आज के समय में बहुत सारे उम्मीदवार वन विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वन विभाग से संबंधित जानकारी नहीं होती है. वन विभाग में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं, जैसे कि- वन रक्षक, वन अधिकारी और विभिन्न विशेषज्ञता वाले पद और सभी पदों के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन अलग-अलग निर्धारित होता है.
आईए आज के इस आर्टिकल में हम आपको वन विभाग क्या होता है? इसमें कौन कौन से पद होते हैं? योग्यता क्या होनी चाहिए? वन विभाग में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए? और इसमें कितनी सैलरी मिलती है इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे.
Van Vibhag Kya Hota Hai?
अगर आप भी वन विभाग में नौकरी पाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. आज के समय बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वे वन विभाग में नौकरी पाए और जंगलों की रक्षा करें, उनकी देखभाल करें, वन विभाग में बहुत से अलग-अलग पद होते हैं और पद के अनुसार अलग अलग योग्यता निर्धारित होते हैं. इसमें सबसे बड़ा पद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) का होता है.

वन विभाग में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को जंगलों की रक्षा करना होता है और साथ ही जो लोग चोरी छिपे जंगलों से पेड़ काट कर उनकी तस्करी करते हैं, उन्हें रोकने के लिए स्पेस कार्य करना होता है. इसके अलावा शिकार करने वाले लोगों को पकड़ना और उन्हें ध्यान देने का कार्य भी वन अधिकारियों का होता है. वन विभाग में चलाए जाने वाले सभी प्रकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू करना और जंगलों में पेड़ पौधों की रक्षा करना, अगर पेड़ सूख जाए तो उनके स्थान पर नए पेड़ लगाना. जैसे सभी कार्य करने होते है.
Van Vibhag Me Naukri Ke Pramukh Pad (Post List)
वन विभाग में कुल 10 पद होते हैं जो कुछ इस प्रकार है-
- प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Principal Chief Conservatory of Forest)
- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक Additional Principal Chief Conservatory of Forest)
- मुख्य वनसंरक्षक (Chief Conservator of Forest)
- वन संरक्षक (Conservator of Forest)
- उप वन संरक्षक या प्रभागीय वन अधिकारी (Deputy Conservator of Forest OR Divisional Forest Officer)
- सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest)
- रेंज वन संरक्षक (Range Forest Officer)
- वनपाल या उप रेंज वन अधिकारी (Forester / Deputy Range Forest Officer)
- वनरक्षक (Forest Guard)
- जंगल पर नजर रखने वाला (Forest Watcher).
Van Vibhag Me Naukri Ke Liye Yogayta (Eligibility Criteria)
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग होती है. वनरक्षक के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि वन दरोगा के लिए रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान या वनस्पति विज्ञान में ग्रैजुएशन की डिग्री किया होना जरूरी है. इसके लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है.
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Van Vibhag Me Naukri Ke Liye Chayan Prakriya (Selection Process)
वन विभाग में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता है-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करना होता है. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. ये एक लिखित परीक्षा होती है, जिसमें GS के दो पेपर करवाये जाते हैं.
मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाता है. ये सब्जेक्ट लिखित परीक्षा होती है, जिसमें टोटल नौ पेपर होते हैं. ये परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से कठिन होती है.
साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण के लिए यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह प्रकार का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है, जिसमें उम्मीदवार से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और उनकी मानसिक और तार्किक शक्ति का परीक्षण होता है और इसी के आधार पर उम्मीदवारों को नंबर दिए जाते हैं.
इन तीनों चरणों के पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होती है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन वन विभाग में किया जाता है. जो उम्मीदवार इस मेरिट लिस्ट में शामिल होते हैं उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर पद दिया जाता है और ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
Van Vibhag Me Kya Karya Hota Hai? (Job Roles & Responsibilities)
वन विभाग में पद के अनुसार अलग-अलग कार्य करने होते है, जिसमें मुख्य कार्य वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा करना होता है. इसमें तस्करी अवैध शिकार आग से वनों की रक्षा करना आदि शामिल होते हैं. इसके साथ ही वृक्ष के सूख जाने पर उसके स्थान पर नए पर लगाना, वन क्षेत्र को बढ़ाना, वन नीतियों को लागू करना और वन संसाधनों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होता है.
वन विभाग में कार्यरत उम्मीदवारों की जिम्मेदारी पद के अनुसार अलग-अलग होती है. जैसे- फॉरेस्ट गार्ड की जिम्मेदारी वनों की सुरक्षा और संरक्षण करना होता है. इसके अलावा फॉरेस्ट वन प्रबंधन योजनाओं को विकसित करने और लागू करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. वन विभाग के उच्च अधिकारी वन नीतियों को लागू करने और वन संसाधनों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं. इस तरह से सभी पदों पर अलग-अलग कार्यरत उम्मीदवारों की जिम्मेदारियां होती हैं.
वन विभाग के प्रमुख कार्य
- वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा करना
- वृक्षारोपण
- वन संसाधनों का प्रबंधन
- वन क्षेत्र का निरीक्षण करना
- वन नीतियों को लागू करना
- वन्य जीवों की देखभाल
- वनों का आग से बचाव
- वन प्रबंधन योजनाओं को लागू करना
Van Vibhag Me Salary, Perks Aur Career Growth
वन विभाग में पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है-
- फॉरेस्ट वाचर- 18,600 रुपए
- फॉरेस्ट गार्ड- 20,200 रुपए
- फॉरेस्ट डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर- 12,500 से 24,000 रुपए
- रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर- 45,000 से 50,000 रुपए
- असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट- 56,100 रुपए
- डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट- 67,700 से 1,18,500 रुपए
- कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट- 1,50,000 रुपये
- चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट- 1,75,000 रुपए
- एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट- 2,00,000 रुपए
- प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट- 2,25,000 रुपए
Van Vibhag Bharti 2025: Latest Update Aur Important Dates
वन विभाग भर्ती 2025 के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पद के लिये विभिन्न राज्यों में कुल 41,406 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें 10वीं, 12वीं और ग्रैजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषय में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है.
वन विभाग भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन के लिए इच्छुक हैं, वे वन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
वन विभाग भर्ती 2025: योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है.
- पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषय पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी.
- UPSSSC PET योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
- महिलाओं और पुरुषों के न्यूनतम ऊँचाई और छाती माप के मानदंड भी अलग अलग होंगे. जिसकी डिटेल्स जल्द ही जारी की जाएगी.
- उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है.
वन विभाग भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज फोटो
वन विभाग भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया
वन विभाग भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
Written Exam (लिखित परीक्षा)
यह परीक्षा ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सामान्य ज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, गणित और रीज़निंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
Physical Test (फिजिकल टेस्ट)
इसमें दौड़, लंबी कूद ऊंची कूद जैसे शारीरिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा. जिसमें चयनित उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा.
Document Verification (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)
उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य सभी दस्तावेज लेकर जाने हैं.
Medical Test (मेडिकल टेस्ट)
तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमे मेडिकल परीक्षण होता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शारीरिक रूप से इस पद के लिए उपयुक्त है.
Van Vibhag Bharti 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
अगर आप वन विभाग भर्ती 2025 के अंतर्गत निकली फॉरेस्ट गार्ड की वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है-
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- वहाँ पर आपको “वन विभाग भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करना है.
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा, जहाँ पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना है.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां आपको भरनी है.
- सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना है.
- अगर फीस मांगी गई है तो जमा करना है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आप एप्लिकेशन फॉर्म को सेव कर देना है.
- आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं.
Van Vibhag Bharti 2025: Latest Update And Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- जल्द ही घोषित की जाएगी
- आवेदन की अंतिम तिथि- जल्द घोषित होगी
- परीक्षा की तारीख- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्धारित होगी
- ऑफिसियल वेबसाइट- Click Here
- अप्लाई ऑनलाइन- Click Here
Van Vibhag Me Naukri Kaise Paye – Step-by-Step Guide
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करनी होगी. उसके बाद आपको राज्य केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले वन विभाग की परीक्षाओं के लिए तैयारी करनी पड़ेगी. जैसे कि भारतीय वन सेवा परीक्षा या राज्यस्तरीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा इन परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही पद के लिए नियुक्ति मिलती है.
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रक्रिया
अपनी पढ़ाई पूरी करें
वन्य जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान वन प्रबंधन या संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करें.
परीक्षा की तैयारी करें
उम्मीदवारों को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले वन विभाग की परीक्षाओं के लिए तैयारी करना है जैसे कि भारतीय वन सेवा परीक्षा या राज्यस्तरीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा.
भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो
वन विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन को पढ़ें और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें.
लिखित परीक्षा में शामिल हों
वन विभाग द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा पास करें.
फिजिकल टेस्ट पास करें
वन विभाग में कई पदों की इसके लिए फिजिकल टेस्ट भी आयोजित होता है. जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद इत्यादि शामिल किए जाते हैं.
अंतिम चरण
लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी.
नियुक्ति
नौकरी मिलने के बाद, आपको वन विभाग में एक पद पर नियुक्त किया जाएगा.
Conclusion: Kya Aapko Van Vibhag Me Career Banana Chahiye?
अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप वन विभाग में नौकरी वो करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वन विभाग में अलग-अलग प्रकार की नौकरियां होती है जैसे कि वन रक्षक, वनपाल और वन अधिकारी. इसके अलावा अन्य भी पद होते हैं आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वन विभाग में नौकरी करके आप जैव विविधता की रक्षा करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा और संसाधनों को सुरक्षित करने में एक अभिन्न भूमिका निभा सकते हैं.
FAQs
वन विभाग क्या है?
वन विभाग एक सरकारी संस्था है जो वनों की रक्षा, प्रबंधन और विकास को सुनिश्चित करती है और इसका मुख्य उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता बनाए रखना और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना होता है.
वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया था?
वन संरक्षण अधिनियम सन् 1980 में लागू किया गया था.
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा क्या है?
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा आमतौर पर 18 साल से 37 साल के बीच में होती है.
वन विभाग में नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया होती है?
वन विभाग में नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है, इसके साथ ही कुछ पदों के लिए मेडिकल टेस्ट भी करवाया जाता है.
वन विभाग में भर्ती के लिए आवेदन कहाँ से करें?
वन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करें?
UPSSSC PET वन विभाग में भर्ती के लिए अनिवार्य है?
हाँ, वन विभाग में कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को UPSSSC PET परीक्षा पास होना जरूरी है.
राष्ट्रीय वन नीति पहली बार कब बनाई गई थी?
भारत की पहली राष्ट्रीय वन नीति सन् 1952 में बनाई गई थी, इसके बाद सन् 1988 में इसमें कुछ बदलाव किये गये.