IOCL Kya Hai (2025): परिचय, भर्ती प्रक्रिया और करियर अवसर

By: ujalaresult

On: Monday, June 2, 2025 1:08 PM

IOCL Kya Hai
Google News
Follow Us

IOCL एक का पूरा नाम “इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड” होता है, जो भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी है और आईओसीएल का पूरा स्वामी तो भारत सरकार के पास है. आइओसीएल का काम पेट्रोलियम उत्पादों का विपणन, अनुसंधान और विकास, रिफाइनिंग, पाइपलाइन परिवहन जैसे कार्य करना होता है.

बहुत उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें आईओसीएल के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आइये आज के इस (IOCL Kya Hai) आर्टिकल में हम आपको आईओसीएल क्या होता है? इसका पूरा नाम क्या है? इसमें कौन-कौन से कार्य करने होते है? आईओसीएल में कौन-कौन से पद होते हैं? और उन पदों पर क्या कार्य करना होता है? भर्ती प्रक्रिया क्या है? आईओसीएल में सैलरी कितनी मिलती है? आदि के बारे में पूरी देंगे, तो अगर आप भी IOCL के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस IOCL Kya Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

IOCL क्या है? – परिचय और इतिहास

IOCL (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) भारत की एक तेल और गैस कंपनी है जो पेट्रोलियम उत्पादों की रिफाइनिंग विपणन और खोज, और पाइप परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

IOCL Kya Hai
IOCL Kya Hai

IOCL का परिचय

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. यह एक तेल शोधन कंपनी है, जो भारत की तेल सुरक्षा और आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

IOCL का इतिहास

आईओसीएल का पूरा नाम “इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड” है, जब इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड का विलय हुआ था, तब 1959 में IOCL की स्थापना हुई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. आईओसीएल भारत की सबसे बड़ी तेल शोधन कंपनी है, जिसमें 17.75 मिलियन मीट्रिक टन प्रति साल की रिफाइनिंग क्षमता है.

IOCL का पूरा नाम और उद्देश्य

IOCL का पूरा नाम “Indian Oil Corporation Limited” है. यह भारत सरकार की एक महारत्न कंपनी है, जिसके द्वारा तेल शोधन, पेट्रोलियम उत्पादों के वितरण, पाइप लाइन परिवहन, अनुसंधान एवं विकास प्राकृतिक गैस से और अन्य कार्य किये जाते हैं.

IOCL का उद्देश्य

आईओसीएल का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत देश में तेल और गैस के क्षेत्र में काम करना होता है. इसके द्वारा केमिकल्स का उत्पादन किया जाता है, जो प्लास्टिक और रबर जैसी चीजों को बनाने में इस्तेमाल होती है. साथ ही यह भारत की ऊर्जा और सुरक्षा आपूर्ति में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. आईओसीएल कंपनी भारत देश में पेट्रोलियम उत्पादों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, जो कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.

विस्तार से पूरी जानकारी-

तेल शोधन क्षमता को बढ़ावा देना

आईओसीएल का पहला उद्देश्य भारत सरकार की तेल और गैस कंपनियों से संबंधित नीतियों के अनुरूप राष्ट्रीय हितों के लिए कार्य करना होता है, जिसमे उत्पादों की आपूर्ति और देश में तेल शोधन क्षमता को बढ़ावा देना शामिल होता है.

आत्मनिर्भरता

आईओसीएल कंपनी द्वारा भारत में तेल शोधन क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है, जिससे हमारा देश पेट्रोलियम उत्पादों के लिए विदेशी देशों पर कम निर्भर रहे.

अनुसंधान और विकास

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी तकनीकी नवाचार और अनुसंधान विकास पर भी ध्यान दे रही है, जिससे तेल और गैस उद्योग में और अच्छे से कार्य किया जा सके.

सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान

आईओसीएल कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा कौशल विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है.

विकास

भारत में ऊर्जा पोर्टफोलियों को विकसित करना और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके देश को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य भी आईओसीएल द्वारा किया जा रहा है.

IOCL में कौन-कौन से कार्य होते हैं?

IOCL कंपनी द्वारा कई तरह के कार्य किये जाते हैं जिसमे परिवहन और वितरण पेट्रोलियम उत्पादों का शोधन जैसे कार्य शामिल होते हैं, इसके साथ ही कंपनी द्वारा हाइड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में अपने परिचालन का विस्तार किया जा रहा है. जिससे वैकल्पिक ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, गैस अन्वेषण और उत्पादन जैसे अन्य कार्य भी शामिल है.

IOCL का कार्य

प्राकृतिक गैस

IOCL द्वारा प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है.

पेट्रोकेमिकल्स

आईओसीएल कंपनी द्वारा पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन किया जाता है, जो प्लास्टिक, रबर जैसी चीजें बनाने में इस्तेमाल होती है.

पेट्रोलियम रिफाइनिंग

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के पास भारत देश में 9 रिफाइनरियां है. आईओसीएल द्वारा कच्चे तेल को पेट्रोलियम उत्पादों जैसे डीजल, विमान ईंधन, पेट्रोल और एएलपीजी में परिवर्तित किया जाता है.

पाइपलाइन परिवहन का कार्य

IOCL के पास रिफाइनरी और पेट्रोलियम उत्पादों के लिए एक विशाल पाइपलाइन नेटवर्क भी है.

वितरण

आईओसीएल द्वारा पूरे भारत में पेट्रोलियम उत्पादों को बेचने का कार्य किया जाता है, जिससे एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर, पेट्रोल पंप और थोक विक्रेताओं के द्वारा बिक्री की जाती है.

वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत

आईओसीएल वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों में भी महत्वपूर्ण इंटरेस्ट रखता है जिसमें सौर ऊर्जा और बायोफ्यूल शामिल होते हैं.

अन्य प्रमुख कार्य

आईओसीएल द्वारा अन्य कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं, जैसे- कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, पेट्रोलियम प्रयोगशालाओं का संचालन और प्रशिक्षण तथा विकास के कार्य.

IOCL में नौकरी के प्रमुख पद और प्रोफाइल

आईओसीएल में कई तरह के अलग-अलग पद होते हैं, जिसमे जूनियर अटेंडेंट/ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट और अप्रेंटिस के पद शामिल होते हैं. IOCL में ये पद टेक्निशियन और नॉन टेक्नीशियन दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध हैं.

विभिन्न पदों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

जूनियर ऑपरेटर/अटेंडेंट

यह पद नॉन टेक्नीशियन के अंतर्गत आता है जिसमें ऑपरेटर या अटेंडेंट के रूप में उम्मीदवार का सेलेक्शन किया जाता है.

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट

यह पद टेक्निकल क्षेत्र में होता है, जिसमें मशीनरी के सुचारू संचालन में सहायता करना, समस्या निवारण और मरम्मत जैसे कार्य करने होते है.

अपरेंटिस

अपरेंटिस के लिए कई सारे अलग-अलग पद होते हैं, जैसे- टेक्नीशियन अपरेंटिस, ग्रैजुएट अपरेंटिस और ट्रेड अपरेंटिस शामिल हैं.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • आईओसीएल में अप्रेंटिसशिप के अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है, जैसे- 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातक डिग्री.
  • अधिक जानकारी के लिए IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iocl.com/ पर विजिट करें.
  • आईओसीएल में भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते हैं.

IOCL में भर्ती प्रक्रिया कैसे करें आवेदन?

IOCL में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, सामूहिक चर्चा (GD)/ समूह कार्य (GT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के आधार पर किया जाता है. कुछ पदों (जैसे- अपरेंटिस) के लिए, चयन परीक्षा योग्यता आधारित होती है, जहाँ पर उम्मीदवारों को प्रसांगिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट में स्थान दिया जाता है.

भर्ती प्रक्रिया विस्तार से-

लिखित परीक्षा

इसकी लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.

परीक्षा पैटर्न
  • प्रश्नों की संख्या- 100 प्रश्न
  • कुल अंक- 100 अंक
  • परीक्षा समय- 2 घंटे
  • पास होने के लिए न्यूनतम अंक- 40% अंक (एससी/एसटी के लिए 35%)
  • भाषा- हिंदी और अंग्रेजी दोनों
  • नेगेटिव मार्किंग- नहीं है
सिलेबस

सामान्य ज्ञान

भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स, खेल और अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न.

अंग्रेजी

व्याकरण, पठन और कौशल, शब्दावली और वाक्यों का सुधार से संबंधित प्रश्न.

संख्यात्मक योग्यता और तर्क शक्ति

कथन तर्क, रक्त संबंध, ग्राफ और डेटा व्याख्या से संबंधित प्रश्न.

गणित

अंकगणित, बीजगणित, क्रमचय और संचय, गति और दूरी, समय, संभाव्यता, बुनियादी गाड़ी और ज्यामिति से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

विषय संबंधित प्रश्न

आप जीस स्टेट से पढ़ाई कर रहे हैं उस विशेष से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

सामूहिक चर्चा (GD)/ समूह कार्य (GT)

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को समूह चर्चा के लिए बुलाया जाता है.

पर्सनल इंटरव्यू

इंटरव्यू में उम्मीदवार के ज्ञान कौशल और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाता है.

योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कुछ पदों के लिए (जैसे- अपरेंटिस) उम्मीदवारों का चयन प्रसांगिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है.

मेडिकल टेस्ट

कुछ पदों के लिए, मेडिकल टेस्ट भी करवाया जाता है, टेस्ट में उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अंत में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उसे अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होते हैं.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)

फेज 1- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iocl.com/ पर जाएँ.

फेज 2- भर्ती लिंक पर क्लिक करें

होम पेज पर भर्ती से संबंधित दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें.

फेज 3-  रजिस्ट्रेशन करें

आवेदन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

फेज 4- आवेदन पत्र भरें

अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को भरें.

फेज 5- दस्तावेज़ अपलोड करें

मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.

फेज 6- शुल्क जमा करें

निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.

फेज 7- सबमिट करें

सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें.

फेज 8- प्रिंटआउट निकाल लें

फॉर्म जमा करके इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Read Also: NMDC Kya Hai (2025): कंपनी प्रोफाइल, कार्य, भर्ती प्रक्रिया और सैलरी

IOCL में नौकरी के लिए योग्यता और पात्रता मानदंड

IOCL में नौकरी पाने के लिए, विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की जाती है. न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास, 12वीं पास या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होनी चाहिए. आयुसीमा और आरक्षण के नियम ही पद के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग होती है जैसे:

10वीं पास- कुछ विशेष पदों के लिए, जैसे जूनियर ऑपरेटर, 10वीं पास होना जरूरी है, इसके साथ ही उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र में आईटीआई भी किया होना चाहिए.

12वीं पास- कुछ पदों के लिए, जैसे जूनियर अटेंडेंट, 12वीं पास होना ज़रूरी है.

ग्रैजुएशन- कुछ पदों के लिए, जैसे- जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट, ग्रैजुएशन पास होना जरूरी है

इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा- अपरेंटिस जैसे पदों के लिए, उम्मीदवार का इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा किया होना जरूरी है.

स्नाकोत्तर डिग्री- कुछ विशेष पदों के लिए, जैसे रसायन विज्ञान, सहायक गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के बाद स्नातकोत्तर डिग्री (M.Sc.) होनी जरूरी है.

आयुसीमा

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल या 26 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है.

अन्य विशिष्ट योग्यताएं

कुछ पदों के लिए, अनुभव और विशेष योग्यताओं की जरूरत होती है, जैसे- कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी में बीई/बीटेक की डिग्री.

IOCL में सैलरी, भत्ते और अन्य लाभ

IOCL (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) में सैलरी भत्ते और अन्य लाभ पद के अनुसार अलग-अलग होते हैं. अप्रेंटिसशिप के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,000 रुपये के लगभग वेतन दिया जाता है. वहीं, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट को प्रतिमाह 25,000 रुपये से लेकर 1,05,000 रुपए के बीच सैलरी दी जाती है. इसके अलावा अन्य भत्ते और लाभ भी शामिल होते हैं.

पद के अनुसार वेतनमान

अपरेंटिस- 25,000 रुपये प्रतिमाह

जूनियर ऑपरेटर- 23,000 से 78,000 रुपये प्रतिमाह.

जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट– 25,000 से 1,05,000 रुपए तक प्रतिमाह.

असिस्टेंट मैनेजर- 10L से 20.0L रुपये प्रतिमाह.

अन्य भत्ते और सुविधाएं

  • सवेतन छुट्टियाँ
  • परिवहन सुविधा
  • पेशेवर विकास
  • ग्रेच्युटी
  • चिकित्सा सुविधाएँ
  • बीमा
  • वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन
  • व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण आदि.

IOCL में करियर ग्रोथ के अवसर

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में करियर ग्रोथ के कई सारे अवसर होते हैं, जिसमे अप्रेंटिसशिप प्रेशर जॉब पर अनुभवी पेशावरों के लिए पद उपलब्ध होते हैं. इसके साथ-साथ कंपनी सुव्यवस्थित करियर, वेतन वृद्धि और सीखने के अवसर के द्वारा कर्मचारियों के विकास को बढ़ावा देती है.

करियर ग्रोथ के अवसर-

अप्रेंटिसशिप

अप्रेंटिसशिप के द्वारा नए स्नातक और तकनीकी छात्रों को ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस दिया जाता है.

फ्रेशर जॉब

कंपनी द्वारा फ्रेशर्स के लिए जो वेकेंसी भी निकाली जाती है जिसमें जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटेंडेंट और जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट के पद शामिल होते हैं.

वेतन वृद्धि

समय के साथ साथ उम्मीदवारों को बेहतर वेतन और अन्य लाभ के अवसर भी मिलते है.

प्रशिक्षण और विकास का अवसर

आईओसीएल कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण और विकास के लिए भी पहल दी जाती है जिससे वे अपने करियर के और बेहतर बना सकें.

उन्नत पद

अगर आप योग्य हैं, तो आप उन्नत के लिए आवेदन कर सकते हैं ये आपके करियर ग्रोथ के लिए अच्छा अवसर होता है.

IOCL भर्ती 2025महत्वपूर्ण तिथियां और अपडेट

आईओसीएल भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 तक है और इसकी चयन लिस्ट 9 जून को जारी कर दी जाएगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवार को 6 जून से 24 जून के बीच बुलाया जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां-

  • आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जून 2025
  • चयन सूची- 9 जून 2025 को जारी होगी
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि- 6 जून से 24 जून 2025 तक.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल.
  • सैनिक उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा, जिसकी समय अवधि 12 महीने की होगी.
  • उम्मीदवारों को साल में 32 अर्जित छुट्टियाँ और 12 इमरजेंसी लीव दी जाएगी.
  • IOCL भर्ती 2025 में आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) – IOCL से जुड़ी जानकारी

IOCL क्या है?

IOCL (Indian Oil Corporation Limited) कम्पनी भारत सरकार के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम है, जो देश की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी है.

IOCL का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

IOCL का मुख्यालय नई दिल्ली में है.

IOCL में कौन-कौन से कार्य करने होते हैं?

पाइपलाइन नेटवर्क
मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन
अनुसंधान एवं विकास
पेट्रोलियम रिफाइनिंग
गैस और ईंधन की आपूर्ति

IOCL में भर्ती कैसे होती है?

IOCL में भर्ती प्रक्रिया GATE स्कोर, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों के आधार पर की जाती है.

क्या IOCL केवल इंजीनियर्स को हायर करता है?

नहीं, IOCL में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, HR, लॉ, IT आदि विभिन्न क्षेत्रों में भर्तियाँ की जाती है.

IOCL में अप्रेंटिसशिप क्या होती है?

IOCL द्वारा हर साल युवाओं को Apprenticeship Program के तहत ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे उन्हें अनुभव और नौकरी के अवसर मिलता है.

IOCL की भर्ती प्रक्रिया में क्या-क्या होता है?

ऑनलाइन आवेदन
योग्यता की जांच
लिखित परीक्षा (कुछ पदों के लिए)
मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन
इंटरव्यू (कुछ पदों पर)

क्या IOCL में ट्रांसफर होता है?

हाँ, IOCL की पोस्टिंग देशभर में हो सकती है- जैसे रिफाइनरी, डिपो, पाइपलाइन कार्यालय आदि.

IOCL में वेतन और सुविधाएं कैसी होती हैं?

IOCL में आकर्षक वेतन, HRA, मेडिकल, पेंशन और कई अन्य सरकारी लाभ मिलते हैं.

IOCL में प्रमोशन कैसे होता है?

IOCL में प्रमोशन परफॉर्मेंस, अनुभव और इंटरनल एग्ज़ाम/इंटरव्यू के आधार पर होता है.

क्या IOCL में नौकरी आपके लिए सही विकल्प है? – निष्कर्ष

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में करियर बनाना आपके लिए सही ऑप्शन है या नहीं, ये आपके लक्ष्य और इंटरेस्ट पर निर्भर करता है. IOCL एक सर्जन क्षेत्र का उपक्रम है जो कई सारे लाभ देता है, जैसे- अच्छा वेतन और अन्य तरह की सुविधाएँ और लाभ. अगर आप भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में काम करना चाहते हैं, जिससे अच्छा वेतन और सैलरी मिले, तो आप आईओसीएल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment