UPSC की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ये परीक्षा IAS, IPS, IFS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करना जरूरी होता है. बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो यूपीएससी की परीक्षा में बैठना चाहते है इसकी तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है तो आइए आज के इस लेख में हम आपको यूपीएससी क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
UPSC क्या है? (What is UPSC)
यूपीएससी का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (संघ लोक सेवा आयोग) होता है. हर साल सिविल सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है. यूपीएससी के द्वारा सिविल सेवाओं के साथ साथ रक्षा सेवाओं के लिए भी परीक्षाएं आयोजित की जाती है और हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं.

UPSC के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी जरूरी है-
- यूपीएससी परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन पास होना जरूरी है.
- जो उम्मीदवार ग्रैजुएशन के लास्ट ईयर में है और रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
- जनरल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के पास छह अटेम्प्ट्स होते हैं. वही, ओबीसी के पास 9 और एससीएसटी जितनी बार चाहें उतनी बार ये पेपर दे सकते हैं.
- यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है.
UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाएँ (Exams Conducted by UPSC)
यूपीएससी द्वारा कई तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमें मुख्य रूप से सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय संख्यिकीय सेवा परीक्षा, राष्ट्रीय रक्षा आकादमी परीक्षा (NDA), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) और अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाती है.
यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाएं-
सिविल सेवा परीक्षा
यूपीएससी द्वारा ये परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न पदों (IAS, IPS, IFS आदि के लिए) पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
ये परीक्षा विभिन्न सरकारी इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होती है.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा
यह परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भर्ती के लिए आयोजित होती है.
भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा
यूपीएससी द्वारा ये परीक्षा भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा
यूपीएससी द्वारा ये परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहायक कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए करवाई जाती है.
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा
ये परीक्षा भारतीय नौसेना, वायुसेना और भारतीय सैन्य अकादमी पर भर्ती के लिए करवाई जाती है.
यूपीएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षा
यूपीएससी द्वारा कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है जैसे नौसेना अकादमी परीक्षा, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, संयुक्त भू वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा, स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस परीक्षा आदि.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern of UPSC CSE)
यूपीएससी की परीक्षा में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है, उसके बाद मुख्य परीक्षा और लास्ट में इंटरव्यू लिया जाता है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाता है. उसके बाद मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. तीनों स्टेप्स को पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन दिया जाता है.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू (साक्षात्कार)
प्रारंभिक परीक्षा
इस परीक्षा में दो पेपर होते है GS 1 और GS 2. पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है. दोनों पेपर के लिए 4 घंटे का समय मिलता है. जीएस 1 पेपर के लिए 100 प्रश्न और जीएस 2 पेपर के लिए 80 प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न 400 नंबर के होते हैं.
GS 1
इस पेपर में भारतीय इतिहास, भारतीय और विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति, समसामयिक मामले और पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
भारतीय इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक, राष्ट्रीय आंदोलन
भारतीय और विश्व भूगोल: भौतिक भूगोल, भारतीय भूगोल, विश्व भूगोल
भारतीय अर्थव्यवस्था: आर्थिक विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल
भारतीय राजनीति: संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे
समसामयिक घटनाएं: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
विज्ञान और प्रौद्योगिकी: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास और उनके अनुप्रयोग
पर्यावरण: पारिस्थितिकी, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन.
GS 2
इस पेपर में समझ, तार्किक तर्क, बुनियादी संख्यात्मकता, निर्णय लेने और समस्या-समाधान कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
सामान्य मानसिक योग्यता: तार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेना और समस्या समाधान
तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता: सामान्य मानसिक योग्यता
संचार कौशल: समझ, पारस्परिक कौशल
बुनियादी संख्यात्मकता: परिमाण का क्रम, संख्याएं और उनके संबंध
डेटा व्याख्या: चार्ट, ग्राफ, तालिकाएं, डेटा पर्याप्तता
मुख्य परीक्षा
इसमें टोटल 9 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है ये 3 घंटे का पेपर होता है और 300 नंबरों का होता है. जीएस और ऑप्शनल पेपर के लिए 250 निर्धारित होते हैं. टोटल 1750 नंबरों का ये पेपर होता है. इसमें अनिवार्य भारतीय भाषा इंग्लिश, निबंध, जीएस पेपर-1, जीएस पेपर-2, जीएस पेपर-3, जीएस पेपर-4 और ऑप्शनल सब्जेक्ट-I, ऑप्शनल सब्जेक्ट-II से प्रश्न आते हैं.
Read Also: MBBS Course Kaise Kare (2025)
निबंध पेपर
निबंध लेखन कौशल का मूल्यांकन
सामान्य अध्ययन पेपर (GS)
पेपर I: कला और संस्कृति, इतिहास, भूगोल, समाज
पेपर II: शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय, अंतर्राष्ट्रीय संबंध
पेपर III: प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, सुरक्षा, आपदा प्रबंधन
पेपर IV: नैतिकता, अखंडता, योग्यता
वैकल्पिक पेपर (Optional Paper)
इसमें दो वैकल्पिक पेपर होते है जिसमें से उम्मीदवार अपने स्नातक डिग्री के विषय या अन्य विषयों को चुन सकता है, जैसे कि भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, या अन्य.
लैंग्वेज पेपर (Qualifying)
एक भारतीय भाषा और एक अंग्रेजी भाषा पेपर, जो केवल क्वालिफाई करने के लिए हैं.
UPSC आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ‘वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन’ करना है उसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा. डिटेल्स भरकर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है. शुल्क का भुगतान करना है और अंत में फॉर्म सबमिट करना है.
स्टेप बाइ स्टेप आवेदन करने की प्रक्रिया
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें
- यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- “Apply Online” सेक्शन में “One Time Ragistration” पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स को भरकर पंजीकरण करें.
- अब आपको पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिल जाएगा.
आवेदन पत्र भरें
- आप वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- जरूरी डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
- परीक्षा केंद्र और भाषा पाठ्यक्रम चुनें.
शुल्क का भुगतान करें
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को जांच लें और सबमिट कर दें.
- सबमिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- अन्य दस्तावेज (जैसे- अनुभव प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि)
UPSC के अंतर्गत पद (Posts under UPSC)
यूपीएससी के अंतर्गत निम्न पद आते हैं, यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आप इन पदों पर जॉब पा सकते हैं-
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
- भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
- भारतीय विदेश सेवा (IFS)
- भारतीय वन सेवा (IFoS)
- भारतीय डाक सेवा (IPoS)
- भारतीय सूचना सेवा (IIS)
- भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
- भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
- पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS)
- पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS)
- रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
- दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS)
- दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
- इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS)
- इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS)
- इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
- इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS)
- इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES)
- इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS)
- इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस (ICFS)
- इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
- इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS)
- आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS)
UPSC की सैलरी और सुविधाएँ (Salary & Perks)
यूपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन और कई सुख सुविधाएं मिलती है. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों का वेतन और सुविधाएं पद और एक्सपीरियंस के अनुसार बदलती रहती है. शुरुआत में इन्हें 56,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है. कैबिनेट सचिव स्तर तक 2,50,000 तब वेतन पहुँच जाता है. इसके अलावा, विभिन्न भत्ते और सुविधाएं भी इन्हें मिलती है.
प्रारंभिक वेतन
यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को शुरुआत में 56,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है.
अनुभव और पदोन्नती के बाद वेतन
अधिकारियों की पदोन्नती और सेवा के वर्षों के साथ वेतन में वृद्धि होती है. कैबिनेट सचिव जैसे उच्च पदों पर अधिकारियों का वेतन 2,50,000 रुपये तक प्रतिमाह हो जाता है.
अन्य भत्ते और लाभ
अधिकारियों को सरकारी आवास, महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, यात्रा भत्ता, मुफ्त या रियायती बिल और अन्य सुविधाएं भी दी जाती है. जैसे कि- पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य वित्तीय लाभ.
UPSC की तैयारी कैसे करें? (Preparation Strategy)
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण इसका सिलेबस होता है, बेसिक टॉपिक्स क्लियर होने के बाद ही उम्मीदवार योजनाएं बना सकते हैं. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा और मेंस परीक्षा की तैयारी में काफी अंतर होता है, क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं और मेंस परीक्षा में 9 पेपर होते हैं. हर पेपर में कई सारे सब्जेक्ट्स पढ़ने पड़ते हैं और उन सब्जेक्ट्स के हिसाब से अच्छे से तैयारी करनी होती है तभी आप यूपीएससी परीक्षा को पास कर पाएंगे.
भारत में UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसके लिए अक्सर छात्रों को कोचिंग करना पड़ता है, क्योंकि कोचिंग में हर चीज़ को अच्छे से और आसानी से समझाया जाता है. जिससे छात्रों को लगता है कि वे आसानी से परीक्षा पास कर लेंगे, लेकिन परीक्षा पास करने के लिए आपको आपको जरूरी टिप्स अपनाने चाहिए.
- सिलेबस को अच्छे से समझें.
- टाइम मैनेजमेंट किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत जरूरी होता है.
- यूपीएससी परीक्षा में करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है क्योंकि इसमें जनरल नॉलेज के 3 से 4 पेपर होते हैं.
- न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालें क्योंकि इससे आपके इंटरव्यू की तैयारी और बेहतर हो सकेगी.
- मॉक टेस्ट करें और मॉक टेस्ट करे और टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें, निर्धारित समय में मॉक टेस्ट करने से आपकी स्पीड और ऐक्युरेसी बढ़ती है.
- एनसीईआरटी बुक्स को पढ़ें.
- यूपीएससी की परीक्षा में कुछ सब्जेक्ट्स ऐसे होते हैं जिसमें आपको काफी ज्यादा लिखना पड़ता है इसलिए पढ़ाई करते समय नोट्स अवश्य बनाएं.
- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए 1 से 2 साल काफी होता है लेकिन एग्जाम से कुछ दिन पहले आपका रिवीजन करना जरूरी होता है जिससे आप भूले हुए टॉपिक्स को पुनः याद कर पाते हैं इससे आपकी तैयारी और बेहतर होती है.
- प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज की समझ और लगातार अभ्यास से यूपीएससी परीक्षा पास करने में आसानी होती है.
FAQs: UPSC से जुड़े सामान्य प्रश्न
UPSC का सिलेबस कहाँ से पाएं?
UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से सिलेबस, नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां ली जा सकती है.
UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए?
भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय भूगोल, भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति इत्यादि.
IAS परीक्षा में कितने चरण होते हैं?
IAS परीक्षा में तीन चरण होते हैं-
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू
एक उम्मीदवार कितनी बार UPSC परीक्षा में बैठ सकता है?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार: 6 बार
ओबीसी उम्मीदवार: 9 बार
एससी/एसटी उम्मीदवार: असीमित बार अधिकतम (आयु सीमा तक).
क्या यूपीएससी परीक्षा हिंदी माध्यम से दी जा सकती है?
हाँ, यूपीएससी परीक्षा हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में होती है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में भी हिंदी माध्यम का ऑप्शन होता है.
क्या यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूरी है?
परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है. कई उम्मीदवारों ने स्व-अध्ययन से भी परीक्षा पास किए संसाधनों की सही योजना और मार्गदर्शन जरूरी होता है.
UPSC फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है?
यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट (https://upsc.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाता है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि और प्रक्रिया दी जाती है.
निष्कर्ष: UPSC आपके लिए सही क्यों है?
यूपीएससी आपके लिए सही है या नहीं, ये आपकी रूचियों, क्षमताओं और लक्ष्यों पर निर्भर करता है. यूपीएससी एक कठिन परीक्षा होती है और इस परीक्षा की तैयारी एक लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा है. जो आपको आत्म सुधार और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रोत्साहित करती है. साथ ही साथ नौकरी की सुरक्षा, सम्मान और समाज में बदलाव लाने का अवसर भी देती है.