SBI CBO (Circle Based Officer) Kya Hai: एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) बैंक में कई सारे अलग अलग पद होते हैं, उन्हीं में से एक पद होता है CBO यानी ‘Circle Based Officer’ का. इनका काम बैंक में सर्किल स्तर पर बैंकिंग परिचालन को देखने और प्रतिबंधित करने का होता है. बहुत से उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो एसबीआई बैंक में सीबीओ के पद पर जॉब पाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें SBI CBO (Circle Based Officer) Kya Hai से संबंधित पूरी जानकारी नहीं होती है.
तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई सीबीईओ क्या है? बैंक में इनकी भूमिका क्या होती है? एसबीआई सीबीओ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? भर्ती प्रक्रिया क्या होती है? सीबीओ पद के आवेदन कैसे करें? करियर ग्रोथ और प्रमोशन्स के अवसर क्या होते हैं? एसबीआई सीबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को प्रतिमाह कितनी सैलरी और सुविधाएं दी जाती है? एसबीआई सीबीओ के लिए होने वाली परीक्षा का पैटर्न क्या होता है इसके लिए तैयारी कैसे करें? आदि इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. तो अगर आप भी एसबीआई सीबीओ के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस SBI CBO (Circle Based Officer) Kya Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
SBI CBO क्या है? (What is SBI CBO?)
एसबीआई (State Bank of India) बैंक में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं, उन्हीं में से एक पद सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) का भी होता है. भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल स्तर पर बैंकिंग परिचालन को देखने और प्रबंधित करने का कार्य CBO का होता है. ये पद जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I का पद होता है, जिसका मतलब प्रमोशन खत्म होने के बाद इनका पद प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के बराबर का हो जाता है.

पूरी जानकारी विस्तार से-
सर्किल बेस्ड ऑफिसर का पद
CBO भारतीय स्टेट बैंक के अंदर एक विशेष क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारी का पद होता है, सर्किल बेस्ड ऑफिसर का पद जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I में होता है, जो प्रमोशन खत्म होने के बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर के समान हो जाता है.
कार्य
सीबीओ का मुख्य कार्य बैंकिंग सेक्टर में कार्यों की निगरानी करना, ग्राहकों की मदद करना, ऋण प्रक्रिया को प्रतिबंधित करना और व्यवसाय के क्षेत्र में विकास लाने के लिए कार्य करना होता है.
योग्यता
सर्किल बेस्ड ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री और बैंकिंग सेक्टर में एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.
स्थानांतरण
सर्किल बेस्ड ऑफिसर को एसबीआइ के अंदर एक विशिष्ट क्षेत्र में ही कार्य करना होता है. दूसरी सर्किल में स्थानांतरण के लिए CBO को एसएमजीएस-IV ग्रेड या 12 साल बैंक में अपनी सेवा देनी होती है.
भर्ती प्रक्रिया
एसबीआई बैंक में सीबीओ पद पर भर्ती के लिए हर साल भर्तियां भी निकाली जाती है और परीक्षाएं भी आयोजित होती है.
SBI CBO की भूमिका (Role of SBI CBO)
एसबीआई सीबीओ की मुख्य भूमि का सर्किल स्तर पर बैंकिंग पर चालान की देखरेख करना और प्रबंधन करना होता है. जिसमें शाखा संचालन की निगरानी, ग्राहकों को सेवा प्रदान करना और साथ ही ऋण मंजूरी का कार्य भी शामिल होता है.
एसबीआई सीबीओ की मुख्य भूमिकाएं विस्तार से-
बैंकिंग कार्यों की देखरेख और प्रबंधन
बैंक में होने वाले दैनिक कार्यों की देखरेख करना और प्रबंधन करना, जैसे- जमा, निकासी और ऋण प्रसंस्करण आदि.
ग्राहक सेवा
बैंक में आने वाले ग्राहकों की मदद करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना.
ऋण मंजूरी का कार्य
बैंको द्वारा दिए जाने वाले ऋण की समीक्षा करना और मंजूरी देना.
व्यवसाय बढ़ाना
बैंक से जुड़ी नई शाखाएँ खोलना ग्राहकों को सेवा देना और व्स्कैपयवसाय को बढ़ाना.
बैंक परिचालकों की देखरेख
सीबीओ का कार्य सुनिश्चित करना होता है कि बैंक के नियम और विनियमनों का पालन सही से किया जा रहा हो और शाखा संचालन का कार्य भी सही से हो रहा हो.
प्रशासनिक कार्यों में मदद
बैंक के प्रबंधकीय और प्रशासनिक कार्यों में मदद करना, जैसे- कर्मचारियों की निगरानी और शाखा के बजट प्रबंधन का कार्य देखने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होती है.
SBI CBO का महत्व (Importance of SBI CBO)
एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर सीबीओ का पद एक जिम्मेदारी वाला पद होता है. ये इसलिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ये बैंक के कार्यों को सर्किल स्तर पर प्रबंधित करने और बैंक के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सीबीईओ को स्थानीय स्तर पर नौकरी दी जाती है और साथ ही ये बैंकिंग विनियमों का अनुपालन, वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देना और शाखा प्रबंधन जैसे कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होते हैं.
एसबीआई सीबीओ के महत्त्व के कुछ बिंदु
- सीबीओ बैंक के कार्यों को सर्किल स्तर पर प्रबंधित करते हैं और साथ ही ये भी सुनिश्चित करते हैं कि बैंक में सभी नियमों और विनियमनों के अनुसार कार्य हो.
- सीबीओ शाखा प्रबंधन कार्यों को भी सँभालते हैं.
- सीबीओ वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देकर बैंक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
- बैंक के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना और उनके विकास में योगदान करने की जिम्मेदारी भी सीबीओ की होती है.
SBI CBO के लिए योग्यता (Eligibility for SBI CBO)
भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है. कुछ मामलों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है, साथ ही बैंकिंग सेक्टर में 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
आयुसीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.
अन्य आवश्यकताएँ (Other Requirements)
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- कुछ पदों के लिए, उम्मीदवार के पास बैंकिंग सेक्टर में 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.
- कुछ पदों के लिए, आपको विशिष्ट विषयों में स्नातक की डिग्री किया होना जरूरी होता है.
- एसबीआई बैंक में कुछ पदों के लिए आपको कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए.
SBI CBO भर्ती प्रक्रिया (SBI CBO Recruitment Process)
एसबीआई बैंक में सीबीओ (सर्किल बेस्ड ऑफिसर) पद के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होती है- ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू.
भर्ती प्रक्रिया विस्तार से-
ऑनलाइन टेस्ट (Online Exam)
इसकी भर्ती परीक्षा में सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, बैंकिंग ज्ञान और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, इसमें बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक दोनों तरह के प्रश्न आते हैं.
स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test)
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन और डॉक्यूमेंट्स को चेक किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि उम्मीदवार इस पद के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता है.
इंटरव्यू (Interview Process)
ऑनलाइन टेस्ट और स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उनकी कम्यूनिकेशन स्किल, बैंकिंग नॉलेज और आत्मविश्वास का मूल्यांकन किया जाता है. उसके बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है.
स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की उस राज्य के स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा पास करनी होती है जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं.
अन्य महत्वपूर्ण बातें
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के बाद से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.
- सीबीओ पद के लिए आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
- बैंकिंग सेक्टर में 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- आवेदन के दौरान जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को ₹750 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होता है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलती है.
SBI CBO सैलरी और भत्ते (SBI CBO Salary and Benefits)
एसबीआई सीबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को प्रतिमाह अच्छी सैलरी के साथ साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. जैसे- महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और अन्य भत्ते. शुरुआत में इन्हें 36,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है, उसके साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. इस तरह से कुल मिलाकर इन्हें प्रतिमाह 50,000 रुपये वेतन मिलता है.
मूल वेतन (Basic Salary)
सीबीओ के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 36,000 रुपये वेतन दिया जाता है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और अन्य भत्ते को मिलाकर इनका कुल वेतन 50,000 रुपये के लगभग प्रतिमाह हो जाता है.
भत्ते और अतिरिक्त लाभ (Allowances and Additional Benefits)
- चिकित्सा भत्ता
- महंगाई भत्ता
- आवास भत्ता
- अवकाश किराया रियायत
- चिकित्सा भत्ता
- छुट्टी यात्रा रियायत
- अंशदायी पेंशन योजना
- समय-समय पर अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं
कैरियर ग्रोथ और प्रमोशन (Career Growth and Promotions)
- बैंको में मिलने वाले वेतन में समय समय पर संशोधन किया जाता है, इसके साथ ही दो या उससे ज्यादा सालों के अनुभव वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि भी दिया जाता है.
- एसबीआई सीबीओ में करियर ग्रोथ के अवसर पर मिलते हैं.
- भत्ते और कटौती के बाद इन हैंड सैलरी कम होती है.
एसबीआई बैंक में सीबीईओ के रूप में चयनित उम्मीदवारों के करियर विकास और पदोन्न्ति के लिए, चयनित अधिकारी बैंक के सामान कैडर अधिकारियों के लिए दिशा निर्देशों के अनुसार पदोन्न्ति निति द्वारा शासित होंगे. वे एसएमजीएस-IV ग्रेड में पदोन्नति या 12 साल तक कार्य करने के, जो भी बाद में हो, अंतर सर्किल स्थानांतरण/कॉर्पोरेट सेंटर पोस्टिंग/विदेशी पोस्टिंग/कॉर्पोरेट सेक्टर स्थापना पोस्टिंग के लिए योग्य नहीं होंगे.
SBI CBO के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for SBI CBO)
भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. फिर, करियर सेक्शन के अंतर्गत “सीबीओ भर्ती” लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. फिर लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
SBI CBO के लिये स्टेप बाई स्टेप आवेदन प्रक्रिया-
स्टेप-1 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएं.
स्टेप-2 करियर सेक्शन में जाएं
होमपेज पर “करियर” सेक्शन के अंतर्गत “सीबीओ भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 रजिस्ट्रेशन करें
न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप-4 लॉग इन करें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉग इन करें.
स्टेप-5 आवेदन पत्र भरें
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य सभी जानकारियां भरें.
स्टेप-6 दस्तावेज़ अपलोड करें
मांगे गए सभी दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर और अन्य प्रमाणपत्र अपलोड करें.
स्टेप-7 फीस जमा करें
अब आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
स्टेप-8 सबमिट करें
पूरे फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर लें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप-9 आवेदन का प्रिंट निकाल लें
आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
SBI CBO आवेदन की तिथि और प्रक्रिया (Application Dates and Procedure)
SBI बैंक द्वारा सीबीओ के 2600 पदों पर भर्तियां चल रही है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 तक निर्धारित है. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन पास होना जरूरी है. इंजीनियरिंग/मेडिकल इंजीनियरिंग/CA पास कर चुके उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- 9 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 मई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 मई 2025
परीक्षा तिथि- जल्द घोषित होगी
ऐडमिट कार्ड जारी- परीक्षा से 3 या 4 दिन पहले
ऑफिसियल वेबसाइट- https://sbi.co.in/
SBI CBO के लिए परीक्षा पैटर्न (SBI CBO Exam Pattern)
एसबीआई सीबीओ भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों तरह के प्रश्न होते हैं. इसमें कुल 170 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें से वस्तुनिष्ठ 120 प्रश्न होते हैं और 50 अंकों के दो प्रश्न वर्णात्मक होते हैं. वस्तुनिष्ठ पेपर के लिए 2 घंटे और वर्णनात्मक पेपर के लिए 30 मिनट का समय मिलता है.
परीक्षा पैटर्न
ऑनलाइन टेस्ट (वर्णात्मक)
पेपर का समय- 30 मिनट
प्रश्नों की संख्या- 02
कुल अंक- 50
ऑनलाइन टेस्ट (वस्तुनिष्ठ)
पेपर का समय- 2 घंटे
कुल प्रश्न- 120
प्रत्येक प्रश्न के लिए- 1 नंबर
विषय- रिजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, जनरल/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता/कानूनी मुद्दे/केवाईसी/एएमएल/प्रिवेंटिव विजिलेंस, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन से संबंधित प्रश्न
इंटरव्यू
परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी करवाया जाता है, जो कि 50 नंबर का होता है.
यह भी पढ़ें: AI-Pragya Course & Program Details: क्या है यूपी-एग्रीस और एआई प्रज्ञा कार्यक्रम और कैसे फायदा उठाएं (2025)
SBI CBO के लिए सिलेबस (SBI CBO Syllabus)
एसबीआई सीबीओ की ऑनलाइन परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) में मुख्य रूप से चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं- बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता/अर्थव्यवस्था, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर योग्यता. ऑनलाइन परीक्षा वर्णात्मक के पेपर में बैंकिंग विषयों पर आधारित एक निबंध और एक पत्र लिखना होता है
सिलेबस की जानकारी विस्तार से-
सामान्य जागरूकता
बैंकिंग जागरूकता, करंट अफेयर्स वित्तीय संस्थान और आर्थिक नीतियां आदि.
अंग्रेजी भाषा
ग्रामर, वाक्य संरचना, शब्दावली और रीडिंग कॉम्प्रिहेंसिव आदि.
कंप्यूटर योग्यता
कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, इंटरनेट और एमएस ऑफिस की जानकारी आदि.
बैंकिंग नॉलेज
बैंकिंग सेक्टर में नियामक दिशानिर्देश, वित्तीय योजनाएं बैंकिंग शब्दावली और वित्तीय उत्पाद आदि.
वर्णनात्मक पेपर में
बैंकिंग से संबंधित, निबंध और पत्र लिखना आदि.
SBI CBO के लिए करियर अवसर (Career Opportunities in SBI CBO)
एसबीआई एसबीओ का पद एक प्रतिष्ठित पद होता है, जिसे बैंकिंग सेक्टर में अच्छे वेतन, भत्तों और करियर विकास के अवसर मिलते है. सीबीओ के रूप में इन्हें उच्च पदों पर प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं.
करियर ऑप्शन (Career Option)
- एसबीआई बैंक में सीबीओ के पद पर नौकरी एक प्रतिष्ठित और आकर्षक करियर ऑप्शन है.
- सीबीओ के पद पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों को उच्च पदों के अवसर भी मिलते हैं.
- नियमित पदोन्नती के अवसर भी एसबीआई सीबीओ को मिलते हैं.
- एसबीआई विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और विकास के द्वारा अपने कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाने में मदद करता है.
प्रोफेशनल विकास (Professional Development)
- सीबीओ के रूप में कार्यरत उम्मीदवार को विभिन्न बैंकिंग कौशल और ज्ञान मिलता है.
- आपको विभिन्न बैंकिंग पेशेवर के साथ नेटवर्क स्थापित करने का मौका मिलता है.
- बैंकिंग उद्योग में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में मान्यता मिलती है.
- ग्राहकों और अन्य कर्मचारियों के साथ काम करने पर आपको अपने कौशल को विकसित करने का मौका मिलता है.
पदोन्नती और उच्च पद (Promotions and Higher Positions)
- अगर आप सीबीओ के पद पर कार्य करते हैं तो आपको आगे चलकर उच्च पदों के लिए अवसर मिलता है.
- प्रमोशन के द्वारा आप स्केल-II और इससे भी ऊंचे पदों पर कर सकते हैं.
- एसबीआई बैंक में सीबीओ के पद पर कार्य करने से आपको बैंक के विभिन्न उच्च पदों जैसे कि क्षेत्रीय प्रबंधक शाखा प्रबंधक और अन्य पदों पर काम करने का मौका भी मिल सकता है.
SBI CBO के लिए तैयारी के टिप्स (Preparation Tips for SBI CBO)
एसबीआई सीबीओ परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना है और नियमित रूप से पढ़ाई करनी है. मॉक टेस्ट करना है, जिससे आप टाइम मैनेजमेंट भी कर सकें.
एसबीआई सीबीओ परीक्षा की तैयारी के महत्वपूर्ण बिंदु
- पाठ्यक्रम को अच्छे से समझें और पढ़ें
- नियमित रूप से अध्ययन करें.
- मॉक टेस्ट करें.
- समय का प्रबंधन करें.
- कमजोर बिंदुओं पर अधिक ध्यान दें.
- परीक्षा के दौरान तनाव से बचें.
- बैंक से संबंधित प्रश्नों वो अच्छे से पढ़े और समझें.
- अंग्रेजी भाषा पर ध्यान दें.
- रिवीजन करें.
SBI CBO से जुड़ी सामान्य पूछताछ (FAQs on SBI CBO)
SBI CBO क्या होता है?
CBO (Circle Based Officer) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा भर्ती किया जाने वाला एक पद है, जो शाखा स्तर पर बैंकिंग कार्यों को देखता है.
SBI CBO और PO में क्या अंतर है?
SBI PO (Probationary Officer) अखिल भारतीय पद है, जबकि SBI CBO एक सर्कल आधारित पद होता है और प्रमोशन व ट्रांसफर संबंधित सर्कल में ही होता है.
क्या फ्रेशर उम्मीदवार CBO के लिए आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, CBO पद के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव जरूरी है.
SBI CBO पद के लिए योग्यता क्या है?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 2 वर्ष का बैंकिंग अनुभव (Officer cadre में) जरूरी है.
CBO का चयन प्रक्रिया कैसी होती है?
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते हैं।
CBO की सैलरी कितनी होती है?
CBO को प्रतिमाह लगभग ₹36,000 से ₹63,840 वेतन + अन्य भत्ते मिलते है.
SBI CBO का कार्य क्या है?
SBI CBO का कार्यशाखा प्रबंधन, ग्राहक सेवा, ऋण स्वीकृति, रिपोर्टिंग और अन्य बैंकिंग संचालन से संबंधित होता हैं.
क्या CBO के लिए ट्रांसफर संभव है?
हाँ, SBI CBO का ट्रांसफर उसी सर्कल के भीतर ही सीमित रहता है.
CBO परीक्षा साल में कितनी बार होती है?
यह SBI बैंक की आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर आयोजित की जाती है, कोई निश्चित समय नहीं होता है.
निष्कर्ष: SBI CBO क्या आपके लिए सही करियर है? (Conclusion: Is SBI CBO the Right Career for You?)
SBI CBO (Circle Based Officer) उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार करियर विकल्प है, जिनके पास पहले से बैंकिंग अनुभव है और जो एक स्थिर, सम्मानजनक और विकास-उन्मुख सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. अगर आप अपने राज्य/सर्कल में रहकर बैंकिंग क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह पद आपके लिए सही रहेगा.