Van Vibhag Me Kitne Pad Hote Hai:  वन विभाग क्या है? पदों की सूची और उनका कार्य (2025)

By: ujalaresult

On: Tuesday, May 27, 2025 9:01 AM

Van Vibhag Me Kitne Prakar Ke Pad Hote Hain
Google News
Follow Us

Van Vibhag Me Kitne Pad Hote Hai: वन विभाग में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं और इन पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी की जाती है. आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट्स वन विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें वन विभाग के पदों से संबंधित सभी जानकारियां होनी जरूरी है,

तो आइए आज के इस (Van Vibhag Me Kitne Pad Hote Hai) आर्टिकल में हम आपको वन विभाग में कितने पद होते हैं इससे संबंधित सभी जानकारी देंगे तो अगर आप भी वन विभाग के पदों से संबंधित पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस Van Vibhag Me Kitne Pad Hote Hai आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Table of Contents

वन विभाग में कितने प्रकार के पद होते हैं? (Van Vibhag Me Kitne Prakar Ke Pad Hote Hain?)

Van Vibhag Me Kitne Prakar Ke Pad Hote Hain
Van Vibhag Me Kitne Prakar Ke Pad Hote Hain

वन विभाग में बहुत सारे अलग-अलग पद होते हैं और इन पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी की जाती है इन पदों पर आवेदन के लिए अलग अलग योग्यताओं की जरूरत होती है.

वन विभाग में कुल 10 पद होते हैं- (Van Vibhag Me Kitne Prakar Ke Pad Hote Hain)

  • प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Principal Chief Conservatory of Forest)
  • अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Additional Principal Chief Conservatory of Forest)
  • मुख्य वनसंरक्षक (Chief Conservator of Forest)
  • वन संरक्षक (Conservator of Forest)
  • उप वन संरक्षक या प्रभागीय वन अधिकारी (Deputy Conservator of Forest OR Divisional Forest Officer)
  • सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest)
  • रेंज वन संरक्षक (Range Forest Officer)
  • वनपाल या उप रेंज वन अधिकारी (Forester / Deputy Range Forest Officer)
  • वनरक्षक (Forest Guard)
  • जंगल पर नजर रखने वाला (Forest Watcher)

वन विभाग कौन-कौन से पद होते हैं और इन पदों पर कितनी सैलरी मिलती है?

वन विभाग में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी मिलती हैं और सभी पदों पर काम भी अलग अलग करना होता है-

फॉरेस्ट वॉचर

ये वन विभाग का सबसे निचला पद होता है आमतौर पर स्थानीय समुदाय के सदस्य ता अन्य व्यक्ति होते हैं जिन्हें जंगल पर नजर रखने या अवैध कटाई अवैध शिकार जैसे संदिग्ध गतिविधियों और घटनाओं की रिपोर्ट के लिए नियुक्ति किया जाता है जिसे व्यक्ति को इस पद पर नियुक्ति किया जाता है, उसे जंगल में किसी भी प्रकार का कोई खतरा दिखने पर अधिकारियों को सूचित करना होता है, इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को ₹18,600 के लगभग सैलरी के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलती है.

फॉरेस्ट गार्ड

फॉरेस्ट गार्ड यानी वन रक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसे जंगलों की अवैध कटाई शिकार, आग, जंगलों की निगरानी करना जैसे विभिन्न काम करना होता है. जंगलों में गश्त करने अवैध गतिविधियों के संकेतों की निगरानी करने और वन कानूनों को लागू करने के लिए कार्रवाई करने के लिए भी वन रक्षक की जिम्मेदार होता है इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह ₹20,200 के लगभग सैलरी मिलती है.

फॉरेस्ट / डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर

डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर को वनपाल के नाम से भी जाना जाता है ये प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और संरक्षण के लिए जिम्मेदार होते हैं जंगलों की आग की रोक और नियंत्रित करने की गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी फॉरेस्टर की होती है इन्हें ₹12,500 से ₹24,000 के लगभग प्रतिमाह मिलते हैं.

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर वन संरक्षण के लिए जिम्मेदार होते हैं रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका प्रशासनिक क्षेत्र में तहसीलदार या सर्कल अधिकारियों के बराबर होती है उनके पास तीन सितारों के साथ पुलिस उपाधीक्षक का पद भी होता है लेकिन उस पर कोई धारियाँ नहीं होती है भारत के किसी राज्य कैन शासित प्रदेश के फॉरेस्ट रेंज के वन पर्यावरण और वन्य जीव संबंधी मुद्दों के लिए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर जिम्मेदार होते हैं इन्हें प्रतिमाह ₹45,000 से ₹50,000 के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलती है.

असिस्टेंट कन्जर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट वन सेवा में द्वितीय श्रेणी का अधिकारी होता है जो वन प्रबंधन और संरक्षण के लिए जिम्मेदार होता है इनका मुख्य काम रेंज वन अधिकारियों के काम की देखरेख करना और ये सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं कि वन प्रबंधन प्रथाएँ स्थायी वानिकी सिद्धांतों के साथ जुड़ी हुई है कि नहीं, इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह ₹56,100 के लगभग सैलरी मिलती है.

डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

उप वनसंरक्षक या प्रभागीय वन अधिकारी यानी की डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ पुलिस राज्य वन सेवा में प्रथम श्रेणी का अधिकारी होता है जो यूनिट के समग्र प्रशासन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है ये विभिन्न वन संबंधित गतिविधियों की देखरेख करना नीतियों को लागू करना और प्रभाग के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करता है इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिमाह लगभग ₹67,700 से ₹1,18,500 सैलरी मिलती है.

कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

वन संरक्षक यानी की कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट एक वरीष्ठ स्तर का अधिकारी होता है जो कि वन प्रबंधन और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है इनका काम पूरे वानिकी विभाग को नेतृत्व और दिशा प्रदान करता है. वे अपने अधिकार क्षेत्र वनों वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण के पूरे प्रशासन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को प्रति माह ₹1,50,000 के लगभग सैलरी मिलती है.

चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

मुख्य वन संरक्षक यानी की चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट कार्य संरक्षण और प्रबंधन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नेतृत्व और उन्होंने दिशा प्रदान करना होता है. ये नीति-निर्माताओं सरकारी अधिकारियों और अन्य हिताधिकारियों के साथ मिलकर अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करते है इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को प्रतिमाह ₹1,75,000 के लगभग सैलरी मिलती है.

एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक यानी की एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट उसका पद एक महत्वपूर्ण पद होता है यह एक अनुभवी और विशिष्ट स्तर का अधिकारी होता है इनका काम रणनीतिक वन प्रबंधन नीतियों को तैयार करना और लागू करना, वन संरक्षकों की देखरेख करना, वन संरक्षण मामलों पर सलाह देना होता है इन्हें प्रतिमाह ₹2,00,000 के आसपास सैलरी मिलती है.

प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

प्रधान मुख्य वन संरक्षक यानी की प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट ये वन विभाग का सबसे बड़ा पद होता है इनका काम राज्यभर में वनों के समग्र प्रबंधन संरक्षण और सुरक्षा की देखरेख करना होता है इसके साथ ही ये पीसीसीएफ राज्य की वानिकी नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि स्थायी वन प्रबंधन प्रैक्टिस को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा हो इसके अलावा आपको बता दें की प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने ₹2,25,000 के लगभग सैलरी मिलती है.

वन विभाग में पदों की श्रेणी: Group A, B, C & D (Classification of Posts – Group Wise)

वन विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D में बांटा गया है. ग्रुप A में उच्च प्रशासनिक अधिकारी शामिल होते हैं, जैसे- प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्य वन संरक्षक और वन संरक्षक. वहीं ग्रुप B में सहायक वन संरक्षक और वन संरक्षक शामिल होते हैं. गुप C में वन रक्षक चौकीदार और वनपाल जैसे पदों को शामिल किया जाता है. वहीं ग्रुप D में सपोर्ट स्टाफ शामिल होते हैं जैसे- ड्राइवर.

पूरी जानकारी विस्तार से-

ग्रुप A: इस ग्रुप मेंउच्च स्तर के अधिकारी होते हैं जो नीति निर्माण और विभाग के कार्यों को निर्देशित करते हैं.

ग्रुप B: इस ग्रुप में सहायक स्तर के अधिकारी होते हैं जो फील्ड में काम करते हैं और उच्च अधिकारियों की मदद करते हैं.

ग्रुप C: इस ग्रुप मेंवन विभाग के फील्ड स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल होते हैं जो वन संरक्षण, निगरानी और प्रबंधन के काम देखते हैं.

ग्रुप D: इस ग्रुप मेंआमतौर पर सपोर्ट स्टाफ जैसे ड्राइवर और अन्य कर्मचारी शामिल होते हैं जो विभाग की मदद करते हैं.

Read Also: Van Vibhag Me Naukri Kaise Paye (2025): योग्यता, चयन प्रक्रिया और कार्य

वन विभाग में प्रमोशन और करियर ग्रोथ के अवसर (Promotion and Career Growth in Van Vibhag)

वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं. साथ ही विभिन्न तरह के करियर ग्रोथ के भी अवसर है. आप वन रक्षक से लेकर वन संरक्षक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक तक के पदों पा सकते हैं, इसके साथ ही भारतीय वन सेवा में भी प्रमोशन के अवसर मिलते हैं.

प्रमोशन के अवसर

कार्य और अनुभव

वन विभाग में कार्यरत उम्मीदवारों को उनके काम और अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिल सकता है.

सेवा अवधि

आम तौर पर प्रमोशन के लिए कुछ सालों की सेवा अवधि की जरूरत होती है.

विभागीय परीक्षा

कुछ पदों पर प्रमोशन के लिए उम्मीदवार को विभागीय परीक्षा पास करनी होती है.

करियर ग्रोथ के अवसर

विभिन्न क्षेत्रों में काम का मौका

वन विभाग में आपने वन्यजीव संरक्षण, प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे- विभिन्न काम करने का अवसर पा सकते हैं.

उच्च पद पर प्रमोशन

आप वन रक्षक से लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर प्रमोशन पा सकते हैं.

अनुभव

वन विभाग में काम करके आग पर्यावरण संरक्षण, वन प्रबंधन वन्यजीव संरक्षण के बारे में अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.

नई तकनीक

वन विभाग ने काम करने वाले कर्मचारियों को नई नई तकनीक और उपकरणों को उपयोग का मौका मिलता है, जिससे वे अपनी नौकरी को और बेहतर बना सकते हैं.

FAQs: वन विभाग से जुड़े सामान्य प्रश्न

वन विभाग क्या होता है?

वन विभाग एक सरकारी संस्था होती है जो वनों का संरक्षण, वृक्षारोपण, वन्य जीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए काम करता है.

वन विभाग में कौन-कौन से पद होते हैं?

प्रमुख पद हैं- वन रक्षक, वन दरोगा / फॉरेस्ट रेंजर, वनपाल, वन अधिकारी, IFS अधिकारी

वन विभाग में नौकरी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

यह पद के अनुसार अलग-अलग होती है-
Forest Guard – 10वीं या 12वीं पास
Forester – 12वीं + वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान या विज्ञान विषय
IFS – स्नातक (किसी भी विषय में), UPSC परीक्षा द्वारा चयन

वन विभाग की प्रमुख जिम्मेदारियाँ क्या हैं?

वन विभाग की प्रमुख जिम्मेदारियाँ अवैध कटाई व शिकार को रोकना, जंगलों का संरक्षण और विकास, वन्यजीवों का संरक्षण, पर्यावरण शिक्षा और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना  होती है.

क्या वन विभाग में महिलाओं के लिए अवसर होते हैं?

हाँ, वन विभाग में महिलाएँ सभी पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं और उन्हें समान अवसर दिए जाते हैं.

क्या वन विभाग में प्रमोशन के अवसर होते हैं?

हाँ, विभागीय परीक्षा, वरिष्ठता और प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन मिलता है.

वन विभाग की परीक्षा कौन-कौन सी एजेंसियाँ आयोजित करती हैं?

राज्य लोक सेवा आयोग (जैसे- RPSC, UPPSC)
SSC / वन विभाग की सीधी भर्ती बोर्ड्स
UPSC (IFS के लिए)

क्या वन विभाग में फील्ड वर्क करना पड़ता है?

हाँ, अधिकतर पदों में फील्ड वर्क शामिल होता है जैसे- जंगलों में गश्त, संरक्षण, निरीक्षण आदि.

वन विभाग में काम करने के क्या फायदे हैं?

वन विभाग में काम करने के निम्नलिखित फायदे हैं-
प्रकृति से जुड़ाव
सरकारी नौकरी की सुरक्षा
सामाजिक प्रतिष्ठा
स्वास्थ्य और आवासीय लाभ

वन विभाग से कैसे संपर्क करें या शिकायत दर्ज करें?

आप अपने राज्य के वन विभाग की वेबसाइट पर जाकर संपर्क नंबर, ईमेल और वन हेल्पलाइन (जैसे- 1926) का उपयोग कर सकते हैं.

निष्कर्ष: कौन-सा पद आपके लिए उपयुक्त है? (Conclusion: Best Fit Post for Your Qualification)

अगर आप प्रकृति और वन्य जीवों से प्रेम करते हैं और फील्ड वर्क करना पसंद करते हैं, तो वन विभाग में नौकरी करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय होना ज़रूरी है. वन विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतर वेतन और सुविधाएं दी जाती है, तो अगर आप अपनी प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो आप वन विभाग में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ये आपके करियर के लिए एक बेहतर ऑप्शन रहेगा.

ujalaresult

Ujalaresult.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। यह एक एजुकेशन वेबसाइट है। जिस पर शिक्षा संबंधी प्रत्येक लेटेस्ट न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इस वेबसाइट (पोर्टल) पर आपको नौकरी, शिक्षा और योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। जैसे वर्तमान में चल रही भर्तियां, आने वाली भर्तियां, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, उत्तर कुंजी, रिजल्ट, अध्ययन सामग्री इत्यादि। यह वेबसाइट हमारी टीम द्वारा मैनेज की जा रही है आप सभी खबरें समय पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल या टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
For Feedback - contactdkweb@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment