IOB LBO Kya Hai: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) आमतौर पर एक संविदात्मक भूमिका है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण और स्थानीय क्षेत्रों में बैंक की उपस्थिति को मजबूत बनाना होता है. बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें नहीं पता है कि IOB LBO क्या है? तो आइये आज के इस (IOB LBO Kya Hai) आर्टिकल में हम आपको आईओबी एलबीओ क्या है? इसका पूरा परिचय क्या है? इंडियन ओवरसीज बैंक में एलबीओ की भूमिका क्या होती है? आईओबी एलबीओ के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? चयन प्रक्रिया क्या होती है?
एलबीओ भर्ती परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस क्या होता है? IOB LBO को प्रतिमाह कितने सैलरी और भत्ते मिलते हैं? इनके लिए करियर ऑप्शन कौन कौन से होते हैं? आईओबी एलबीओ के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है? आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे. तो अगर आप भी आईओबी एलबीओ के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस IOB LBO Kya Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
IOB LBO क्या है? (What is IOB LBO?)
IOB LBO का फुल फॉर्म “Indian Overseas Bank Local Bank Officer” होता है. स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO), सहायक प्रबंधक (स्केल- 1) का पद होता है, जो बैंक में काम करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं. इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होता है. स्थानीय बैंक अधिकारी के पद पर कार्य करने का अवसर, बैंक के साथ करियर का और पदोन्नती के अवसर तथा अन्य लाभ भी दिए जाते हैं.

IOB LBO की पूरी जानकारी विस्तार से-
पद
इंडियन ओवरसीज बैंक स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO), सहायक प्रबंधक (स्केल-I) का पद होता है.
कार्य
एलबीओ बैंक द्वारा अपनी शाखाओं में कार्य करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं.
भर्ती
इस पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाती है.
वेतन
उम्मीदवारों को शुरुआत में प्रतिमाह 48,480 रुपये वेतन दिया जाता है.
करियर अवसर
स्थानीय बैंक अधिकारी को बैंक में काम करने का मौका, साथ साथ करियर का विकास और अन्य लाभ भी मिलते हैं.
IOB का परिचय (Introduction to IOB)
IOB का पूरा नाम “इंडियन ओवरसीज बैंक” होता है. यह भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है जो पूरे भारत और विदेश में अपने ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराता है. आईओबी बैंक की स्थापना 1937 में की गई थी, इसका मुख्यालय चेन्नई में है. आईओबी बैंक बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं जैसी सुविधाओं के लिए कार्यरत हैं.
आईओबी का मुख्य उद्देश्य देश व्यापार को बढ़ावा देना भारत के विदेश व्यापार को बढ़ाना था, लेकिन धीरे-धीरे आईओबी द्वारा बैंकिंग और उपभोक्ता ऋण जैसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया गया.
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बचत खाता, चालू खाता, ऋण, निवेश उत्पाद, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं दी जाती है. यह एक विश्वसनीय और प्रमुख बैंक है जो अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है.
LBO (Local Bank Officer) की भूमिका (Role of LBO)
इंडियन ओवरसीज बैंक लोकल बैंक ऑफिसर की मुख्य भूमिका स्थानीय बैंक में बैंकिंग संचालन को प्रतिबंधित करना और देखरेख करना होता है. यह एक सहायक प्रबंधक (स्केल-I) का पद होता है, जो बैंक में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं के लिए कार्य करता है. जैसे क्रेडिट, संचालन या व्यवसाय विकास में विशेषज्ञता आदि.
LBO की भूमिका विस्तार से-
बैंकिंग संचालक का प्रबंधन और निगरानी
स्थानीय शाखा स्तर पर बैंकिंग संचालन के कार्यों को प्रतिबंधित करना और उनकी निगरानी करना, साथ ही सेवाओं को प्रदान करना, ग्राहकों को सेवा प्रदान करना और शाखा के समग्र संचालन को सुनिश्चित करने का कार्य लोकल बैंक ऑफिसर का होता है.
ग्राहकों की मदद करना
बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना, उनकी आवश्यकताओं को समझना और मदद करना, ग्राहकों की वित्तीय उत्पादों को पूरा करने के लिए उपयुक्त और सेवाएं प्रदान करना आदि.
बैंकिंग लेनदेन को प्रतिबंधित करना
बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा और अन्य बैंकिंग लेनदेन को प्रतिबंधित करने की जिम्मेदारी भी एलबीओ की होती है.
कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी
बैंक में कार्य करने वाले कर्मचारियों का प्रबंधन करना, उनके प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना और उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने की जिम्मेदारी भी लोकल बैंक ऑफिसर की होती है.
ऋण लेनदेन का कार्य
बैंको में ऋण आवेदन प्रक्रिया को देखना, ऋण के लिए योग्य ग्राहकों को चयनित करना, ऋण के संबंध में जरूरी दस्तावेजों को चेक करना, और अन्य ऋण संबंधी प्रक्रियाओं को देखने का कार्य भी आईओबी एलबीओ का होता है.
नियमों का पालन
बैंक के नियमों का पालन करना और किसी भी विसंगति के संबंध में उचित कार्रवाई करने की जिम्मेदारी भी लोकल बैंक ऑफिसर की होती है.
बैंकिंग क्षेत्र में एलबीओ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जो शाखा स्तर पर बैंक संचालन कार्यों को देखते है और बैंक में आने वाले ग्राहकों की मदद करती है जो व्यक्ति बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
IOB LBO के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for IOB LBO)
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री किया होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.
आयुसीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. बैंक के नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान
उम्मीदवार जिस राज्य में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहाँ की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है (जैसे- तमिलनाडु में तमिल भाषा का ज्ञान होना चाहिए).
IOB LBO चयन प्रक्रिया (Selection Process for IOB LBO)
IOB LBO पद के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता है: ऑनलाइन परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) और इंटरव्यू. तीनों चरणों के पास करने वाले उम्मीदवारों की एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, उसमें चयनित उम्मीदवारों को पद के लिए नियुक्त किया जाता है.
ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam)
ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है, जिसमें 200 नंबर के 140 प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर का समय 3 घंटे का होता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाता है. परीक्षा में कंप्यूटर, बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी, डेटा व्याख्या और रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
सिलेबस (Syllabus)
कंप्यूटर योग्यता
इसमें पैटर्न्स, डेटा पर्याप्तता, तर्क, अनुमान, रक्त संबंध, कथन और धारणा, समय अनुक्रम, कोडिंग डिकोडिंग और समानताएं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
अंग्रेजी भाषा
इसके पेपर रीडिंग कॉम्प्रिहेंसिव, पैराग्राफ़ कंप्लीशन, शब्दावली, क्लोज़ टेस्ट, एयर डिटेक्शन और वाक्य सुधार से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
डेटा व्याख्या
इसमें चार्ट, ग्राफ, डेटासेट तालिकाएँ और डेटा व्याख्या से संबंधित प्रश्न होते हैं.
बैंकिंग जागरूकता/सामान्य/अर्थव्यवस्था
इसके पेपर में भारत की अर्थव्यवस्था, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, वित्तीय शब्दावली, महत्वपूर्ण घटनाओं, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र और आर्थिक नीतियों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test – LPT)
ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा पास करनी होती है जिसमें भाषा की क्षमता का परीक्षण किया जाता है जो संबंधित राज्य में ज़रूरी है
इंटरव्यू (Interview Process)
दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उम्मीदवार से उसके ज्ञान और कौशल के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं. ये अंतिम चरण होता है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
IOB LBO के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern for IOB LBO)
आईओबी एलबीओ की ऑनलाइन परीक्षा में कुल चार खंड होते हैं: कंप्यूटर योग्यता, बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और डेटा विश्लेषण और व्याख्या. इस पेपर में 140 विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और ये पेपर कुल 200 अंकों का होता है. प्रत्येक खण्ड के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होता है.
परीक्षा पैटर्न
कुल प्रश्नों की संख्या– 140 प्रश्न
कुल अंक– 200 अंक
पेपर का समय- 2 घंटे
पेपर का प्रकार- वस्तुनिष्ठ
निगेटिव मार्किंग– प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाता है.
विषय- सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, तर्क और कंप्यूटर योग्यता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या और अंग्रेजी भाषा.
IOB LBO सैलरी और भत्ते (Salary and Benefits of IOB LBO)
इंडियन ओवरसीज बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर को प्रतिमाह 48,480 रुपए के लगभग वेतन दिया जाता है. यह वेतनमान के अनुसार 85,920 रुपये तक प्रतिमाह तक हो सकता है. इसके साथ-साथ LBO को बैंक भत्ते और अन्य लाभ और सुविधाएं भी दी जाती है, जैसे- शहर प्रतिपूरक भत्ता, मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता और अन्य लाभ.
वेतन और अन्य भत्ते की जानकारी विस्तार से-
शुरुआती वेतन
आईओबी बैंक में एलबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को शुरुआत में 48,480 रुपये के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाता है.
वेतनमान
यह वेतनमान के अनुसार 48,480-2000/7 — 62,480-2340/2 — 67,160-2680/7 — 85,920 रुपये तक बढ़ सकता है.
अन्य भत्ते और लाभ
उम्मीदवारों को मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता, यात्रा भत्ता और बैंक और सरकार द्वारा अन्य लाभ भी दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: IDBI Bank Kya Hai: सेवाएं, कार्य और करियर के अवसर (2025)
IOB LBO में करियर अवसर (Career Opportunities as IOB LBO)
इंडियन ओवरसीज बैंक में एलबीओ के पद पर करियर के अवसर बैंकिंग क्षेत्र में होते हैं, जिसमें सहायक प्रबंधक स्केल-I की भूमिका भी होती है. एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ उम्मीदवार लोकल बैंक ऑफिसर के बाद उच्च पदों पर प्रमोशन भी पा सकता है, जैसे- प्रबंधक स्केल-II या फिर उससे भी उच्च पद.
एलबीओ के लिए कैरियर अवसर विस्तार से-
विभिन्न क्षेत्र में कार्य
एलबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को बहुत सारे करियर अवसर मिलते हैं और बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका भी मिलता है.
नेतृत्व भूमिका
आईओबी एलबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को बैंक के अंदर विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं के लिए प्रमोशन मिल सकता है.
सहायक प्रबंधक (स्केल-I)
एलबीओ (लोकल बैंक ऑफिसर) एक सहायक प्रबंधक स्केल-I पद है, जो बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अवसर देता है.
पदोन्न्ति के अवसर
एलबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न पदों पर पदोन्नती मिल सकती है, जिसमें कई सारे उच्च पद शामिल होते हैं, जैसे- प्रबंधक (स्केल-II).
विकास कार्य
बैंक में एलबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को जोखिम, क्रेडिट संचालन या व्यवसाय विकास जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका भी मिल सकता है.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- आईओबी में एलबीओ के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.
- सरकारी नौकरी की बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा करियर ऑप्शन है.
- इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती है चयन प्रक्रिया में सीबीटी टेस्ट भी होता है.
- इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक है योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
- आईओबी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक में एलबीओ के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 3 साल तक बैंक में सेवा देने के लिए एक बॉन्ड भरना पड़ेगा.
- एलबीओ भर्ती 2025 की अधिक जानकारी के लिए आईओबी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाएं.
- आवेदन करने से पहले भर्ती के नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.
IOB LBO के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for IOB LBO)
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें 31 मई 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चल रही है. आवेदन करने के लिए कुछ आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा, तो चलिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाइ स्टेप जान लेते हैं-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)
स्टेज 1- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आईओबी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाएं.
स्टेज 2- करियर पर क्लिक करें
होम पेज पर “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेज 3- भर्ती लिंक पर क्लिक करें
अब “IOB LBO Bharti 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेज 4- रजिस्ट्रेशन करें
मांगी गई जरूरी जानकारी फिल करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेज 5- आवेदन पत्र भरें
लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें जिसमें अपनी जरूरी डिटेल्स (जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, माता/पिता का नाम इत्यादि) भरें.
स्टेज 6- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन पत्र भरने के बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो सिग्नेचर प्रमाणपत्र को स्कैन करके अपलोड करें.
स्टेज 7- शुल्क जमा करें
जरूरी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
स्टेज 8- सबमिट करें
अंत में फार्म को चेक करके सबमिट पर क्लिक कर देना है.
स्टेज 9- प्रिंटआउट निकाल लें
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 मई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि- 31 मई 2025
परीक्षा तिथि- जल्द घोषित होगी
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षा और इंटरव्यू.
ऑफिसियल वेबसाइट- https://www.iob.in/
IOB LBO से जुड़ी सामान्य पूछताछ (FAQs on IOB LBO)
IOB LBO का फुल फॉर्म क्या है?
IOB LBO का फुल फॉर्म Indian Overseas Bank Local Bank Officer होता है.
एलबीओ कौन होता है?
एलबीओ बैंक द्वारा शाखाओं में कार्य करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं.
क्या मैं IOB LBO के लिए आवेदन कर सकता हूँ? (Can I apply for IOB LBO?)
हाँ, अगर आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करता है, तो आप आईओबी एलबीओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
IOB LBO की परीक्षा का आयोजन कब होता है? (When is the IOB LBO exam conducted?)
आईओबी एलबीओ की परीक्षा साल में एक या दो बार आयोजित की जाती है, यह समय समय पर जारी किए गए नोटिफिकेशन पर निर्भर करता है.
आईओबी एलबीओ किसे रिपोर्ट करता है?
इंडियन ओवरसीज बैंक का लोकल बैंक ऑफिसर जिले के कलेक्टर और स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी को रिपोर्ट करता है.
एलबीओ का कार्यकाल कहाँ स्थित है?
LBO आमतौर पर एक जिले के IOB की प्रमुख शाखा या एक विशेष निर्धारित कार्यालय में कार्यरत होता है.
निष्कर्ष: क्या IOB LBO बनना आपके लिए सही है? (Conclusion: Is Becoming IOB LBO Right for You?)
हाँ अगर आप सभी निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करते हैं, तो आप इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 2025 एलबीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 400 पद हैं. उम्मीदवार योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर मौका है.