NIACL Kya Hai (2025): AO, Assistant भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी    

By: ujalaresult

On: Friday, June 6, 2025 10:51 AM

NIACL Kya Hai
Google News
Follow Us

NIACL Kya Hai: NIACL का मतलब “न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” होता है. यह बीमा कंपनी है, जिसमें असिस्टेंट ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट (Assistant) पदों पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से की जाती है.

बहुत से युवा ऐसे हैं जिन्हें एनआईएसीएल पूरी इन्फॉर्मेशन नहीं है, तो आइए आज के इस (NIACL Kya Hai) आर्टिकल में हम आपको NIACL क्या है? एनआईएसीएल का फुल फॉर्म क्या है? इसमें कौन कौन से पद होते हैं? एनआईएसीएल के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया क्या होती है? इसमें प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती है और करियर ग्रोथ के कौन कौन से अवसर होते हैं? आदि से संबंधित पूरी जानकारी देंगे, तो अगर आप भी एनआईएसीएल से संबंधित पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस NIACL Kya Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

NIACL क्या है? (परिचय)

NIACL (न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) भारत की एक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है, जिसका पूरा स्वामित्व भारत सरकार के पास है. यह ग्राहकों को भीमा में अपनी सुविधाएं देता है और साथ ही यह सकल प्रीमियम संग्रहालय के मामले में भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीयकृत बीमा कंपनी है.

NIACL Kya Hai
NIACL Kya Hai

पूरी जानकारी विस्तार से-

स्थापना

एनआईएसीएल की स्थापना 1919 में, सर दोराबजी टाटा द्वारा किया गया था.

मुख्यालय

NIACL का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.

प्रशासन

एनआईएसीएल का स्वामित्व भारत सरकार के पास है और इसका प्रशासन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के पास है.

राष्ट्रीयकरण

एनआईएसीएल का राष्ट्रीयकरण 1973 में किया गया था.

कार्यक्षेत्र

भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में और 28 देशों में एनआईएसीएल को उपस्थिति है.

कार्य

एनआईएसीएल द्वारा सामान्य बीमा में ग्राहकों को अपनी सेवाएं दी जाती है जिसमें स्वास्थ्य, संपत्ति, व्यवसाय और ऑटोमोबाइल बीमा शामिल होते हैं.

NIACL का फुल फॉर्म और इतिहास

NIACL का फुल फॉर्म “New India Assurance Company Limited” है. यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है, जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है और इसका प्रशासन वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है.

NIACL का इतिहास

एनआईएसीएल कंपनी की स्थापना सर दोराबजी टाटा द्वारा 1919 में की गयी थी. उसके बाद 1973 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था. पहले यह भारत की सामान्य बीमा निगम की सहायक कंपनी थी, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं और अब यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. NIACL का आधिकारिक टैगलाइन “भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी” है. इसका प्रशासन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है.

NIACL में कौन-कौन से पद होते हैं? (AO, Assistant आदि)

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई सारे अलग-अलग पद होते हैं, जिसमे प्रशासनिक अधिकारी (AO) और सहायक प्रमुख पद शामिल होते हैं. सहायक का कार्य शाखाओं में लिपिक ग्राहक सेवा और अन्य प्रशासनिक कार्यों आपको देखना होता हैं. जबकि, प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न अनुभागों में कार्य करते हैं.

NIACL में प्रमुख पद विस्तार से-

प्रशासनिक अधिकारी (AO)

प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न अनुभागों में कार्य करते हैं. यह पद जर्नलिस्ट से स्पेशलिस्ट दोनों श्रेणियों में आता है. स्पेशलिस्ट AO कानूनी और लेखा, कंपनी सचिव एवं वित्त जैसे विशेष क्षेत्रों में कार्य करते हैं, जबकि जनरलिस्ट अलग-अलग अनुभागों में कार्य करते हैं, जैसे- दावों और खातों की देखरेख करना, अंडरराइटिंग आदि.

सहायक

यह एक लिपिकीय भूमिका है, जिसमें कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों में मदद, ईमेल का प्रबंधन और उत्तर देना, डेटा एंट्री जैसे कार्य करने होते हैं. इसके अलावा, सहायक शाखाओं में ग्राहक सेवा, शाखाओं में लिपिक और अन्य प्रशासनिक कार्यों को करना होता है.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • NIACL सहायक भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी और इसकी मुख्य परीक्षा 2 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी.
  • NIACL प्रशासनिक अधिकारी भर्ती 2025 के लिए मुख्य परीक्षा 17 नवंबर 2024 को करवाई गई थी.
  • NIACL AO का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न स्पेशलिस्ट और जर्नलिस्ट के अनुसार अलग-अलग होता है.
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

NIACL में भर्ती के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

न्यू इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड NIACL में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा और राष्ट्रीयता निर्धारित होती है. आमतौर पर, NIACL में भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और 30 साल होनी चाहिए और भारत का निवासी होना भी जरूरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाती है.

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • कुछ विशेष पदों के लिए, एक विषय के रूप में अंग्रेजी सब्जेक्ट होना चाहिए.

आयुसीमा

  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाती है, जैसे- ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट.

नागरिकता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • कुछ मामलों में, तिब्बती शरणार्थी, भूटान नेपाल और अन्य प्रदेशों से आए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

अन्य जानकारी

  • कुछ पदों के लिए, उम्मीदवार के पास क्षेत्रीय भाषा में दक्षता होनी चाहिए.
  • NIACL की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा मुख्य परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा परीक्षण शामिल होता है.
  • अधिक जानकारी के लिए एनआईएसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.newindia.co.in/ पर जाएं.

NIACL में चयन प्रक्रिया (Selection Process)

एनआईएसीएल के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाता है. कुछ पदों, जैसे सहायक के लिए, क्षेत्रीय भाषा परीक्षण भी करवाया जाता है.

चयन प्रक्रिया विस्तार से

प्रारंभिक परीक्षा

इस परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है. परीक्षा का समय 1 घंटे का होता है. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है. इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता से संबंधित प्रश्न आते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी को करवाई गई थी.

मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक होती है, इसमें 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और प्रत्येक अनुभाग के लिए अलग अलग समय निर्धारित होता है. इसमें सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता से संबंधित प्रश्न आते हैं. इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होती है, ये परीक्षा 2 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी.

इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिससे उम्मीदवारों के संचार कौशल और ज्ञान और व्यक्तिगत क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

अंतिम चयन

अंतिम चयन मुख्य परीक्षा (75%) और इंटरव्यू (25%) के अंकों के आधार पर किया जाता है.

सहायक पद के लिए क्षेत्रीय भाषा परीक्षण

NIACL सहायक पद के लिए चयन प्रक्रिया में क्षेत्रीय भाषा परीक्षण भी शामिल होता है, जिसमें उम्मीदवार के क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान और समझ से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Exam Pattern and Syllabus)

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा होती है, जिसका परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अलग-अलग होता है. सहायक पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि, मुख्य परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न आते हैं और यह पेपर बहुविकल्पीय होता है. जबकि मुख्य परीक्षा विवरणात्मक होती है और इससे कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता से संबंधित प्रश्न आते हैं.

परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा का प्रकार- बहुविकल्पीय

कुल प्रश्न- 100 प्रश्न

पेपर का समय- 1 घंटे

प्रत्येक अनुभाग के लिए समय- 20 मिनट

विशेष- तर्क क्षमता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा.

नेगेटिव मार्किंग- 0.2 अंक काटा जाएगा.

भाषा- हिंदी और अंग्रेजी दोनों

मुख्य परीक्षा

परीक्षा का प्रकार- वर्णात्मक

कुल प्रश्न- 200 प्रश्न

परीक्षा का समय- 2 घंटे

प्रत्येक अनुभाग के लिए निर्धारित समय– अलग-अलग होता है.

विषय- सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर ज्ञान.

नेगेटिव मार्किंग– 0.25 अंक काटा जाएगा

भाषा- हिंदी और अंग्रेजी

सिलेबस (Syllabus)

सामान्य जागरूकता

भारतीय इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था, वित्तीय और बीमा क्षेत्र, सामान्य विज्ञान और बैंकिंग से संबंधित प्रश्न.

अंग्रेजी भाषा

पत्र लेखन, निबंध, विलोम शब्द, समानार्थक शब्द, त्रुटि पहचान, वाक्यों का सुधार, वाक्य संरचना, शब्दावली और व्याकरण से संबंधित प्रश्न.

मात्रात्मक योग्यता

संख्या प्रणाली, कार्य और समय, रेखा गणित, त्रिकोणमिति, लाभ और हानि, चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज, औसत प्रतिशत, अनुपात और समानुपात से संबंधित प्रश्न.

तर्क क्षमता

एनोलॉजी, रक्त संबंध, कोडिंग डिकोडिंग, लॉजिकल रीज़निंग, डिसीजन मेकिंग और डेटा व्याख्या से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

कंप्यूटर ज्ञान

सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, डेटाबेस, कंप्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट, कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि.

NIACL में सैलरी और भत्ते

NIACL में प्रशासनिक अधिकारी (AO) पद पर कार्यरत उम्मीदवार को प्रतिमाह 32,795 रुपये के लगभग वेतन दिया जाता है, जो कि वेतनमान ₹32,795-1610(14)-5535-1745(4)-62315 में शामिल होता है. इसके अलावा, इन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती है, जैसे- महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाएं.

प्रशासनिक अधिकारी का वेतन और भत्ते

  • मूल वेतन- 32,795 रूपये प्रतिमाह
  • वेतनमान- 32,795-1610(14)-5535-1745(4)-62315.
  • कुल मासिक वेतन- लगभग 51,000 रूपये प्रतिमाह (भत्ते जोड़कर).
  • कंपनी की कुल लागत (CTC)– लगभग 7.5 से 8 लाख रूपये हर साल.
  • भत्ते- महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य.

अन्य लाभ

  • ग्रेच्युटी- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत
  • अवकाश यात्रा सब्सिडी (LTS)
  • पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा विनियमित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS).
  • चिकित्सा लाभ
  • समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा.

सहायक पद का वेतन

  • शुरुआती वेतन– प्रतिमाह 40,000 रूपये के लगभग.
  • वेतनमान- 22405 रुपये से 62265 रुपये तक.
  • कुल मासिक लागत- लगभग 4.8 लाख रूपये (मेट्रो शहरों में).

अन्य लाभ

  • पेंशन- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अंतर्गत.
  • ग्रेच्युटी
  • अवकाश यात्रा सब्सिडी (LTS)
  • चिकित्सा लाभ
  • समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा

Career Growth और प्रमोशन चांस

NIACL कंपनी में करियर विकास और प्रमोशन के अवसर भी उपलब्ध है. प्रमोशन के लिए आंतरिक परीक्षा, उम्मीदवार के कार्यप्रदर्शन और वरिष्ठता का मूल्यांकन किया जाता है. वही प्रशासनिक अधिकारियों को 3 साल की सेवा देने के बाद आंतरिक परीक्षा के द्वारा प्रमोशन दिया जाता है. अगर कोई उम्मीदवार आंतरिक परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करता है तो उसे स्केल II के अधिकारी के पद पर प्रमोशन दिया जाता है.

करियर ग्रोथ के अवसर

प्रशिक्षण और विकास

NIACL द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे वे अपने ज्ञान और कौशल को और बढ़ा सकें.

उच्च पद

एनआईएसीएल द्वारा कर्मचारियों को नियमित पदोन्न्ति और अन्य विकास के अवसर भी दिए जाते हैं जो आंतरिक परीक्षाओं, अनुभव और कार्यप्रदर्शन पर आधारित होते हैं.

सेवा और अनुभव

NIACL द्वारा कर्मचारियों विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलता है, जिससे कर्मचारी अपने अनुभव के आधार पर प्रमोशन पा सकते हैं.

प्रमोशन के अवसर

आंतरिक परीक्षा

NIACL में 3 साल की सेवा देने के बाद, एनआईएसीएल एओ आंतरिक परीक्षा के द्वारा प्रमोशन पा सकते हैं.

प्रदर्शन

एनआईएसीएल कंपनी ने उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है और उसी के आधार पर प्रमोशन के अवसर मिलते हैं.

वरिष्ठता

एनआईएसीएल 5 साल की सेवा देने के बाद उम्मीदवार अपनी वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन पा सकते हैं.

अन्य अवसर

एनआईएसीएल में प्रमोशन के लिए योग्यता, अनुभव और प्रमाणन की जरूरत होती है.

Read Also: ECIL Kya Hai (2025): कंपनी परिचय, नौकरी, और भर्ती प्रक्रिया

NIACL भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

NIACL अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें 6 जून 2025 से 20 जून 2025 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.

इसके अलावा NIACL सहायक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक चली थी और इसकी प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. उसके बाद, इसमें पास उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए गए थे. मुख्य परीक्षा 2 मार्च 2025 को करवाई गई थी.

NIACL अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरुआती- 6 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि- 20 जून 2025

रिक्तियां- 500 पद

चयन प्रक्रिया- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण

ऑफिसियल वेबसाइट- https://www.newindia.co.in/

NIACL में Step-by-Step आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)

NIACL (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) में आवेदन करने के लिए, सबसे पहले NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएँ. फिर, भर्ती सेक्शन में जाएं और उस पद के लिए आवेदन लिंक ढूंढें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले पंजीकरण करें, फिर आवेदन पत्र भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Step-by-Step आवेदन की पूरी प्रक्रिया

चरण 1: NIACL की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाएं.

चरण 2: वेबसाइट के होम पेज पर “करियर सेक्शन” में जाएँ.

चरण 3: उस पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, जिस पर आप आवेदन करना चाहते हैं.

चरण 4: पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा. अब, पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मूल विवरण, जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या आदि दर्ज करें.

चरण 5: पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.

चरण 6: अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा. 

चरण 7: एनआईएसीएल अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गयी सभी जरूरी डिटेल्स भरें.

चरण 8: अब जरूरी दस्तावेजों में फोटोग्राफ, सिग्नेचर और सभी अपलोड करें.

चरण 9: फॉर्म में दी गयी जानकारी चेक करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

चरण 10: अंत में, ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

FAQs – NIACL से जुड़े सवाल

NIACL क्या है?

NIACL एक सरकारी सामान्य बीमा कंपनी है, जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है.

क्या NIACL की नौकरी सरकारी है?

हाँ, NIACL एक सरकारी बीमा कंपनी है और इसके कर्मचारी सरकारी PSU के अंतर्गत आते हैं.

क्या NIACL में प्रमोशन के अवसर उपलब्ध हैं?

हाँ, NIACL में समय-समय पर आंतरिक प्रमोशन, विभागीय परीक्षा, और वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन होता है.

NIACL में AO और Assistant की प्रतिमाह सैलरी कितनी होती है?

AO: 80,000 रूपये से अधिक प्रति माह (लगभग)
Assistant: 37,000 रूपये से अधिक प्रति माह (लगभग).

NIACL की ऑफिस लोकेशन कहां-कहां है?

NIACL की शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई हैं, खासकर शहरों और प्रमुख कस्बों में इसकी शाखायें हैं.

NIACL में छुट्टियाँ और सुविधाएं कैसी होती हैं?

सरकारी नौकरी की तरह सभी CL, SL, EL, साथ ही मेडिकल, एलाउंस, पेंशन और अन्य लाभ दिए जाते है.

क्या NIACL में नौकरी स्थायी होती है?

हाँ, नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पूरा करने पर नौकरी स्थायी (permanent) कर दी जाती है।

NIACL AO परीक्षा कितनी बार आयोजित होती है?

NIACL AO की भर्ती आमतौर पर रिक्तियों के आधार पर हर 1-2 साल में एक बार आयोजित होती है.

निष्कर्ष क्या NIACL आपके लिए सही करियर विकल्प है?

हाँ अगर आप एक सरकारी क्षेत्र की प्रतिष्ठित और सम्मानित नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो NIACL में करियर बनाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके साथ ही एनआईएसीएल में आप अच्छी सैलरी के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ और लाभ भी दिए जाते हैं. एनआईएसीएल में उम्मीदवारों को करियर विकास के साथ साथ प्रमोशन के भी अवसर मिलते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी ये अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो एनआईएसीएल में करियर बनाना आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment