सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लागू की जाती है, जिनके बारे में प्रत्येक राज्य के जिले के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जाता है. हर जिले में शिक्षा संबंधित सभी कार्यों (Khand Shiksha Adhikari Details in Hindi) की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होती है, ठीक उसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर होने वाले शिक्षक संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होती है. खण्ड शिक्षा अधिकारी का पद प्रतिष्ठित पद होता है.
बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको खंड शिक्षा अधिकारी कौन है? अधिकार और कर्तव्य, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और प्रमोशन के बारे में विस्तार से बताएंगे. अगर आप भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो Khand Shiksha Adhikari Details in Hindi लेख को अंत तक पढ़ें.
खंड शिक्षा अधिकारी कौन होता है? (Who is Khand Shiksha Adhikari)
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को शॉर्ट में BEO कहा जाता है जिसका पूरा नाम Block Education Officer होता है, जिनकी नियुक्ति राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है. यह एक अराजपत्रित पद होता है, जिसके लिए पीसीएस की परीक्षा पास करनी होती है. यह प्रतिष्ठित और सम्मानित पद है. ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को देखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होता है.

प्रमुख कार्य-
- विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का प्रबंधन करना
- सभी विद्यालयों की जांच करना
- शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्य करना
- शिक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं की देखरेख करना
खंड शिक्षा अधिकारी के अधिकार और कर्तव्य (Works And Rights of Block Education Officer)
- अपने क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड क्षेत्र पंचायत से संबंधित समस्त शैक्षिक सूचनाएं अंकलित एवं आकलन करना.
- अधीनस्थ निरीक्षकों के दौरान कार्यक्रम को अनुमोदित करना और उसी के अनुसार अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निष्पादन सुनिश्चित करना.
- ब्लॉक की शिक्षा शिक्षा व्यवस्था का प्रबंधन और संचालन करना.
- ब्लॉक अंतर्गत आने वाली सभी विद्यालयों की जांच करना और गड़बड़ी होने (Khand Shiksha Adhikari Details in Hindi) पर सख्त कदम उठाना.
- सभी अध्यापकों और प्राध्यापकों की जांच करना.
- शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्य करना.
- शिक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं की देखरेख करना.
- समस्त प्रकार की परीक्षाओं को नियमानुसार व्यवस्थित करना.
- अध्यापकों द्वारा प्रोन्नति के लिए अभिलेख एवं प्रस्ताव बीएसए के समक्ष प्रस्तुत करना.
- गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के विभिन्न अनुदानों के लिए आवेदन पत्र एवं और अति आपूर्ति पत्रों को जांच करने के बाद उच्च अधिकारियों को भेजना.
- मानक छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक पदों की स्थापना के लिए भी बीएसए को प्रस्ताव भेजना.
खंड शिक्षा अधिकारी के लिए योग्यता (Eligibility for Khand Shiksha Adhikari)
खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार का इस्तेमाल यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए, और उम्मीदवार भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा में स्नातक की डिग्री (B.Ed) या इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.
- सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय से एलटी (LT) डिप्लोमा धारक भी खंड शिक्षा अधिकारी बन सकते हैं.
आयुसीमा (Age Limit)
- उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए.
अन्य आवश्यकताएँ (Other Requirements)
- नागरिकता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- अनुभव प्रादेशिक: सेना में कम से कम 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है.
- एनसीसी सर्टिफिकेट: एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है.
खंड शिक्षा अधिकारी के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for Khand Shiksha Adhikari)
खण्ड शिक्षा अधिकारी बनने के लिये, सबसे पहले आपको यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को दिए गए दिशानिर्देश पढ़ना आवश्यक है. वेबसाइट पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है, उसके बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना है. आवेदन पत्र भरने के बाद उसका (Khand Shiksha Adhikari Details in Hindi) प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अपने पास रख लेना है.
आवेदन प्रक्रिया विस्तार से-
- सबसे पहले UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट पर सबसे ऊपर ‘बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश- परीक्षा’ नाम से वैकेंसी दिख जाएगी. आपको नोटिफिकेशन देखना है, तो View Advertisement के लिंक पर क्लिक करें.
- निर्देश पढ़ने के लिए User Instructions पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए Apply लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, वहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है, जो आपको कैंडिडेट बेसिक रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा.
- वहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
- आपको वेबसाइट पर Login करना है उसके बाद आवेदन पत्र भरना है.
- आवेदन पत्र में शैक्षणिक जानकारी भरना है और फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट्स सभी दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना है.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है.
- सभी डीटेल्स भरने के बाद आवेदन पत्र को पुनः जांच लेना है और सबमिट कर देना है.
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.
खंड शिक्षा अधिकारी के लिये चयन प्रक्रिया (Selection Process of Khand Shiksha Adhikari)
खण्ड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
प्रारंभिक परीक्षा
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में लिखित रूप में आयोजित की जाती है, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. परीक्षा में 300 नंबरों के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर का समय 2 घंटे का होता है, और इसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र अनिवार्य होते हैं पहला सामान्य अध्ययन का और दूसरा सामान्य हिंदी और निबंध का. प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और प्रत्येक 200 अंकों का होता है.
इंटरव्यू
लिखित परीक्षा के पास करने के बाद उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के लिए किया जाता है. जिसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व, ज्ञान और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है, और यह कुल 200 अंकों का होता है.
खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करनी होती है. प्रारंभिक परीक्षा में 300 नंबरों के कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, और पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
मुख्य परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. पहला पेपर 200 नंबर का सामान्य अध्ययन का होता है और दूसरा 200 नम्बर का सामान्य हिंदी और निबंध का होता है. दूसरे पेपर में 100 नंबर सामान्य हिंदी के लिए और 100 नंबर निबंध के लिए होते हैं.
मुख्य परीक्षा में कुल 40 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें 10 प्रश्न सामान्य उत्तरीय होते हैं, जिसका उत्तर 125-125 शब्दों में देना होता है. 10 प्रश्न लघु उत्तरीय होते हैं, जिसका उत्तर 50-50 शब्दों में लिखना होता है. बाकी 20 अति लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिसका उत्तर 25-25 शब्दों में लिखना होगा. सामान्य उत्तरीय प्रश्न 10-10 नंबर, लघु उतरीय प्रश्न 6-6 नंबर और अतिलघु उत्तरीय प्रश्न 2-2 नंबर के होते हैं.
सिलेबस (Syllabus)
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है-
प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस
- सामान्य विज्ञान
- भारत का इतिहास
- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
- भारतीय राज्य तंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
- भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
- सामान्य बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता
- उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी.
- जनसंख्या, पारिस्थितिकी एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में)
- विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
- अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम
- प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित व रेखागणित
मुख्य परीक्षा सिलेबस
सामान्य अध्ययन
- भारत का भूगोल
- भारतीय राजनीति
- भारतीय कृषि
- भारत का इतिहास
- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन और भारतीय संस्कृति
- वर्तमान राष्ट्रीय मामले और सामाजिक सुसंगति के विषय भारत और विश्व
- भारतीय अर्थशास्त्र
- उत्तर प्रदेश की संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
- शिक्षा में अद्यतन विकास
- अन्तर्राष्ट्रीय मामले और संस्थायें
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संचार और अन्तरिक्ष के क्षेत्र में विकास.
सामान्य हिन्दी एवं निबन्ध (पहला खण्ड, सामान्य हिन्दी)
- अपठित गद्यांश का सारांश, उससे संबंधित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या और उसका उपयुक्त शीर्षक.
- सरकारी एवं अर्ध-सरकारी पत्रों, कार्यालय आदेशों/ज्ञापनों, अधिसूचनाओं, प्रेस विज्ञप्तियों और परिपत्रों से संबंधित पत्र लेखन/प्रारूपण.
- वाक्यों का अंग्रेजी से हिन्दी एवं हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद.
- पर्यायवाची शब्द, तत्सम एवं तद्भव, क्षेत्रीय, विदेशी (शब्द भण्डार), वर्तनी, अर्थबोध, शब्द-रूप, संधि, समास, क्रिया, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, उ0प्र0 की मुख्य बोलियाँ तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ.
हिंदी निबंध (दूसरा खंड)
अनुमत अंक: 100
इस खंड में दो उपखंड होंगे, प्रत्येक उपखंड में एक निबंध होगा (कुल दो निबंध). प्रत्येक निबंध की सीमा 700 शब्द होगी.
निबंध का क्षेत्र – (खंड अ)
- साहित्य, संस्कृति
- राष्ट्रीय विकास योजना/कार्यान्वयन
- राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, समसामयिक सामाजिक समस्याएँ/समाधान.
(खंड ब)
- विज्ञान, पर्यावरण
- प्राकृतिक आपदाएँ और उनकी रोकथाम
- कृषि, उद्योग और व्यापार.
खंड शिक्षा अधिकारी की सैलरी और भत्ते (Khand Shiksha Adhikari Salary and Benefits)
खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर उम्मीदवार की नियुक्ति के बाद, उसे ग्रुप ‘सी’ राजपत्रित, वेतनमान 9,300/- रुपये से 34,800/- रुपये तक तथा ग्रेड पे- 4,800/- रुपये दिया जायेगा.
इसके अलावा सरकार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं जैसे मुफ्त आवास, मुफ्त बिजली, मुफ्त वाहन और ड्राइवर, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं आदि.
कैरियर ग्रोथ और प्रमोशन (Career Growth and Promotions)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत उम्मीदवार का करियर ग्रोथ और प्रमोशन उसके अनुभव, प्रदर्शन और विभाग की प्रोन्नति नीतियों पर निर्भर करता है. खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत उम्मीदवार का प्रमोशन जिला शिक्षा अधिकारी या अन्य प्रशासनिक पदों पर किया जाता है. BEO के पद पर कुछ साल काम करने के बाद, BDO या उच्च पदों पर भी प्रमोशन (Khand Shiksha Adhikari Details in Hindi) के अवसर मिलते हैं.
करियर ग्रोथ और प्रमोशन की जानकारी विस्तार से-
- कार्य के अनुभव, प्रदर्शन और विभाग की प्रोन्नति नीतियों के आधार पर उम्मीदवार का प्रमोशन उच्च पदों जैसे जिला अधिकारी शिक्षा (DEO) या अन्य वरीष्ठ प्रशासनिक पदों के लिए किया जाता है.
- खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने पहले प्रमोशन के लिए लगभग 10 साल या उससे ज्यादा का समय लग सकता है, जिसके बाद उसे ब्लॉक शिक्षा विकास अधिकारी (BEDO) या ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) जैसे उच्च पदों पर प्रोमोट किया जाता है.
- विशेष प्रशिक्षण और निरंतर व्यावसायिक विकास से करियर की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है.
- जैसे-जैसे उम्मीदवार का प्रमोशन उच्चपद पर होता है उसकी जिम्मेदारियां भी बढ़ती जाती है, और वह अधिक व्यापक क्षेत्रों के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल सकता है. जैसे- राज्य स्तरीय नीतियों का कार्यान्वयन और जिले के अन्य शिक्षा अधिकारियों का मार्गदर्शन देना आदि.
Read Also: MAT Exam Details in Hindi – एमएटी परीक्षा क्या है? योग्यता, सिलेबस, फीस और करियर
FAQ: खंड शिक्षा अधिकारी से जुड़े सामान्य प्रश्न उत्तर
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कौन होता है?
खंड शिक्षा अधिकारी वह अधिकारी होता है, जो खण्ड स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाता है. जैसे- शिक्षा संचालन क्षमता, शिक्षकों की निगरानी शैक्षिक नीतियों का क्रियान्वयन और अन्य शिक्षा से संबंधित क्रियाएं.
BEO का कार्यक्षेत्र क्या होता है?
एक जिले के खंड/ ब्लॉक स्तर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की निगरानी.
छात्र शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन.
शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना.
क्या खंड शिक्षा अधिकारी का पद संविदा पर होता है या फिर स्थायी?
कुछ राज्य सरकारों के खंड शिक्षा अधिकारी का पद स्थायी होता है, लेकिन कुछ मामलों में संविदा आधार पर भी नियुक्तियां की जा सकती है.
BEO बनने की प्रक्रिया क्या होती है?
राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षा या संवादात्मक चयन प्रक्रिया.
सभी योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू.
चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग.
जिला/ खंड स्तर पर नियुक्ति.
खण्ड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सामान्यतया 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाती है.
निष्कर्ष: क्या खंड शिक्षा अधिकारी आपके लिए सही करियर है? (Conclusion: Is Khand Shiksha Adhikari the Right Career for You?)
खण्ड शिक्षा अधिकारी बनना उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन (Khand Shiksha Adhikari Details in Hindi) है, जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासन और नेतृत्व करना चाहते हैं. यह पद खंड/ ब्लॉक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में नीतियों के क्रियान्वयन, स्कूलों की निगरानी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का अवसर देता है. ऐसे में अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में स्थायी और सम्मानजनक पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो खंड शिक्षा अधिकारी बनना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.





