित).

विषय- विज्ञान समूह- अंग्रेजी, गणित, भौतिकी और विज्ञान के अलावा अन्य समूह: अंग्रेजी, गणित, तर्क, सामान्य जागरूकता.

परीक्षा का समय- 85 मिनट.

कुल अंक- 85 अंक. 

AFCAT (Air Force Common Admission Test):

परीक्षा- ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर आधारित).

विषय-

AFCAT- सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी में मौखिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, सैन्य तर्क और योग्यता परीक्षण.

AFCAT परीक्षा का समय- 2 घंटे.

EKT परीक्षा का समय- 45 मिनट.

AFCAT के कुल प्रश्न- 100.

EKT के कुल प्रश्न- 50. 

EKT (इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट)- मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रश्न.

IAF ग्रुप सी

परीक्षा: लिखित परीक्षा.

विषय: सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा. 

Indian Air Force में ट्रेनिंग प्रक्रिया और अवधि

भारतीय वायु सेना में ट्रेनिंग प्रक्रिया कई चरणों में होती है जिसमे एनडीए AFCAT, सीडीएस और कुछ विशेष प्रशिक्षण शामिल होते हैं. पद के अनुसार अलग-अलग ट्रेनिंग का समय होता है.

भारतीय वायु सेना में ट्रेनिंग प्रक्रिया के चरण और अवधि:

एनडीए (NDA)

एनडीए के द्वारा प्रवेश करने वाले कैडेटों को खड़कवासला में 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है.

वायु सेना अकादमी (Air Force Academy)

NDA पूरा करने के बाद, कैडेटों को 1 साल का फ्लाइंग/ग्राउंड ड्यूटी ट्रेनिंग दी जाती है.

सीडीएस (CDS)

सीडीएस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश करने वाले कैडेटों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे कि फाइटर पायलट, हेलीकॉप्टर पायलट, या ट्रांसपोर्ट पायलट. 

एएफसीएटी (AFCAT)

AFCAT के द्वारा प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें ground duty (टेक्निकल) या ground duty (नॉन-टेक्निकल) शामिल हैं.

अग्निवीर वायु (Agniveer Vayu)

अग्निवीर वायु में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 10 सप्ताह से 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाती है.

विशेष ट्रेनिंग

अलग-अलग पदों के लिए विशेष ट्रेनिंग जैसे कि वैमानिकी और अन्य प्रणालियों पर ट्रेनिंग दी जाती है, और इस विशेष ट्रेनिंग की अवधि पद के अनुसार अलग-अलग होती है. 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

  • भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए कई रास्ते हैं, जैसे कि एनडीए, AFCAT, CDS और अग्निवीर वायु.
  • प्रत्येक पद और ट्रेनिंग के लिए अपनी अलग पात्रता और चयन प्रक्रिया होती है.
  • भारतीय वायु सेना की ट्रेनिंग कठिन होती है और इसे पास करने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर विजिट करते रहें.

सैलरी, भत्ते और प्रमोशन

इंडियन एयर फोर्स (IAF) में वेतन और भत्ते पर एक्सपिरियंस और प्रमोशन के अनुसार बदलते रहते हैं, अधिकारी पदों और एयरमैन के पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान होता है.

अधिकारियों का वेतन

मूल वेतन

फ्लाइंग ऑफिसर को शुरुआत में वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 रुपए प्रतिमाह होता है, पद के अनुसार वेतन ही बढ़ता जाता है जो कि एयर चीफ मार्शल के लिए 2,50,000 रुपये तक हो सकता है.

भत्ते और सुविधाएं

अधिकारियों के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को मिलिट्री सर्विस पे, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, फ्लाइंग अलाउंस और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.

प्रमोशन

अधिकारी के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन और एक्सपीरियंस के आधार पर प्रमोशन दिया जाता है. आमतौर पर उम्मीदवार फ्लाइंग ऑफिसर से लेफ्टिनेंट, लेफ्टिनेंट से कप्तान और फिर कैप्टन से विंग कमांडर जैसे उच्च पदों पर प्रमोशन पा सकता है.

एयरमैन पदों पर वेतन

मूल वेतन

एयरमैन का वेतन के प्रदर्शन और अनुभव के अनुसार बदलता रहता है. ग्रुप एक्स (Group X) के कर्मचारियों के लिए प्रति माह वेतन 14,100 रुपये से लेकर 16,200 रुपए के बीच में होता है, वही ग्रुप वाई (Group Y) के कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह वेतन 26,900 रुपये के लगभग होता है.

भत्ते

एयरमैन को कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं जिससे महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता और अन्य भत्ते शामिल होते हैं.

प्रमोशन

एयरमैन के पद पर कार्यरत उम्मीदवार का प्रमोशन उसके अनुभव और परीक्षा के आधार पर किया जाता है. एयरमैन के पद से उम्मीदवार हेड कांस्टेबल, नायब सिपाही और सहायक कमांडिंग ऑफिसर के पद पर प्रमोशन पा सकता है.

अन्य जानकारी

  • IAF में कार्यरत उम्मीदवारों को वेतन और भत्ते उसके अनुभव के साथ बदलते हैं.
  • IAF में उम्मीदवार कार्य के प्रदर्शन अनुभव और परीक्षा के आधार पर प्रमोशन पा सकते हैं.
  • अधिकारियों की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार होती है, जो की 56,100 रुपये प्रतिमाह होती है.

Indian Air Force में करियर ग्रोथ

भारतीय वायुसेना (IAF) में करियर विकास के कई सारे अवसर होते हैं, इसके द्वारा प्रमोशन, प्रशिक्षण और विशेषज्ञता के अवसरों के साथ-साथ एक लंबी संतुष्टिदायक सेवा प्रदान की जाती है.

अधिकारियों के लिए करियर विकास के अवसर

  • उम्मीदवार परीक्षाओं और एक्सपीरियंस के आधार पर उच्च पदों पर प्रमोशन पा सकते हैं.
  • विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का मौका मिलता है जैसे टेक्नीशियन, पायलट.
  • इंडियन एयर फोर्स में योग्य उम्मीदवारों को एयरबेस या यूनिट की कमान संभालने का मौका मिलता है.
  • वायु सेना के अधिकारियों को रणनीतिक योजना प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलता है.

एयरमैन के लिए प्रमोशन के अवसर

  • एयर फोर्स में प्रमोशन के लिए वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण कारक है जो विभाग द्वारा हर साल जारी की जाती है.
  • एयरमैन को फ्लाइंग ब्रांच के अधिकारी के रूप में चयन करने के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाता है.
  • एयरमैन को प्रमोशन के लिए अधिकारियों द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है.
  • किसी विशेष रैंक में न्यूनतम सेवा अवधि महत्वपूर्ण है यह प्रमोशन के लिए अनिवार्य है.

IAF में करियर विकास अवसर

आईएएफ में भी युवाओं को नए नए कार्य सीखने को मिलते हैं, उनका प्रमोशन भी अपने से उच्च स्तर के पद पर हो सकता है और साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका भी मिलता है.

Read Also: CISF Kya Hai in Hindi (2025): भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी की जानकारी

Indian Air Force आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां (2025)

इंडियन एयर फोर्स में पद के अनुसार अलग-अलग समय पर भर्तियां जारी की जाती है, इस समय 27 मई 2025 को AFCAT 2 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 2 जून 2025 सुबह 11:00 वजह से शुरू हो जाएगी और 1 जुलाई 2025 रात 11:30 बजे तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जो कि सितंबर 2025 में आयोजित होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी- 27 मई 2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू- 2 जून 2025 (सुबह 11:00 बजे)

आवेदन की अंतिम तिथि- 1 जुलाई 2025 (रात 11:30 बजे)

परीक्षा तिथि- सितंबर 2025

ऐडमिट कार्ड- जल्द घोषित होगा.

ऑफिसियल वेबसाइट- https://indianairforce.nic.in/

भारतीय वायुसेना में निकलने वाली भर्तियों से संबंधित जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

Step-by-Step आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ पर जाएं.
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें.
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • अब आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके वेबसाइट पर पुन लॉग इन करें.
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता या पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि भरें.
  • जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें, जैसे- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज़ आदि.
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
  • अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करते हैं और इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

FAQs – Indian Air Force से जुड़े सामान्य प्रश्न

भारतीय वायु सेना (IAF) क्या है?

Indian Air Force (IAF) भारतीय सशस्त्र बलों का वह हिस्सा होता है, जो हवाई युद्ध और हवाई सुरक्षा से संबंधित कार्यों का संचालन करती हैं.

क्या महिलाओं के लिए भी भर्ती होती है?

हाँ, IAF में महिलाओं के लिए सभी शाखाओं में भर्ती होती है, जिसमें फ्लाइंग ब्रांच भी शामिल होती है.

AFCAT क्या है?

AFCAT एक प्रवेश परीक्षा है जो ग्रेजुएट युवाओं को IAF की विभिन्न शाखाओं में अधिकारी पद पर नियुक्त करता है.

क्या IAF में स्थायी और शॉर्ट सर्विस कमीशन दोनों होते हैं?

हाँ, पुरुषों के लिए Permanent Commission (PC) और Short Service Commission (SSC) दोनों विकल्प होते हैं, महिलाओं को SSC दिया जाता है.

IAF में ट्रेनिंग कहाँ होती है?

प्रमुख ट्रेनिंग अकादमी है- Air Force Academy (Dundigal, Telangana)
इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण संस्थान भी हैं.

IAF में ऑफिसर और एयरमैन के बीच क्या अंतर है?

Officer: कमांडिंग और निर्णय लेने वाले पद (AFCAT, NDA, CDS के ज़रिए)
Airman (Agniveer): टेक्निकल/सपोर्ट रोल वाले पद (12वीं या डिप्लोमा से)

IAF की वर्दी का रंग कैसा होता है?

IAF की वर्दी का रंग Sky Blue होता है.

क्या वायु सेना में प्रमोशन के अवसर होते हैं?

हाँ, परफॉर्मेंस, सेवा अवधि और विभागीय परीक्षाओं के आधार पर रेगुलर प्रमोशन होता है.

क्या वायु सेना में विदेश जाने के अवसर मिलते हैं?

हाँ, IAF के अधिकारियों को विदेशी प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास और संयुक्त राष्ट्र मिशन में भाग लेने के अवसर मिलते हैं.

IAF में करियर क्यों चुनें?

IAF में करियर गौरव, अनुशासन, देशसेवा और एडवेंचर से भरपूर होता है – साथ ही बेहतरीन वेतन, सुविधाएं और सामाजिक सम्मान भी मिलते हैं.

निष्कर्ष- क्या Indian Air Force में करियर बनाना अच्छा विकल्प है?

हां, जो उम्मिदवार जोश, अनुशासन, देशभक्ति और साहस से भरपूर हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, Indian Air Force (भारतीय वायु सेना) में करियर बनाना उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन और सम्मानजनक विकल्प हो सकता है. यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो आपको देश की रक्षा करने का अवसर प्रदान करती है. साथ ही भारतीय वायु सेवा में नौकरी करना प्रतिष्ठा, स्थिरता और रोमांच से भी भरपूर होता है.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment